3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की 3G क्या है और 3G Spectrum क्या होता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको 3G से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: 3G Services के फायदे, 3G में 4G कैसे चलाए, 3G में Youtube कैसे चलाए, 3G का Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article 3G क्या है पढ़ने से…
3G Kya Hai
3G Network Technology की 3rd Generation है. 2G Mobile Network के Drawbacks को दूर करने के लिए Mobile Network की नई Technology और नए Features को Mobile Phone में जोड़ा गया है. इस Generation का मुख्य उदेश्य Data Transfer Speed को बढ़ाना और Secure करना था.
3G Network के आने से ही Mobile की नई Generation Smart Phone को बढ़ावा मिला था. इसके साथ ही Mobile Application की भी शुरुआत हुई थी.
3rd Generation में Voice Call, Text Message, Video Call, Mobile Television और Video Conferencing को Phone में शामिल किया गया था. 3G में Downloading Speed 21 Mbps और Uploading Speed 2.57 Mbps होती है.
3G Kya Hota Hai
Mobile Network की Third Generation को 3G Network कहते हैं. Third Generation में Data Transmission की Speed 144 Kbps से 2 Mbps तक होती थी. इस Generation ने Internet Speed और Multimedia Communication को बढ़ावा दिया.
3G में Voice और Video Call, Internet, File Transfer, Online Television देखने की सुविधा दी जाती है. 3G Technology के दो मुख्य Track थे जो Cdma पर आधारित थी. यह Track Universal Mobile Telecommunication System और CDMA 2000 था. 3G Network दौरान ही Keypad फ़ोन के साथ Smart Phone भी आने शुरू हो गए थे.
3G Network Data Transfer करने के लिए Radio Frequency Use करता है. Internet Speed की मदद से Mobile में Video, Movie, Television, Text, MMS और Video Conferencing भी कर सकते हैं.
3G Spectrum Kya Hai
3G Spectrum एक Network है. हर के Network की Frequency अलग- अलग होती है. कुछ Mobile Network जैसे- Airtel, VI, BSNL, Jio इत्यदि Network की Frequency अलग-अलग होती है.
3G Spectrum की Frequency Range 850 से 1900 Mega Hz तक होती है. इस Network की Bandwidth 450mhz से 2 Ghz तक होती है. यह Data Transfer के लिए Ip Connectivity का इस्तेमाल करता है जो Data को Packet Form में Transfer करता है.
यह Electromagnetic Radio Waves की मदद से Data को एक स्थान से दुसरे स्थान Transmit करता है. इसकी Speed 2G Network से कही ज्यादा होती हैं. 3G Spectrum में Internet की Transfer Speed 21 Mbps तक होती हैं.
हर एक Network की अपनी Radio Frequency होती है जो Data Transfer Rate और Speed को Define करती हैं. 3G का Communication Spectrum की Frequency 2G Network से बेहतर है.
3G Service Ke Fayde
3G Service के फायदे इस प्रकार हैं:
- यह 2G Network के Comparison High Data Speed Provide करता है.
- यह एक Reliable Network Service है.
- 3G Network Data Security की सुविधा प्रदान करता है.
- यह Battery Power कम Consume करता है.
- 3G का Multimedia Communication 2G Network से बेहतर है.
- यह Voice Call, Text Message, Video Call, Mobile Television, Video Conferencing इत्यदि की सुविधा देता है.
- इसमें Data Transfer की Speed 2G Network से Fast होती है.
- Data को Packet Form में Transfer करता है जो data की speed को बढाता है.
- यह Digital System Based Technology है जो बेहतर Voice Call की सुविधा देता है.
3G Me 4G Kaise Chalaye
3G में 4G Sim चलाने के लिए कुछ Steps इस प्रकार से हैं:
- अपने Phone में Jio 4G Sim को Insert कर दें.
- 3G फ़ोन में Play Store से Xorware 2G/3G/4G Switcher और Xorware 2G/3G/4G Interface Pro App Download करें.
- दोनों App को Phone में Download करना जरुरी है.
- इसके बाद Xorware 2G/3G/4G Interface Pro App को Open करें.
- इस App में आपको 2G Network और 3G Network Mode मिलेगा.
- दोनों Network Mode में 4G LTE Mode Select कर दें.
- अपने फ़ोन को Reset करें.
- इसके बाद 10 से 15 Mint लगभग Phone में 4G Network आ जाएगा.
3G Mobile Mein Youtube Kaise Chalayen
3G Mobile में You Tube चलाने के लिए कुछ Steps इस प्रकार हैं-
- अपने 3G Mobile के Data को On करें.
- Mobile में दिए गए Play Store को Open करें.
- Play Store से You Tube App Download करें.
- Download होने के बाद इसे Install कर लें.
- Install होने के बाद इसे Open करें.
- Open होते ही यह चालू हो जाएगा.
- आप You Tube के Search Box में Song लिखकर Search करें.
- Search होते ही Song की Video आ जाएगी.
- आप You Tube Video देख सकते हैं.
3G Kya Hai – FAQs
भारत में 3G Network 11 December साल 2008 में Launch किया गया था.
Usa में 3G Network 2001 में Launch हुआ था.
3G या 2G फ़ोन में 4G SIM Card का Use किया जा सकता है लेकिन यह निर्भर करता है की Phone में दिए Sim Slot में वह Adjustable है या नही. अगर वह 3G Phone में वह उपयोग करने के लिए है तो आप 4G SIM चला सकते हैं.
3G Network Technology की सबसे पहले शुरुआत जापान में 1998 में हुई थी जिसका Standardization ITU-International Telecommunication Union द्वारा किया गया था.
3G का Full Form 3rd Generation होता है.
3G में Mobile Recharge कीमत 109 रु से 549 रु तक होती है. इसमें अलग-अलग Plans है जो Monthly Data और बाकि Services Provide करते हैं.
3G की Maximum Downloading Speed 21 Mbps है जबकि 3G की Data Uploading Speed 5.7 Mbps होती है.
3G Sim में 4G Sim नही चला सकते है. 4G Network 3G Handsets में Support नही करते है.
3G की Bandwidth 450 Mhz से 2 Ghz तक होती है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट 3G Kya Hai और 3G Spectrum Kya Hota Hai, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)