Airtel Xstream क्या है, Recharge कैसे करे, Connection कैसे ले

Airtel Xstream Kya Hai, Recharge Kaise Kare, Connection Kaise Le

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Airtel Xstream क्या है और Airtel Xstream Recharge कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Airtel Xstream से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Airtel Xstream का Connection कैसे ले, Airtel Xstream के फायदे, Airtel Xstream कब Launch हुआ था इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Airtel Xstream क्या है पढ़ने से…

Airtel Xstream Kya Hai

यह एक Broadband Service है. यह Fiber to Home Broadband Service की सुविधा प्रदान करता है. Airtel Xstream घर, दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले Wi-Fi Connection की तरह ही होता है.

Airtel Xstream की Data Transfer Speed Wifi Connection से ज्यादा होती है. Optical Fiber की मदद से यह कम से कम 40 Mb per Second से 1 Gb per Second तक ही High Internet Speed देता है.

यह अपने उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग Recharge Plan की सुविधा प्रदान करता है. Xstream Fiber का सबसे छोटा Recharge Plan 499 प्रतिमाह का है. इस Plan को Basic Plan के नाम से जानते हैं.

बड़े मेट्रो City में Airtel Xstrem Fiber के कुल 8 Recharge Plan उपलब्ध हैं. Airtel Xstrem साल 2019 में सिर्फ 11 शेहरों में लाया गया था. अभी तक Airtel Xstream का Broadband देश के लगभग 847 शेहरों में उपलब्ध है.

Airtel Xstream Fiber Recharge Kaise Kare

Aritel Xstream Fiber में Recharge इस प्रकार कर सकते हैं:

  • अपने Smart फ़ोन को on करें.
  • फ़ोन में यदि Airtel Thanks App उपलब्ध हो तो उसे on करें.
  • यदि Airtel Thanks App न हो तो इसे Downlaod कर लें.
  • अपने फ़ोन के Play Store App को Open करें.
  • Play Store से Airtel Thanks App Download करें.
  • Download करने के बाद इस App को Open करें.
  • याद रखें आप Airtel Xstream को जिस फ़ोन नंबर के साथ खरीदा था.
  • उस नंबर का इस्तेमाल करके Airtel Thanks App में Login करें.
  • Login करने के बाद Airtel Thanks App Open हो जाता है.
  • इस App में Broadband Connection को Recharge करने के कई सारे Options उपलब्ध होते हैं.
  • दिए गए Recharge Option में किसी एक को Select कर लें.
  • इसके बाद आपको उस Recharge का Confirmation करना होता है.
  • इसके बाद आपके सामने Online Payment Gateway का Page खुल जाता है.
  • आप यहाँ पर किसी भी तरह से Online Payment कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपका Airtel Xstream Fibre Recharge हो जाता है.

एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले

Airtel Brodband Connection के कुछ Steps इस प्रकार हैं:-

  • Airtel Connection के लिए Online आवेदन करें.
  • Online आवेदन के लिए Chrome Browser को Open करें.
  • Chrome के Search Box में Airtel Broadband New Connection लिखाकर Search करें.
  • Search होते ही Window Screen पर Airtel Broadband की Official Site दिखेगी.
  • Airtel को दी गई Official Site को Select करें.
  • Site Open होने के बाद Window Screen में Buy Now के अलग-अलग Plan दिखेंगे.
  • उपलब्ध Plan में किसी एक Plan को Buy Now करके Select करें.
  • Buy Now Select करते ही Installation Details Form की Window Open होगी.
  • Installation Form में पूछी गई जानकारी को भरें.
  • इस from में नाम, नंबर और शहर को चुन कर भरें.
  • याद रहें जिस भी City में Connection चाहते है उस City को Select करें.
  • जानकारी भरने के बाद from में दिए गए Submit Option को Select करें.
  • जानकारी Submit होने के बाद Airtel Customer Care की ओर से फ़ोन आयेगा.
  • इसके बाद Airtel Xstrem Connection की सारी प्रकिया बता दी जाएगी.
Airtel Xstream Fibre Broadband के फायदे

Airtel Xstrem Fiber Broadband के फायदें इस प्रकार हैं:

  • High Internet Speed उपलब्ध कराता है.
  • Airtel Xstream Fiber Connection के साथ Wi-Fi Router भी दिया जाता है.
  • Wifi Router के साथ Wifi Hotpots की मदद से एक साथ 60 Devices को Connect कर सकते हैं.
  • यह 40 Mb per Second से 1 Gb Per Second तक High Internet Speed देता है.
  • ज्यादा Device एक साथ Connect होने पर Internet की Speed में कमी नही होती है.
  • नए Connection में Basic+TV लेने पर Installation शुल्क नही देना होता है.
  • नए Connection में Basic+TV एक महीने के लिए Free होता है.
  • Xstrem Fiber में सबसे छोटा Recharge Plan 499 प्रतिमाह + 18% GST का है.
  • यह Fiber Connection अलग-अलग Recharge की सुविधा देता है.
  • Airtel Xstream 24 घंटे Customers Support की सुविधा प्रदान करता है.
Airtel Xstream App Ko Download Kaise Kare

Airtel Xstrem App को Download करने के Steps कुछ इस प्रकार हैं:

  1. आपने Smart फ़ोन को on करें.
  2. फ़ोन उपलब्ध Play Store App को Open करें.
  3. Play Store के Search Box को Select करें.
  4. Search Box में Airtel Xstream App लिखकर Search करें.
  5. Search होने के बाद Airtel Xstream App दिखेगा.
  6. इस Airtel Xstrem App को Install करें.
  7. Download होने के बाद यह Automatic Install हो जाता है.

Airtel Xstream App Me Account Kaise Banaye

Airtel Xstream App में Account इस प्रकार बना सकते हैं:

  • अपने फ़ोन को Open करें.
  • फ़ोन में दिए गए Play Store को Open करें.
  • Play Store की मदद से Airtel Xstrem App को Download करें.
  • Download होने के बाद इसे Open करें.
  • App Open होते ही इसमें Register का विकल्प Open होगा.
  • Register के Option को Select करें.
  • Registor Open होते ही एक Window Open होगी.
  • इस Window में Login to Aritel Xstream होगा.
  • Window के dial paid पर अपना फ़ोन Number Type करें.
  • Number Type करने के बाद Right के Option को Select करें.
  • Select करते ही दिए गए नंबर पर Otp Generate होगा.
  • Genrate Otp को दिए गए Box में भरकर Submit कर दें.
  • Submit होते ही Language Option को Select करे लें.
  • Otp Submit होने के बाद आपका Account बन जाएगा.

Airtel Xstream Fiber Recharge Kaise Kare – FAQs

Airtel Xstream Fiber Kya Hai

यह एक Fiber to Home Broadband Connection सर्विस है. Airtel Xstrem Wi-Fi Connection की तरह काम करता है. इस Service में High Speed Internet की सुविधा उपलब्ध होती है.

Airtel Xstream Fibre लगाने में कितना खर्च आता है

Basic Plan- 499 रूपये तक का होता है. Basic Plan+Connection+GST 18% = ₹2500 रूपये के आस पास का पूरा खर्च आता है .

एयरटेल क्सस्ट्रीम फाइबर कब लांच हुआ

Airtel Xstream Fiber साल 2019 सितम्बर के महीने में Launch हुआ था.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Airtel Xstream Kya Hai और Airtel Xstream Recharge Kaise Kare पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Sticky Post Create Kaise Kare - WrodPress Tutorial in Hindi

Sticky Posts क्या है – कैसे Install, Create, इस्तेमाल करें

WordPress
Team viewer Kya Hai - Team viewer Ka Use Kaise Kare

Team Viewer क्या है – Computer में Team Viewer का Use कैसे करे

How to GuideUseful Software
Google Lens Kya Hai और Google Lens Kaise Chalayen

Google Lens क्या है, Google Lens इस्तेमाल कैसे करें, APK

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *