Payment Gateway क्या है, पेमेंट गेटवे कैसे बनाए, कैसे काम करता,2024

| | 14 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Payment Gateway Kya Hai और Payment Gateway Kaise Banaye की पूरी जानकारी. इसी के साथ हम आपको Payment Gateway से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे.

जैसे कि: Payment Gateway कैसे काम करता है, India के Best Payment Gateway Provider कौन-कौन है, कैसे आप अपनी E-Commerce Site/ App पर Payment Gateway लगा सकते हैं की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल Payment Gateway Kya Hai और Payment Gateway Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से…

Payment Gateway Kya Hai

Payment Gateway एक Online Cash Counter है जिसका इस्तेमाल करके हम लोगों से Online Payments लेते हैं. यह पैसे Direct हमारे में बैंक Account में Transfer होता है. इसके अलावा अगर आप किसी 3rd Party Merchant App का इस्तेमाल करते हैं तो यह Payement उनके Wallet में जाता है.

इस Payment Gateway का इस्तेमाल कर आप किसी भी Payment Method से पैसे Accept कर सकते हैं. Payment Gateway, Buyers और Merchant के बीच Transaction Process को Automate करने का काम करता है.

Payment Gateway Kaise Banaye

Payment Gateway बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Provider Select करना होता है. इसके बाद आपको उस पेमेंट गेटवे Platform पर अपना Merchant Account बनाना होता है. Merchant Account के लिए आपको उस Platform पर कुछ Business Documents Upload करने होते हैं. (Business PAN Card, GST, Website)

Documents Upload करने के कुछ Time बाद आपका Merchant Account Approve हो जाता है, उसके बाद आप Payment Gateway को अपनी Site/ App/ Blog इत्यादि से Connect कर सकते हैं. इसके बाद कोई भी आपके Website की मदद से आपको Pay कर सकता है.

Payment Gateway Meaning in Hindi

Payment Gateway एक Third-Party Payment Service है, जो हर Merchant के लिए Secure Payment Transaction की सुविधा उपलब्ध कराती है. इस Process की गई Payment को वह Merchant कुछ Minimal Charges लेकर आपके Bank Account में Transfer कर देते हैं.

India में बहुत से Independent Payment Gateway Service Providers हैं. जैसे कि: PayPal, CC Avenue, PayU-biz, PayU Money, Instamojo, Razorpay इत्यादि. ये सब लगभग एक ही तरह से Work करते हैं.

Payment Gateway Kaise Kaam Karta Hai

1: सबसे पहले Customer Merchant की Site/ App से कुछ Product/ Service Buy करता है. उसके बाद वो Checkout Button पर Click करता है.

2: Checkout पर Click करके ही Customer Payment Gateway के Page पर Transfer हो जाता है. यहाँ उसे अपनी Payment Information को Fill करके Pay Now Button पर Click करना होता है.

3: Payment Gateway, Payment की Information Collect करके उसके Bank से Confirmation लेता है.

4: इसके बाद Bank, Customer की Information को Verify करता है और इस्तेमाल की जाने वाली धनराशि को Transfer करता है.

payment gateway kaise kaam karta hai

5: अब Payment Gateway Bank के Response को Merchant की Website पर Show करता है और Customer को Payment Successfull या Failed का Page Show कराता है.

6: Payment Success होने पर वो Amount पहले Payment Gateway के Wallet में जाता है फिर वहां से T+2 दिनों के बाद आपके Account में Transfer कर दिया जाता है.

Top 10 Payment Gateways in India
1. Instamojo6. PayUMoney
2. CCAvenue7. Razorpay
3. EBS8. Atom
4. PayPal9. Paytm
5. MobiKwik

CCavenue Kya Hai

CCAvenue India का सबसे Largest Payment Gateway है. इसे 2001 में Launch किया गया था. अब लगभग 85% E-Commerce Business में इस Payment Gateway का Use किया जाता है. CC Avenue में भी लगभग सभी Banks और Payment Options Available हैं.

CC Avenue Some Important Features

Initial Setup Fees:Zero
Annual Maintenance Charges:₹1,200/-
Transaction Charges:Debit/ Credit Cards, Netbanking, Wallets and UPI: 2% Per Transaction.
International MasterCard/ Visa Credit Cards and American Express: 3% Per Transaction.
Payment Options:VISA, MasterCard, Moestro, RuPay, Netbanking, Wallets and UPI
Multi-Currency Support:Yes with 4.99% PerTransaction charge
Withdrawal Fees:Zero
Settlement Days:Weekly
Documentation Required:Bank Account Details
CMS Integration:WordPress, Magento, Opencart, Prestshop, Drupal, ZenCart etc.
Mobile App Integration:Android, Windows and iOS
E-Billing Solutions (EBS) Payment Gateway

EBS India के सबसे पुराने Payment Gateways में से एक है. इसे 2005 में Launch किया गया था. EBS Payment Gateway की सबसे खास बात ये है की इसके Payment Page को India की Seven Different Languages में Design में किया गया है. (English, Hindi, Bengali, Gujarati, Tamil, Telugu एवं Marathi)

E-Billing Solutions (EBS) Some Important Features

Initial Setup Fees:Zero
Annual Maintenance Charges:₹1,200/-
Transaction Charges:Debit Cards & Credit Cards, Netbanking and UPI: 2% Per Transaction.
Amex, Eze Click, JCB, Diners, Wallets, Cash Cards: 3% Per Transaction.
International MasterCard & Visa Credit Cards: 3.5% – 6% Per Transaction.
Payment Options:VISA, MasterCard, Moestro, RuPay, Netbanking, Wallets and UPI
Multi-Currency Support:Yes with 4.99% PerTransaction charge
Withdrawal Fees:Zero
Settlement Days:2 Days
Documentation Required:Bank Account Details
CMS Integration:WordPress, Magento, Opencart, Prestshop, Drupal, ZenCart etc.
Mobile App Integration:Android and iOS

आशा करते हैं आपको Payment Gateway Kya Hai और Payment Gateway Kaise Banaye Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (11)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *