NIELIT CCC Admit Card Download कैसे करें, कब आएगा,2024

| | 9 Minutes Read

Triple C का Form Fill करने के बाद क्या आप भी CCC के Admit Card से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CCC Admit Card Download कैसे करें की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको CCC Admit Card से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: CCC Admit Card कैसे निकाले, CCC Admit Card का PDF इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CCC Admit Card Download Kaise Kare और CCC Ka Admit Card Kab Ayega के बारे में पढ़ने से…

CCC Ka Admit Card Kaise Download Kare

1: सबसे पहले आप NIELIT की Site को Open कर लें और फिर Right Side में मौजूद Download Admit Card Button पर Click करिए.

ccc admit card check
CCC Website List

2: अब आपके सामने NIELIT के बहुत से Courses Show होंगे. आपको IT Literacy Programme में Course on Computer Concepts (CCC) पर Click करना है.

NIELIT CCC Course
Find CCC Course

3: अब आपके सामने CCC Exam Admit Card Download करने के लिए एक Form आएगा. इस Form में सबसे पहले Examination Year में Current Year Select करनी है, इसके बाद Examination Name (जिस Month में आपका Exam है).

4. इसके बाद आपको अपना CCC का Application Number Enter करना है. ये Number आपको आपके Email पर मिल जाता है. इसके बाद Date of Birth और Captcha Code Enter करके View Button पर Click करना है.

ccc admit card search by roll number
CCC Ka Admit Card Search Kare

5. अब आपके सामने आपकी कुछ Information Show होगी. उसके नीचे CCC Exam के Admit Card को Print करने के लिए Print Admit Card Button पर Click करना होता है.

admit card for course on computer concepts
CCC Form Submission

इसपर Click करके आप आपका Admit Card Download कर सकते हैं.

CCC Ka Admit Card Kaise Nikale

6. अब आपके सामने आपका CCC Exam Admit Card Show होगा, जिसपर CCC Online Exam से Related सभी जरुरी Information उपलब्ध होती है. आपको इस Admit Card को Print कराकर Exam Hall में ले जाना होता है.

CCC admit card
Ccc Admit Card Photo

CCC Online Exam: जब आप Admit Card और Aadhar Card के साथ Exam देने जाएंगे, तो आपको Exam List के अनुसार Computer पर आपके Roll Number से Login करके Online Test देना होता है.

CCC Exam में 100 Multiple Choice Questions आते हैं. उन 100 Questions में से आपको Pass होने के लिए कम से कम 50 Questions को सही Attempt करना होता है. फिर उन्ही सही Attempts के हिसाब से आपको Grade मिलते हैं.

CCC का Exam होने के लगभग एक Month बाद आपका Result आ जाता है. आप इसे CCC की Site पर देख सकते हैं. इसके बाद लगभग 1 Month में आपका Certificate भी आ जाता है जिसे आप Site से Download कर सकते हैं.

CCC Ka Admit Card Kab Aayega

CCC का Registration करने के, 2 Month के बाद आपका Exam होता है. अगर आप July में CCC का Exam Form Fill करते हैं, तो आपका Exam September में होगा. CCC Exam का Admit Card, Exam Date से 3-4 दिन पहले NIELIT की Site पर Upload हो जाता है.

आप CCC का Admit Card उसकी Official Site से Download कर सकते हैं. CCC के Admit Card पर आपका Roll No, Name, Exam Center Address और Exam Date & Time लिखा होता है.

Note: जब आप CCC का Exam देने जाएं तो अपने साथ Admit Card और Aadhar Card/ कोई भी Government ID जरुर लेकर जाएं.

CCC Admit Card PDF

आशा करते हैं आपको CCC Admit Card Download Kaise Kare और CCC Ka Admit Card Kab Ayega Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (11)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *