Aadhar Card में Signature Verify कैसे करे- PDF File में Digital Signature करना

Aadhar Card Me Signature Verify Kaise Kare - PDF File Me Digital Signature Kaise Kare

आज हम बात करेंगे Aadhar Card Me Signature Verify Kaise Kare और PDF File Me Digital Signature Kaise Kare बारे में और सीखेंगे की कैसे अपने Aadhaar Card को download करके उसमे दिए गये digital signature को validate कर सकते है.

पहले एक कहावत थी की रोटी, कपड़ा और मकान सबके पास होना बहुत जरुरी है लेकिन आज रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ आधार कार्ड होना भी बहुत जरुरी हो गया है क्योंकि आज private sector हो या govt. sector हर जगह किसी भी काम की documentation में aadhaar card जरुर submit होता है.

इसलिए आज हर Indian अपना aadhaar card जरुर बनवाता है और जैसा की आप जानते ही जब आप कहीं भी जाकर अपना aadhaar card बनवाते है तो उसी वक्त एक registration slip (printout) मिलता है और उसी slip पर आपकी personal information के साथ एक unique enrollment id और date & time भी print भी होती है.

आपके aadhaar card registration कराने के कुछ दिन बाद आपका aadhaar card आपके home address पर post कर दिया जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है की आपका aadhaar card आपके home address पर नही आ पाता है.

इसके अलावा आपके पास aadhaar card है लेकिन वो किसी reasons की वजह से थोडा सा खराब हो जाये और आप दुबारा से नया aadhaar card चाहते है तो ऐसे दोनों ही conditions में आपको खुद से Internet से aadhaar card download करना होगा.

Internet से aadhaar card download करने के बाद आपको उस aadhaar card में मौजूद digital signature को खुद से ही verify करना होगा और इस post में हम ये दोनों ही काम aadhaar card download और aadhaar card digital signature validate करना सीखेंगे.

Aadhar Card Download Kaise Karen

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Step 1: सबसे पहले आप E-Aadhaar site को open करिये. यहाँ आपको aadhaar card को download करने के लिए 2 options मिलेंगे पहला enrollment id और दूसरा aadhaar number.

अगर आपने अभी सिर्फ aadhaar card registration कराया तो आपके पास सिर्फ अभी enrollment slip होगी जिस पर आपके aadhaar card registration का enrollment no और date & time print होगी और इन्ही दोनों की help से आप first option से अपना aadhaar card download कर सकते हो.

अगर आपके पास पहले से ही aadhaar card है और आप दुबारा से किसी reason की वजह से अपना aadhaar card download करना चाहते हो तो दुसरे option यानी aadhaar number की help से अपना aadhaar card download कर सकते हो.

aadhaar card download form

अब आपको जिस भी option के जरिये अपना aadhaar card download करना है पहले आप उस option को select करिये और फिर नीचें दी गयी informatios जैसे सबसे पहले आपकी enrollment id, date & time उसके बाद अपना name और फिर अपने area का pin code और फिर captcha text enter करिये.

इसके बाद आप get one time password button पर click करना है. Button पर click करते ही आपके registered number पर एक OTP send किया जायेगा जिसे आपको नीचें step 2 में enter करना है और फिर last में Validate & Download button पर click करना है.

Validate & Download button पर click करते ही आपका aadhaar card download PDF format में download हो जायेगा जिसे आप किसी भी PDF reader में open कर सकते हो.

Step 2: जब आप अपने aadhaar card को किसी भी PDF software में open करते हो आपसे एक password माँगा जायेगा. इस password field में आपको अपने name के first 4 letters capital में और फिर अपनी date of birth की Year enter करनी होगी.

enter aadhaar card pdf file password

जैसे की आपका Name “Rajeev” है और आपकी Date of Birth Year है “1993” तो आपको अपने aadhaar card password filed में RAJE1993 enter करना होगा और इस तरह आपका aadhaar card open हो जायेगा.

Last Step: Aadhaar card internet से download करने के बाद आपको उसमें मौजूद Digital Signature को validate करना होता है और ये काम कैसे करते है ये मैंने नीचें details से बताया है.

Aadhar Card Me Signature Verify Kaise Kare

आधार कार्ड मैं सिग्नेचर वेरीफाई कैसे करे

जब आप aadhaar card को download करते हो तो वो PDF format में download होता है और इसलिए उस aadhaar card PDF file को open करने के लिए आपको computer में PDF reader software का होना जरुरी है.

ज्यादातर सभी computer users के पास PDF file read (open) करने के लिए Adobe PDF reader होता है लेकिन मैं आपको suggest करूँगा की अगर आप aadhaar card digital signature बिना किसी problem (error) के verify करना चाहते हो तो आप Acrobat Reader DC software का use करें.

ये भी Adobe company की application है इसे आप दिए गये link पर click करके download कर सकते हो ये लगभग 100MB – 120MB का software है यानी आपको इसे download और install करने में ज्यादा time भी नही लगेगा.

Adobe PDF reader और Acrobat Reader DC दोनों में aadhaar card digital signature validate करने का same process ही है लेकिन मैंने देखा है की Adobe PDF reader में कभी-कभी digital signature verify नही होता है इसलिए आप Acrobat Reader DC use करें.

PDF File Me Digital Signature Kaise Kare

पीडीएफ फाइल में डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें

Step 1: सबसे पहले aadhaar card को open करें अब आपको एक जगह digital signature वाली जगह पर एक question mark show होगा. अब आपको उस पर click करना है.

aadhaar card digital signature question mark

Step 2: Aadhar card digital signature पर click करने पर आपके सामने signature validate status pop-up show होगा और अब आपको signature properties पर click करना है.

signature validation status popup

Step 3: अब आपके सामने signature properties pop-up show होगा और अब आपको show signer’s certificate पर click करना है.

signature properties

Step 4: अब आपके सामने certificate viewer pop-up show होगा जिसमे आपको trust tab पर click करना है और फिर आपको add to trusted certificates button पर click करना है और इसके बाद के pop-up आयेगा जिसे आपको OK करना है.

Aadhar Card Signature Verify Kaise Karen

आधार कार्ड हस्ताक्षर कैसे सत्यापित करें

certificate viewer

Step 5: अब आपके सामने import contact settings pop-up show होगा जिसमे आपको सभी checkbox पर tick (checked) करना है.

import contact settings

Last Step: अब आपको import contact settings pop-up को OK करना है फिर आपको certificate viewer pop-up को OK करना है और फिर आपको Validate Signature पर click करना है और फिर last में close (ok) button पर click करेंगे.

aadhaar card digital signature verify kaise kare

Aadhar card signature validate होते ही आपको उस question mark की जगह right mark show होने लगेगा और इसका मतलब है की आपका aadhaar card digital signature successfully verify हो गया है.

आशा करते है की आपको ये Aadhar Card Me Signature Verify Kaise Kare और PDF File Me Digital Signature Kaise Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
How To Turn Off Pingbacks in WordPress - WordPress Tutorial in Hindi

How To Turn off Pingbacks in WordPress-New Tutorial in Hindi

WordPress
OctaFX Trading Kya Hai और OctaFX Par Trading Kaise Kare

OctaFX Trading क्या है, Trading कैसे करे | OctaFX App Download

Apps
WhatsApp Me Business Account Kya Hota Hai और WhatsApp Business Kaise Banaye

WhatsApp में Business Account क्या होता है, कैसे बनाए, APK

Social MediaAppsKaiseKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (10)
Akshat jain says:

बढ़िया पोस्ट है भाई… आप कोनसी होस्टिंग उसे करते हो…

devendra says:

Agar trust certificates me sabhi option tik ho jaye to kya kare

    devendra kumar patanwar says:

    trust certificates me sabhi option tik ho gya hai to usme wapas kaise untik kare

Rohit Suryavanshi says:

Thanks for the valuable post. This informative Write-up has helped me to understand the Digital Signature very closely. Capricorn is the most preferred Licensed Certifying Authority in India under CCA to issue Digital Signature Certificate and all kinds of signing related solutions.

SHISHIR JAIN says:

SAB KARNE KE BAAD BHI SIGN VRIFY NAHI HUA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *