Aadhar Card में Digital Signature Verify कैसे करें, Validate PDF

Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare और Digital Signature Ko Verify Kaise Kare

जैसा की Digital टेक्नोलॉजी के साथ साथ भारत भी आधुनिक होते जा रहा है. ऐसे में कई सारे फर्जी लोग किसी दूसरे के Aadhaar Card का इस्तेमाल कर अभी भी बुरे काम को अंजाम देने में सक्षम हैं.

इस काम को रोकने के लिए सरकार ने Digital Aadhaar का Verification करने के लिए Digital Signature की प्रक्रिया लागू की है. अगर आप भी Digital Signature से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Aadhar Card Digital Signature Verify Kaise Kare और PDF File Me Digital Signature Kaise Kare की पूरी जानकारी. तो चलिए शुरू करते हैं Article Aadhaar Card में Digital Signature Verify कैसे करें पढ़ने से…..

Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले Aadhaar Card को Open करें. अब आपको आपके Address के निचे एक Question Mark Show होगा, आपको उस Mark पर Click करना है. ध्यान रखे आप यह Verification आप सिर्फ किसी PDF Reader जैसे Applications में ही कर सकते हैं.

aadhaar card digital signature question mark

Step 2: इसके बाद आपके सामने Signature Validate Status का Pop-Up दिखने लग जाता है. आपको यहाँ पर उपलब्ध Signature Properties पर Click करना होता है.

signature validation status popup

Step 3: इसके बाद आपके सामने Signature Properties का Pop-Up दिखने लगता है. आपको यहाँ पर पहले Show Signer’s Certificate पर Click करना होता है.

signature properties

Step 4: इसके बाद आपके सामने Certificate Viewer का Pop-Up दिखने लगता है. इसमें आपको Trust Tab पर जाकर Add to Trusted Certificates के Button पर Click करना होता है.

Step 5: इसके बाद एक आपके सामने एक Pop-Up आता है जिसमें आपको OK पर Click करना होता है.

Digital Signature Ko Verify Kaise Kare

Step 1: PDF File में Digital Signature के लिए आपको सबसे पहले ऊपर की बताई गई सभी Steps को Follow करना होता है.

certificate viewer

Step 2: इसके बाद आपके सामने Import Contact Settings का Pop-Up आ जाता है. इसमें आपको सभी Checkbox पर Tick करके Ok पर क्लिक करना होता है.

import contact settings

Last Step: आप आपको Validaty Unknown पर एक बार फिर से Click करना होता है. इसके बाद Ok Button पर क्लिक करते ही आपका Signature Validate हो जाता है.

aadhaar card digital signature verify kaise kare

इसके बाद आपको Right Mark Show होने लग जाता है. इसका मतलब अब आपके Aadhaar Card में Digital Signature Verify हो गया है.

आशा करते हैं आपको Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare और Digital Signature Ko Verify Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
WordPress Admin Password Reset Kaise Kare

WordPress Admin का Password Reset कैसे करें, phpMyAdmin

WordPress
Groww App Kya Hai और Groww App Par Paise Kaise Kamaye

Groww App क्या है, पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK 

Apps
Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Account Kaise Banaye

Wikipedia क्या है, विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल करें

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (10)
Akshat jain says:

बढ़िया पोस्ट है भाई… आप कोनसी होस्टिंग उसे करते हो…

devendra says:

Agar trust certificates me sabhi option tik ho jaye to kya kare

    devendra kumar patanwar says:

    trust certificates me sabhi option tik ho gya hai to usme wapas kaise untik kare

Rohit Suryavanshi says:

Thanks for the valuable post. This informative Write-up has helped me to understand the Digital Signature very closely. Capricorn is the most preferred Licensed Certifying Authority in India under CCA to issue Digital Signature Certificate and all kinds of signing related solutions.

SHISHIR JAIN says:

SAB KARNE KE BAAD BHI SIGN VRIFY NAHI HUA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *