Chrome OS क्या है, जाने क्रोम और क्रोम ओएस के #7 अंतर,2024

| | 13 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Chrome OS Kya Hai और Chrome OS Ke Fayde.

इसके साथ ही हम आपको Chrome OS से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Chrome और Chrome OS में क्या अंतर है, क्रोमओएस फ्लेक्स क्या है, क्रोमओएस की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं, क्रोम ओएस के क्या फायदे हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Chrome OS Kya Hai

क्रोम OS एक System Software है जो सिस्टम पर मौजूद Software’s और Programs को प्रोसेस करने का काम करता है. यह Linux-Based Operating System है, जिसे Google द्वारा Develop किया गया है. यह Open-Source Chromium OS से Derived है.

Google Chrome Web Browser को अपना Principal User Interface के रूप में Use करता है. इसका Focus Web Applications पर होता है. क्रोम OS, Cloud Computing को Support करता है.

इस Specially Designed Hardware Devices पर Run किया जाता है, जिन्हें Chromebooks, Chrome boxes, Chromebase’s, Chrome Bits इत्यादि कहा जाता है.

Chrome और Chrome OS में क्या अंतर है

1. Chrome, गूगल द्वारा बनाया गया Cross-Platform वेब ब्राउज़र है.Chrome OS, भी Google द्वारा बनाया गया Operating System है.
2. इसे गूगल साल 2008 में Microsoft Windows और अन्य Operating System के साथ कार्य करने के लिए Develop किया गया था.Google कंपनी ने साल 2009 में Chrome OS को Develop किया था.
3. Chrome एक Software Application है.Chrome OS एक System Software है.
4. Chrome का इस्तेमाल Internet पर मौजूद Information को एक्सेस करने के लिए किया जाता है.Chrome OS System में मौजूद Software है जो Software’s और Programs को प्रोसेस करने का काम करता है.
5. Chrome की मदद से यूजर किसी भी वेबसाइट को Access कर उसकी जानकारी देख सकता है.Chrome OS, Hardware से Coordinate करता है.
6. जब आप Chrome में कोई Input देते है तो वह Web Server से जुड़कर आपको Output देता है.Chrome OS, Keyboard, Mouse, Microphone आदि से Input लेकर उसे  Screen पर Display करने का काम करता है.
7. Chrome ब्राउज़र के लिए Smartphone, Computer, Tablet जैसे Devices की आवश्यकता होती है.Chrome OS एक System Software इसे लिए कंप्यूटर या Laptop की जरूरत होती है.

क्रोमओएस फ्लेक्स क्या है

ChromeOS Flex Chrome OS का नया Version है जो पुराने PC और MAC पर Run करता है. यह Cloud-First, Fast, Easy-To-Manage, Secure Operating System है. इसके साथ ही यह Google के Powerful Cloud-Based Management से Fully Compatible है.

यह Android और Linux Applications को Support Provide करता है.

क्रोमओएस की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं

1. क्रोमओएस एक Cloud-Based Operating System है

2. Fast, Secure Booting Process एवं Automatic और Frequent Updates करता है.

3. इसमें Built-In Virus Protection और Sandboxing Feature है.

4. Applications और Files को ऑफलाइन Access करने की सुविधा देता है.

5. क्रोमओएस Android और Linux Applications को Support करता है,

6. क्रोमओएस Google Services और Products जैसे Google Drive, Gmail, Google Photos, Google Doc इत्यादि के साथ Integrate होता है.

7. यह Voice और Gesture Control के साथ Google Assistant Feature की सुविधा देता है.

8. क्रोमओएस Accessibility और Parental Control का विकल्प देता है.

क्रोम ओएस के क्या फायदे हैं

1. क्रोम ओएस एक Open Source है जिससे इसका कोड Git Hub पर मौजूद होता है.

2. इसे Boot करने में यूजर को केवल 7 से 8 Seconds का समय लगता है.

3. Chromebook, Ssd के साथ आता है जिसे आप विभिन्न स्थानों पर आसानी से ले जा सकते है.

4. यह आपके System को Virus / Malware के हमले से Secure रखता है.

5. Chrome OS का User Interface बहुत ही सरल है जिसे कोई भी यूजर आसानी से समझकर इसका उपयोग कर सकता है.

6. गूगल Automatic, OS को अपडेट करता रहता है.

7. यह Android Apps को भी सपोर्ट करता है जिससे आप Android Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं.

8. इसकी मदद से आप अपने Office के सभी काम जैसे Spreadsheet, Slide, Drive, Document इत्यादि आसानी से कर सकते है.

10. Chromebook खरीदने पर आपको 100 Gb तक का Cloud Storage फ्री में मिलता है.

क्रोमओएस फ्लेक्स कैसे डाउनलोड करें

1. सबसे पहले Google Website से Chrome OS Flex Image File को Download करें.

2. इसके बाद Usb Flash Drive (8 Gb or More) को Format करें. फिर Fat32 File System को Use करें.

3. उसके बाद Etcher Software Download करके Install करें.

4. अब Usb Flash Drive से Chrome OS Flex Image File को Flash करें.

5. फिर Pc/ Mac को Restart करके Boot Menu Access करें.

6. इसके बाद Usb Flash Drive से Boot करके Chrome OS Flex Setup Complete करें.

क्रोमओएस फ्लेक्स क्रोमोस से कितना अलग है

1. Chrome OS Flex Chrome OS का एक नया Version है जो Old P Cs और Macs पर Run करता है.

2. Cloud-First, Fast, Easy-To-Manage, Secure Operating System है जो P Cs & Macs को Modernize करता है.

3. Chrome OS Flex Google के Powerful Cloud-Based Management से Fully Compatible है और Android  ,linux Applications को Support करता है.

4. Chrome OS Flex Specially Designed Hardware Devices पर Run नहीं करता है, जिन्हें Chromebooks, Chromeboxes, Chromebases, Chromebits इत्यादि कहा जाता है.

5. यह Existing P Cs और Macs पर Run करता है जिन्हें Windows और Mac OS Operating Systems से Replace करता है.

पुराने लैपटॉप के लिए Chrome OS ‘उपयोगी’ क्यों है

1. पुराने लैपटॉप के लिए Chrome OS उपयोगी है, क्योंकि Chrome OS Flex पुराने Pc और Mac पर Run करता है.

2. यह Cloud-Based Operating System है, जिससे Users को Fast और Secure Performance, Automatic,  Frequent Updates इत्यादि मिलते हैं.

3. Chrome OS Flex Google Services और Products (जैसे Google Drive, Gmail, Google Photos, Google Docs इत्यादि) के साथ Integrate होता है, जिससे Users को Seamless और Sync Experience मिलता है.

4. ये Linux Development Environment को Support Provide करता है, जिससे आपको More Functionality और Compatibility मिलती है.

5. क्रोमओएस फ्लेक्स Free-To-Download Operating System है जिसे Google Website से Download और Install किया जा सकता है.

6. यह Early Access Program में Available है और Feedback & Improvement के लिए Open Source Community से Collaborate करता है.

Chrome OS Flex को आज़माने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

1. Chrome OS Flex को Install करने से पहले अपने Pc या Mac की Hardware Compatibility Check करना चाहिए.

2. आपको अपने Pc या Mac की Existing Files और OS का Backup बनाना होगा.

3. Chrome OS Flex को Install करने से पहले Chrome Enterprise Upgrade और Chrome Education Upgrade Purchase करना होता है.

4. Usb Flash Drive (8 Gb+ से अधिक) Format और Flash करना होगा.

5. Feedback और Improvement के लिए Open Source Community से Collaborate करने की Willingness Show करना होता है.

क्या ChromeOS-Flex Chrome OS से अलग है

क्रोम OS Flex क्रोम OS से कुछ-कुछ फीचर में अलग है. जैसे कि यह Chrome OS की तरह किसी भी Device को Support नहीं करता है. इसे System पर Install करने के लिए बहुत ज्यादा Storage की जरूरत होती है.

क्या Google Chrome OS डाउनलोड के लिए उपलब्ध है

हाँ, Chrome OS डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

अगर आपको Chrome OS Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *