How To Create Wishing Website, Wishing Script से पैसे कैसे कमाए,2024
India जैसे देश में हर 2-3 महीने में कोई न कोई Festival आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप Online माध्यम से आपके रिश्तेदारों को Wish करने के तरीके ढूंड रहे हैं, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Wishing Website कैसे बनाते हैं की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Wishing Website बनाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Wishing Website का Code, Wishing Website को Run कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article, How to Create Wishing Website और Wishing Script Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ने से….
How To Create Wishing Website
Step 1: सबसे पहले आप अपने C Panel में Login कर लीजिये और फिर File Manager पर Click करें.
Step 2: अब आप public_html Folder में जाकर Upload पर Click करें.
Step 3: अब आपको Select File Button पर Click करके आपको अपने Computer से Downloaded Festival-Wishes.zip File को Select करना है.
Step 4: File Upload होने के बाद, इसे Extract करें. Zip File Extract होने के बाद आपको Festival-Wishes Name का एक Folder Show होने लग जाता है. इस Folder में Festival Wishes Web की सभी Files मौजूद हैं.
Step 5: अब आपको Festival-Wish Folder को Open करके Index.php File को Select करना है. इसपर Click करके Edit पर Click करें.
Step 6: अब आपको Facebook and Twitter के Meta Tags http://example.com की जगह अपने Domain Name लिखना है. जैसे कि: https://gyanians.com, इसके बाद आपको Publisher, Author और Site Meta Tags को अपनी Site के Information के साथ Replace करना है.
Step 6: इसके बाद Save Changes के Button पर Click करें और फिर आपकी Website को Access करने की कोशिश करें.
- HTML क्या है, HTML कैसे सीखें, File Run कैसे करें, Tags
- HTML से Website कैसे बनाए, Notepad में HTML कैसे बनाए, Tags
Note: इस Script को Use करने के बाद, आप इसे Resale नही कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, आपको किसी भी प्रकार का Technical Support/ Updates नही दिया जाएगा. इसलिए आशा करते हैं की आप हमारी मेहनत की Respect करेंगे और इस Script को किसी और को Sale नही करेंगे.
Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye
इस तरह के Festival Wishes with Name वाली Sites बहुत ही जल्दी Viral हो जाती हैं, क्योंकि यह एक Chain System की तरह काम करती हैं. जैसे कि: जब आप इस App में अपना Name Enter करके, किसी को Send करते हैं तो आपके दोस्त के पास एक URL जाता है. इसके बाद जब वह उस URL को खोलता है, तो वह किसी Website पर पहुँचता है, जोकि उस Wishing Website का होता है.
यह Website इतना Attractive होता है कि, हर दूसरा User अपने खास रिश्तेदारों को उसके Name से Link बनाकर यह Wishing Website भेजता है और इससे एक Chain शुरू हो जाती है. फिर देखते ही देखते कुछ घंटों में लाखों Users का Traffic इस Website पर आ जाता है.
ऐसे में अगर अपने यह स्क्रिप्ट आपके Website पर Host कर रखी है तो आप आराम से बहुत सारा Traffic इकठ्ठा कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं.
Wishing Script Download Kaise Kare
कोई भी User जिसे HTML, CSS, JavaScript की थोड़ी सी भी Knowledge है, तो वो व्यक्ति इसे आसानी से बना सकता है. लेकिन अगर आप एक SEO Friendly Wishing Script Maker बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए सबसे पहले SEO सीखना होगा. इसके बाद आप इसपर आसानी से Traffic प्राप्त पर सकते हैं.
अगर आप Wishing Script Maker का Free Version Use करना चाहते हैं तो नीचें दिए Link पर Click करके इसका Free में लुफ्त उठा सकते हैं.
ZIP File Password: gyanians.com
हमने बहुत मेहनत से Wishing Script Maker को Create किया है. आप इसे किसी भी Event/ Festival/ Birthday Wishes इत्यादि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको, C Panel के एक Folder में इस Zip File को Paste करना होता है और 1-2 Lines को Edit करना है.
इसके बाद आपको बदलते Events के साथ यहाँ पर आपको Images को Change करना होता है और आप इससे बहुत ही आसानी से Google Analytics और Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं. Internet पर जितनी भी Websites इस तरह की Wishes Wep Script को Sale करती हैं, उनकी Price ₹700 – ₹1,000/- तक है.
उनका Design और Interface तो Attractive एवं User Friendly होता है पर वह SEO Friendly नही होता है. अगर आप Gyanians की Wishing Script का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह Free में मिलती है.
इसका साथ ही आपको यहाँ बहुत सारे Features मिलते हैं. जैसे कि:
Gyanian’s Wishing Script Ke Fayde
- आप कोई भी Image आसानी से बदल सकते हैं.
- यह Script Adsense Friendly है.
- यह Script हर तरह के Size के Ad को Support करता है.
- Optimized for High Ads Revenue
- यह काफी Light Weight एवं Super High Speed सुविधा के साथ आता है.
- इसमें पहले से Facebook. Whatsapp, Instagram इत्यादि के Share Button उपलब्ध हैं.
Benefits of Wishing Script
- इसकी मदद से आप कई ज़्यादा Facebook Page/ Post पर Likes एवं Comments पा सकते हैं.
- इसकी मदद से आप आराम से एक अच्छा Traffic कमा सकते हैं.
- इसकी मदद से आप बहुत सारा Link Juice इकठ्ठा कर सकते हैं.
इसे Buy करने पर आपको Festival-Wishes.zip नाम की एक File दी जाती है. इसे आप अपने C Panel की Help से Server पर Upload कर सकते हैं. फिर इस Zip File को Extract करके आपको यहाँ कुछ Lines के Code को Change करना होता है.
इसके बाद आपका Wishing Script तैयार हो जाता है.
- Tinder क्या है, Tinder Account कैसे बनाएं, कैसे चलाते हैं
- Facebook Page पर All Friends को Invite कैसे करें, Extension
- Google ADs से पैसे कैसे कमाए, ADs से कमाने के 5+ आसान तरीके
आशा करते हैं आपको How to Create Wishing Website और Wishing Script Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (202)
Bahut badiya script banaye hai bhai aapne… maza aa gaya..
thank u so much brother for trust our product … keep supporting ~
Where to put adsence code in script?? and is adsence is safe for this script?
First thanks for trust my product. Yes adsense bilkul safe hai is script ke liye dusra aap apne ads unit ke script code body main kahin bhi paste kar skte ho .. agr koi problem aaye to muje contact kijiyega main teamviewer se khud se kar dunga ads place~
Bhut badiya bhai.
Accha kam kar rahe ho vaise baki Bloggers is script ke bhut paise mangate hai aap lafi saste me de rahe ho.
Nice ????
Yes brother Dusro se Sastha bhi aur Accha bhi with more featurs .. Thanks brother for your support ~
bahut badhiya script
Thanks Brother – Keep Visiting ~
Really awesome script sir ji kya mehnat ki hai aapne good ???????? superb aise hi kuch nya nya karte rahiye
Scrip ki prize aapne kaafi shi rkhi h as compare go another scrip jo dusre seller dete hai uper se aapka support to esme chaar chand lga diya hai
Dil se thnqq aise hi kuch nya krte rahiye khud bhi nya sikhiye or hume bhi nya sikhiye
Thnqq ☺
Thank you so much for your compliments, love and your support …
hi sir i want this script 9175421435
Email me~
bahut badhriya script hey mujhe yeah buy karni hey par main pakistan sey hu tu kessay buy karo bhai . thanks
Brother aap paypal se muje payment kar skte ho, for more info contact me on fb ~
bhai ap ki fb id mil jaye ge ap sey contact karney key liye
https://www.facebook.com/neel.thakur.37
Bahoot badiya ….kya free me backlink dene wali koi website hei….?
Yes bahut si directories hai jo aapko free me backlinks deti hain..
great script bro..
thanks for making this..
i will purchase it soon….
It’s pleasure of mine …
Bahut badhiya chiz ki jankari hai
..
Thanks buddy, keep visiting ~
ye to bilkul jadu hai sir thanks for this
Thanks Brother, Keep Visiting ~