Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Status बंद कैसे करें

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Off कैसे करे, Hide Online

Internet पर आज कल ज्यादातर लोग किसी न किसी Social Media App को जरुर Use करते हैं. ऐसे में कई बार हम नहीं चाहते की कोई हमारी Last Seen जैसी Activity पर नज़र रखे. अगर आप भी आपके Instagram का Last Seen छुपाना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Instagram Par Last Seen Kaise Chupaye और Active OFF Kaise Kare की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए पढ़ने से,……

Instagram Par Last Seen Kaise Chupaye

Instagram पर Last Seen छुपाना कोई बड़ा काम नहीं है. इसके लिए आपको बस Instagram App की Setting में जाकर Activity Status को Disable करना होता है. इसके बाद आपकी Last Seen कोई नहीं देख सकता ना ही आपकी Active State का किसी को भी पता चलता है.

इस सेटिंग को एक बार Disable करने के बाद आपको भी किसी और की Online Activity दिखना बंद हो जाती है. इसके अलावा अगर आप किसी को भी Message भेजते हैं तो उससे वह इंसान बस Guess कर सकता है की आप Online वाकई में है या नहीं.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप Online रहकर भी किसी को आसानी से Ignore कर सकते हैं या फिर आप उन्हें खाली समय में भी वक़्त न मिल पाने की Condition दर्शा सकते हैं.

Online Status का Show होना ज्यादातर लोगों को इसलिए भी पसंद नही आता क्योंकि इससे हमारी Privacy Leak होती है. इसके अलावा Active Now Status Show होने पर हमारे Friends भी Message का Reply न करने पर हमें ज्यादा परेशान करते हैं.

Step 1: सबसे पहले अपने Smartphone में Internet Connection on कर लें. इसके बाद Instagram App को Open कर लें.

Step 2: इसके बाद निचे Right Side में उपलब्ध Profile Button पर Click करे. इसके बाद Top Right के Menu Bar में Settings में जाए.

Step 3: इसके बाद वहां पर उपलब्ध Privacy Option >> Activity Status. यहाँ पर उपलब्ध Show Your Activity Status को Disable कर दें.

Step 4: इसके बाद आपकी Last Seen अथवा Activity दोनों ही बंद हो जाती है. अगर आप इसे बाद में On करना चाहते हैं तो आपको इसे दुबारा से Enable करना होता है.

hide activity status in instagram

Note: अगर आप अपना Instagram Active Status Hide करते हैं, तो आप दूसरें का भी Active Now Status और Last Active Status नहीं देख पाते हैं.

Instagram Par Koi Online Hai Kaise Pata Kare

Step 1: किसी भी व्यक्ति का Active Status जानने के लिए आपका एवं उस व्यक्ति का दोस्त होना जरुरी है. अगर आप एवं वो व्यक्ति Instagram पर दोस्त नहीं हैं या फिर अपने कभी भी एक दूसरे से बात नहीं की है तो आपको यह Status नहीं दीखता है.

Step 2: किसी भी व्यक्ति का Online Status देखने के लिए सबसे पहले अपने Smart Phone में Internet Connection को On करे. इसके बाद इंस्टाग्राम App को Open करे.

Step 3: Top Right में दिख रहे Inbox Button पर Click करे. इसके बाद आप आपकी Chats List के Section में पहुँच जाते हैं. आपको यहाँ पर Top में उन सभी लोगों की DP दिखने को मिल जाते है जो Online हैं.

Instagram Chat List

Step 4: इसके अलावा आप निचे की लिस्ट में, लोगों के नाम के निचे उनके Last Seen की जानकारी देख सकते हैं.

Step 5: अगर कोई व्यक्ति नया Account बनता है तो Instagram पर यह Status By Default On रहता है. आप इस Status को Settings में जाकर Off भी कर सकते हैं.

आशा करते है की आपको ये Instagram Par Last Seen Kaise Chupaye और Active Off कैसे करे Post पसंद आई होगीं.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Kissht App Kya Hai और Kissht App Se Loan Kaise Le

Kissht App क्या है, किश्त ऐप से लोन कैसे लें, 2 Min में Loan

Apps
Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye

Unacademy क्या है, अनअकैडमी में Job कैसे पाए, Teacher कैसे बने

Apps
Nishtha App Kya Hai और Nishtha App Istemal Kaise Kare

Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (6)
Jina says:

i really don’t know this type of feature is really available or not….. since 2 year i using instagram but never done this. Today after reading this article i done it and good thing is ” its working “. You did a good job to write an informative article.

Umesh raynak says:

Hi
Muje insta friends me sirf ek hi friend ko active nahi dikhana chahiye to iskeliye koi option hai

Umesh raynak says:

Muje mera friend active nahi dikhata hai our usane active status off nahi kiya hai to ye kaise ho raha hai, baki sab mere frienda active dikhate hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *