Driver Software क्या है, जाने ड्राइवर सॉफ्टवेयर के कार्य, प्रकार,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Driver Software Kya Hai और Driver Software Ka Kya Kam Hota Hai.

इसके साथ ही हम आपको Driver Software से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: कंप्यूटर ड्राइवर के प्रकार, Driver Kaise Download Kare, Driver Kaise Install Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Driver Software Kya Hai

Driver Software एक Computer Program है जो Software और Hardware को चलाने में मदद करता है. यह Software और Hardware के बीच Bridge का काम करता है. जिसके Help से कोई भी Application Software, Computer Hardware का Use कर पाता है.

Computer में Different Types के Hardware Devices का Use होता है. जैसे कि Keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Monitor इत्यादि. इन सभी Hardware Devices को Operating System से Communicate/ Interact करने के लिए Driver Software की जरूरत होती है.

Driver Software Ka Kya Kam Hota Hai

1. Driver Software कंप्यूटर हार्डवेयर को संचालित करने में मदद करता है.

2. यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर के बीच एक Translator की भूमिका निभाता है.

3. जब भी हम कंप्यूटर से कोई हार्डवेयर जैसे कि प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड, स्कैनर इत्यादि Connect करते हैं, तो Driver Software कंप्यूटर को हार्डवेयर का प्रकार, प्रक्रिया और Data Transfer का तरीका समझाता है.

4. Driver Software के बिना कंप्यूटर हार्डवेयर को पहचानने और Control करने में असमर्थ होता है.

5. ड्राइवर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर से जुड़े किसी हार्डवेयर को चलाने में मदद करते है.

6. ऑपरेटिंग सिस्टम Connecting डिवाइस के बीच Data को भेजने एवं लेने के लिए कम्यूनिकेट करता है.

कंप्यूटर ड्राइवर के प्रकार

1. BIOS

BIOS Computer का सबसे Basic Driver Software है जो Computer को Boot Up करने में मदद करता है. यह Motherboard पर Built-in Memory में Store होता है. ये Computer से Connected Hardware Devices को Recognize और Initialize करने में दिशा देता है.

जैसे कि Hard Drives, Keyboard, Mouse, Display Output इत्यादि.

2. Motherboard Drivers

Motherboard Drivers Computer में Install Operating System को Basic Computer Functions के लिए मदरबोर्ड से Communicate करने में मदद करते हैं. जैसे कि Memory Management, Power Management, CPU Speed इत्यादि.

3. Hardware Drivers

Hardware Drivers ऐसे ड्राइवर्स होते है जो कम्प्यूटर को Extension Slots इस्तेमाल करने में मदद करते है. जैसे कि Video Cards, Graphics Cards, Sound Cards इत्यादि. यह दूसरे Extension Cards को इनस्टॉल करने में मदद करता है.

4. Virtual Device Driver

Virtual डिवाइस ड्राइवर एक Emulator है. इसका काम कंप्यूटर को External Devices के बारे में Inform करना होता है. जब भी कोई External Device Connect तो वो किस प्रकार का Device है, उसमें क्या Information है, उसमें कितने Pins हैं, वह कितना Power Consume करता है इत्यादि जैसे जानकारी बताता है.

Driver Kaise Download Kare

ड्राइवर पैक सलूशन की Official Websites पर जाकर आप ड्राइवर को डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट में जाने के बाद आप जिन भी Driver को Download करना चाहते हैं. उन्हें Install करें. इस तरह आपके Pc में Software, Download हो जाता है.

इसके बाद आप Software में Double क्लिक करें. ऐसा करने से यह Run होगा, जिससे Missing Driver को Scan कर सकता है. फिर आप सभी ड्राइवर को Install कर सकते हैं.

नोट: आप Driver Software को third-party website या फिर Software Tools की मदद से Download कर सकते हैं.

Driver Kaise Install Kare

1. Driver को Install करने के लिए पहले आपको Driver Pack Solution की Official Websites पर जाएं.

2. यहाँ जो भी ज़रुरी Drivers है, उन पर Click करके अपने Computer में डाउनलोड करें. उसके बाद सॉफ्टवेर फाइल्स पर Double क्लिक करके Open करें.

3. उसके बाद सॉफ्टवेयर Automatically आपके कंप्यूटर को स्कैन करके सारी Missing File को Check करना Start कर देगा.

4. अब आपको केवल Configure the Computer Automatically वाली बटन पर Click करना है.

5. उसके बाद आपके कंप्यूटर में जितनी भी Missing Driver फाइल हैं. वह अपने आप Download होना शुरू हो जाएगी. साथ ही पुरानी Outdated Files भी वह अपडेट हो जाती है.

नोट: ध्यान रहें, इसके लिए आपके पास High Speed इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

ड्राइवरों को किन उपकरणों की आवश्यकता है

1. Card Reader: यह Memory Cards (SD Cards, Micro SD Cards आदि) से Data Read और Write करता है. इसका Driver Card Reader को Operating System से Communicate करने में मदद करता है.

2. Controller: यह Input Devices (Joystick, Gamepad, Steering Wheel.) से Signals Receive करके Output Devices (Monitor, Speaker) को Send करता है.

3. Modem: यह Analog Signals से Digital Signals (Computer Data) में Convert करता है. फिर Vice Versa. Modem Internet Access Provide करता है.

4. Motherboard Chipset: Motherboard पर Integrated Circuit (IC) होता है जो Motherboard Components (CPU, RAM, ROM.) से Communicate करने में मदद करता है.

क्या उपकरणों को ड्राइवरों की आवश्यकता नहीं हो सकती है

कुछ उपकरणों को ड्राइवरों की आवश्यकता नहीं होती है जैसे कि Plug and Play tool, जो स्वत: ही कंप्यूटर से पहचाने और Configured हो जाते हैं. जैसे कि माउस, कीबोर्ड, USB Flash Drive, Webcam, Printer, Scanner, Speaker, Monitor इत्यादि.

लेकिन कुछ उपकरणों को काम करने के लिए अलग-से ड्राइवरों की आवश्यकता होती है. जो कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को उनके प्रकार, प्रक्रिया और Data Transfer का तरीका समझाते हैं.

ड्राइवरों के बिना, कंप्यूटर हार्डवेयर को पहचानने, Configured) करने और Control करने में असमर्थ होता है.

Driver Software Se Kya Hota Hai

यह एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर से जुड़े किसी हार्डवेयर को चलाने में उसकी सहायता करता है. जब कोई डिवाइस कंप्यूटर से कंनेक्ट होता है, तो कंप्यूटर को पता चलता है कि कौन सा डिवाइस Connect हुआ है. क्योंकि Driver Software में पहले से ही उस External Devices की Information मौजूद होती है.

Device Driver Kya Hai

Device Driver एक Computer Software है जो External Devices और Operating System के बीच Communication को बनाए रखने में मदद करता है.

अगर आपको Driver Software Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *