Search Engine क्या है – सर्च इंजन कैसे काम करता है Google,Bing,Yahoo
![Search Engine Kya Hai - Search Engine Kaise Kaam Karta Hai](/wp-content/uploads/2021/12/Search-Engine-Kya-Hai.jpg)
आज हम सीखेंगे की Search Engine Kya Hai और Search Engine Kaise Kaam Karta Hai Internet की दुनिया में Search Engine एक अत्यधिक लोकप्रिय Web-based Program जिसकी सहायता से हम आसानी से Internet Surfing कर सकते है.
Internet पर right information को खोज सकते है. आज Internet पर हजारो Search Engine मोजूद है और हर Search Engine की अपनी-अपनी कुछ Abilities और Features हैं.
![](/wp-content/uploads/2021/12/Search-Engine-Kya-Hai.jpg)
Popular Search Engines:- Google, Yahoo, Bing and Ask.
Table of Contents
Search Engine Kya Hai
कल्पना करिये की आप एक बहुत बड़ी Library (पुस्तकायल) में है जहां हजारो-लाखों Books मोजूद है और आप किसी एक विशेष Subject की Book वहाँ से लेना चाहते हो तो इतनी Books में आपको आपकी पसंद की सही Book ढूँढना आपके लिए एक कठिन कार्य है, ठीक इसी तरह Internet एक Website Library है जहाँ एक ही Subject पर हजारो-लाखों Websites मोजूद हैं और यहाँ से सही website ढूँढ पाना एक मुस्किल काम है Search Engine आपके इसी मुस्किल काम को बहुत आसान कर देता है.
Search Engine Me Search Kaise Karte Hai
Search Engine को Use करना बहुत आसान होता है, सबसे पहले Computer में Browser (Chrome, Mozilla, Explorer) को Open कर लीजिये उसके बाद Browser के Address Bar में किसी Search Engine (Google, Yahoo, Bing) का URL type करके आप उसे Access कर सकते है. हर Search Engine का अपना एक Search Field होता है जहाँ User कुछ Keywords type करके Websites को Search कर सकता है.
- Read: 8 Best Google Chrome Extensions for Windows
- Read: कैसे आप अपने Computer से अपने friend का Computer चला सकते है?
- Read: Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story in Hindi
Search Engine Kaise Kaam Karta Hai
Crawling: Search Engine के काम करने की शुरुआत Crawling से होती है, Crawling एक तरह से Website Scanning System है जो किसी भी Website के सभी Pages के Tittle, Images, Keywords और उन Pages पर मोजूद Content को Scan करके उनमे से सभी जरूरी Data की List बनता और ये काम एक Automated Robot करता है जिसे Web Crawler या Spiders कहते है.
Indexing: जब Crawler या Spiders किसी Website के Data की List बना लेते है तो उसे List को Search Engine को बापस भेज देते है Search Engine उस Data को अपने Data Center में Store कर लेता है, इसी Process को हम Indexing कहते है.
Ranking and Show Result: अब आप जब Search Engine में कुछ Search करते है तो Search Engine आपके दिए हुए Keywords से मिलते हुए Records को अपने Data Center में Search करता है जहां उसे उस Keywords से Related हजारो Web Pages मिल जाते है.
और यहाँ Search Engine अपने Algorithm (Set of Rules) को Use करता है और उन हजारो Web Pages में से User के हिसाब से Relevant Pages निकलता है और उन्हें उनके Content की Popularity के हिसाब से एक Ranking देता है और उस Ranking के base पर ही User को वे Web Pages Result के रूप में Show कर देता है.
Search Engine Hindi-FAQ
Search Engine एक ऐसी website होती है. जिस पर हम कुछ भी लिख कर सर्च करते है और हमे उसके बारे में जानकरी मिल जाती है .
Search एक option होता है जो की website में कुछ भी सर्च करने के लिए दिया जाता है जिसकी मदद से user website में कुछ भी सर्च कर सके. इसका सबसे अच्छा उदहारण Google है.
Google, Bing, Yahoo, Yandex, Baidu, Ask, duckduckgo आदि प्रशिद्ध सर्च इंजन है.
वह website जिस पर आप कुछ भी सिर्फ लिख कर ढूढ़ सके search engine कहलाता है.
Search Engine बनाना बहुत ही आसान है आप एक website बनाइये और उसमे लोगों को Search कर के जानकारी प्राप्त करने का option दीजिये और लोगों की वेबसाइट को क्रॉल करना शुरू करिए इस तरह आपका सर्च इंजन काम करने लगेगा.
Search Engine दो प्रकार के होते है Local Search Engine और GlobalSearch Engine इसके अलावा आप जरुरत के हिसाब से Video, Image, Music, Media आदि के सर्च इंजन को भी एक तरह का सर्च इंजन कह सकते है.
Search Engine का उपयोग हम किस भी जानकारी को सर्च करने के लिए करते है. यह एक वेबसाइट होती है जो की हर समय internet पर publish होने वाली वेबसाइट को अपने database में save कर के रखती है. जिसे हम सर्च कर के देख सकते है.
आशा करते है की आपको ये Search Engine Kya Hai और Search Engine Kaise Kaam Karta Hai post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले