Pi Network क्या है, Pi Network Use कैसे करें, पैसे कैसे कमाए

क्या आप भी कोई ऐसा Online Platform ढूंड रहे हैं जहाँ आप आपके जैसी विचार धारवाले लोगों के साथ आपके विचार Share कर सकें? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Pi Network क्या है कि पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Pi Network से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Pi Network के बारे में जानकारी, Pi Network App Download कैसे करें, Pi Network से पैसे कैसे कमाए, Pi Network से पैसे कैसे निकाले इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें……
तो चलिए शुरू करते हैं Article Pi Network Kya Hai और Pi Network Use Kaise Kare के बार में पढ़ने से….
Table of Contents
Pi Network Kya Hai
Pi App एक Online Platform है जिसका इस्तेमाल कर हम अपने Smartphone Block Chain की Mining कर सकते हैं. इस App का इस्तेमाल करने पर आपको यहाँ पर Pi Coins मिलते हैं. यह App आपके Phone में जितने ज़्यादा समय तक रहता है, आप उतने ज़्यादा Coins इकठ्ठा करते रहते हैं.
जैसे बाकी के Mining Softwares 24×7 चलते रहते हैं और आपको Digital Currency उपलब्ध कराते हैं, उसी तरह यह ऐप भी आपको एक Digital Currency उपलब्ध कराता है जिसे हम Pi Coins के नाम से जानते हैं. इस App को Stanford में पढ़ने वाले PhD’s और Graduates के बच्चों की टीम ने बनाया है.
Pi Network कि माइनिंग के लिए किसी बड़े Powerful System की जरूरत नहीं पड़ती है. यह खासतौर से छोटे लेवल के Smartphones, Tablets, Tab जैसे Devices पर Run कराने के लिए बनाया गया है. आप इसे किसी भी Old/ New Smartphone में Run करा सकते हैं.
Pi Network App Download
आप Pi App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
इसके अलावा आप Pi Network को निचे दिए स्टेप्स Follow करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Pi Network.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Pi Network टॉप सर्च में आने लग जाता है.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता और कुछ ही देर में Pi App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
Pi Network Use Kaise Kare
Pi App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को आप आपके फ़ोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके Smartphone का एंड्राइड Version 5.0 या उस से ऊपर का होगा. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है, साथ ही आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
यह ऐप ओपन करते हैं आपको यहां पर Login का Option देखने को मिल जाता है. आप या तो यहां पर आपके फेसबुक आईडी या फिर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं. इस App को Open करते ही आपको यहाँ पर ढेरों सेक्शनस देखने को मिल जाते हैं:
- Menu
- Chat
- Roles
- Start
- Feedback
- Menu: इस सेक्शन में आप आपकी Profile के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अगर आपको यह App इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या आ रही है, तो आप यहाँ पर उपलब्ध FAQs सेक्शन का इस्तेमाल कर उसका समाधान ले सकते हैं.
- Chat: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों से बातें सकते हैं. आप यहाँ उपलब्ध Network Chain बना सकते हैं. इस Platform पर जितनी बड़ी आपकी Chain होगी, उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं.
- Roles: यह सेक्शन इस App का बड़ा की ख़ास Feature जिसके Tasks कम्पलीट कर आप आपकी टीम ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं एवं ज़्यादा माइनिंग कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
- Start: इसकी मदद से आप यहाँ पर Mining Start/ Stop/ Pause जैसी Operations कर सकते हैं.
- Feedback: इस Section में आपको अगर किसी प्रकार का सुझाव देना है तो आप यहाँ से उस सुझाव को Submit कर सकते हैं.
Pi Network Se Paise Kaise Kamaye
यहाँ पर आपको 3 Mode Of Mining देखने को मिल जाती है:
- Pioneer
- Contributor
- Ambassador
Pioneer: यह एक तरह का By-Default Mining का तरीका है जो की सभी के लिए शुरू से On रहता है. इसे आप आपकी इच्छा से OFF नही कर सकते. यह Mining Process इस App को चलाने का Basic Rate of Mining Algorithm है.
Contributor: अगर आप बिना भूले 3 दिनों से ज्यादा दिन तक हर रोज़, इस App को Start बटन से On करते हैं. तो यह Option Enable कर दिया जाता है. यहाँ पर आप 5 या उस से ज्यादा लोगों को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Ambassador: इस बटन का इस्तेमाल कर आप यहाँ आपके कई सारे दोस्तों को Invite कर सकते हैं एवं उन्हें आपका रेफेरल भेजकर आपकी टीम मे जोड़ सकते हैं. आप आपकी टीम जितनी बड़ी बनाते हैं, Long टर्म के लिए आपको उत्तना ज्यादा फायदा देखने को मिलता है.
इन सभी के अतरिक्त आपको इस App को हर रोज़ ओपन करके यहाँ पर उपलब्ध Start बटन को On करना पड़ता है. यह बटन Automatically 24 घंटे बाद Off हो जाता है. ध्यान रखें की आप आपके साथ साथ आपके दोस्तों को भी ये बटन रोज़ On करवाना न भूलें अन्यथा आपकी इनकम इससे Affect होती है.
Pi Network Kaise Kharide
Pi Coins को खरीदने का कोई भी तरीका भी उपलब्ध नहीं है. जब यह कॉइन Market में उतारा जाएगा तब इसकि ट्रेडिंग शुरू होगी और तब इसे खरीदने का ऑप्शन दिया जाएगा ऐसी संभावना है अन्यथा तब तक के लिए हमें सिर्फ इस ऐप का इस्तेमाल करके माइनिंग करते रहना होगा.
आशा करते हैं आपको Pi Network Kya Hai और Pi Network Se Paise Kaise Kharide, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.