Kissht App क्या है, किश्त ऐप से लोन कैसे लें, 2 Min में Loan,2024
क्या आप भी आपके Business को बढ़ाने के लिए Loan से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे Kissht App Kya Hai और Kissht App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Kissht App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Kissht App में Account कैसे बनाए, Kissht App के फायदे, Kissht App Download कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Kissht App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Kissht App Kya Hai
Kissht App भारत का Quickest Loan उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप आपके बिजनेस के लिए कुछ Clicks में Instant लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक भारतीय App है. इसमें Loan लेने आपको उम्र 21 साल या इससे ऊपर की होनी चाहिए. इस App में हम बिना किसी Credit Card के EMI पर Loan प्राप्त कर सकते हैं.
इस App की मदद से आप आपकी मंथली पेमेंट की पूर्ति कर सकते हैं. यह ऐप खासतौर से छोटे व्यापारियों के लिए बनाया गया है, जिन्हें आमतौर पर उनके दुकानों के लिए सामान खरीदने में कुछ न कुछ समस्या आती है. इसकी वजह से वह अपना बिजनेस आसानी से बढ़ा सकते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल कर आप आपकी मंथली सेविंग के साथ-साथ मंथली Bills का भी भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं आप यहां से आपकी: Utility Bills, Electricity Bill, Rent, Gas Bills, Fast Tag, Post- Paid Bills, Scan & Pay इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं.
Kissht App Se Loan Kaise Le
Kissht App में लोन आपको आपके Credit Score के अनुसार मिलती है. एक बार आपके Documents का Verification हो जाता हैं, फिर लोन की धनराशि आपके Kissht Wallet में आपको देखने को मिल जाती है. ध्यान रखें, इसकी भरपाई या तो 30 दिनों के भीतर या 3-12 महीनों की किस्तों में करनी होती है.
यह Amount आप Kissht App से Wallet से Directly इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे आपके Bank Account में Transfer भी कर सकते हैं.
- Jar App क्या है, जार ऐप से पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें
- Anar Business App क्या है, अनार ऐप से पैसे कैसे कमाए, Real-Fake
- KreditBee क्या है, KreditBee से Loan कैसे लें, Interest Rate
Kissht App Par Account Kaise Banaye
इस ऐप को ओपन करते ही आपको यहां पर लॉग इन करना होता है. उसके लिए आप आपके मोबाइल नंबर से OTP Verify करा कर लॉगिन हो जाते हैं. इसके बाद आपसे यहां पर कुछ Permission मांगी जाती हैं, उसे Allow करके आप आगे बढ़ सकते हैं.
अब आपको यहां पर आपके Pan Card, DOB की Detail डालनी होती है. इसके बाद आपको आपका Email ID वेरीफाई कराना होता है. इसके बाद आपको आपके बिजनेस की जानकारी डालनी होती है. जैसे कि: आपका Aadhar Card, Business Name, GST Number(अगर उपलब्ध है) Business Address, Business Address Proof, इत्यादि.
Kissht App Istemal Kaise Kare
Kissht App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह ऐप आप आपके स्मार्टफोन में तभी चला पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर होगा. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास एक रजिस्टर्ड बिजनेस या किराना Store होना चाहिए.
इस ऐप में लॉग इन करने के लिए कुछ जरूरी कागजात जैसे कि: आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजनेस का GST नंबर(अगर उपलब्ध है) होना अनिवार्य है. इन सबके के बाद आपके पास Active मोबाइल नंबर, जो आपके Bank अकाउंट से Linked हो एवं आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना जरुरी है.
- Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Jio Pay App क्या है, Jio Pay कैसे Use करें, फायदे, Download
- NAVI App क्या है, NAVI App से Loan कैसे लें, Download
Kissht App Download Kaise Kare
आप Kissht App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप Kissht App डाउनलोड कर सकते हैँ.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Kissht.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Kissht: Instant Line of Credit App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Kissht App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Dhani App क्या है, धनी से Personal Loan कैसे लें, पैसे कमाएं
- ZestMoney क्या है, ZestMoney में Loan कैसे लें, APK Download
- IndiaMART क्या है, इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए, Download
App Name: | Kissht: Instant Line of Credit |
App Size: | 45 MB |
Developer: | Onemi Technology Solutions |
Release Date: | 14-Aug-2015 |
- Yaari App क्या है, Yaari App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- IAMO Bazaar क्या है, IAMO Bazaar App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Tally क्या है, टैली कैसे सीखें, करने के फायदे, उपयोग कैसे करें
Kissht App Customer Care Number +91 022-62820570 है.
Kissht App Late Payment Charges 3.50% per month + EMI Amount है.
Kissht App Penalty Charges जाने के लिए आप किस टाइप की ऑफिशियल वेबसाइट से जान सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Kissht App Kya Hai और Kissht App Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (1)
First instalment 15 din me karna jaruri hai ya baadme kabhi bhi kar sakte hai plz ans