Bikayi App क्या है, बिकाई एप्प से पैसे कैसे कमाएं, APK

Bikayi App Kya Hai और Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye

आज हम जानेंगे की Bikayi App Kya Hai और Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Bikayi App Kya Hai

Bikayi App एक तरह का ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर अपने व्हाट्सएप बिजनेस मैसेज के लिए बड़ी आसानी से, बिना किसी तरह की कोडिंग अथवा एक्सपीरियंस के Catalogue डिजाइन तैयार कर सकते हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल हर तरह के छोटे बड़े व्यापारी कर सकते हैं अगर वह कम समय में अपना बिजनेस ऑनलाइन करना चाहते हैं साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर अपने सामान की बिक्री बढ़ा सकते हैं.

इस ऐप के इस्तेमाल से आप किसी भी तरह का समान घर बैठे बेच सकते हैं और आपके सामान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर बता सकते हैं एवं उस प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं.

Bikayi App Kaise Download Kare

आप Bikayi App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Bikayi App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Bikayi.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Bikayi: Whatsapp Catalogue and Make Business Easy App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Bikayi App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Bikayi App Kaise Use Kare

Bikayi App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है सबसे पहले आप यह सब के फोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या से ऊपर का होगा.

आपके फोन में इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है पर आपके पास यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए इफेक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

इस ऐप को ओपन करते से आपसे आपका मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करने को कहा जाता है इसके बाद, ऑफिस ऐप में लॉग इन कर जाते हैं.

इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है साथ ही आप आपके बिजनेस के बारे में सभी जरूरी जानकारी इसमें डालकर आपको बिजनेस अकाउंटेंट प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकते हैं बिना किसी एक्सपीरियंस या कोडिंग नॉलेज के.

  • Menu
  • Home
  • Products
  • Orders
  • Services
  • Help

Menu: यहां पर आपको आपके स्टोर की प्रोफाइल, सब्सक्रिप्शन, सेटिंग, स्टोर के बारे में रिपोर्ट जैसी जानकारी देखने को मिल जाती है.

Home: यहां पर आपको ढेरों बिजनेस रिलेटेड ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं आप आपके प्रोडक्ट add कर सकते हैं, आप लोगों की Query सॉल्व कर सकते हैं, बिक्री स्टेटस देख सकते हैं एवं आपका वेबसाइट मैनेज कर सकते हैं.

Products: यहां पर आपका आपके प्रोडक्ट से जुड़े सभी जानकारी देखने को मिल जाते हैं जैसे कि कौन सा प्रोडक्ट अभी काफी ज्यादा संख्या में बचा है, कौन सा खत्म होने वाला है एवं कौन सा खत्म हो चुका है साथ ही आपको अगर कोई नया कलेक्शन आपके स्टोर में ऐड करना तो आप वह भी यहां पर कर सकते हैं.

Orders: इस सेक्शन में आपको आपके तथा आपसे जितने भी कस्टमर जुड़े हैं उन सभी क्या आर्डर की जानकारी देखने को मिल जाति है.

आप यहां से बल्क में मैनेज कर सकते हैं, आपका ऑर्डर कहां तक पहुंचा एवं आपके कस्टमर के आर्डर की जानकारी भी आप यही से ले सकते हैं कि उनको पहुंचा या फिर कहीं रास्ते में अभी रुका हुआ है.

Services: इस सेक्शन में अब आपके बिजनेस से जुड़े कई सारे काम अकेले ही कर सकते हैं जैसे कि: कोई नया स्टाफ ऐड करना, लोगों की क्वेरी का समाधान देना, लॉजिस्टिक टीम संभालना, प्रोमो कोड्स और ऑफर्स उपलब्ध कराना, बैनर और बे अट्रैक्टिव बनाना, इंपोर्ट एक्सपोर्ट के रिपोर्ट संभालना, बिजनेस कार्ड डिजाइन करना इत्यादि जैसे काम खुद ही कर सकते हैं इस ऐप की मदद से बड़ी आसानी से.

Help: इस ऐप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है तो आप इस सेक्शन के इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप ही ने डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं अगर कोई अर्जेंट काम है डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं.

आप यहां के FAQ सेक्शन में आपके सवाल कि जवाब ढूंढ सकते हैं अगर पहले से किसी ने यह सवाल पूछा है तो आपको आपके जवाब जरूर मिल जाएंगे.

Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye

Bikayi App से पैसे कमाने के लिए आपको आपका बिजनेस यहां पर रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद आपको आपकी वेबसाइट यहां से बनानी होगी, आपको उसमें प्रोडक्ट जोड़ने होंगे और लॉजिस्टिक टीम से बात करना होगा.

इसके बाद अब आपका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर आपके प्रोडक्ट के प्रमोशन कर ज्यादा से ज्यादा आप की बिक्री बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

अगर लोगों को उनके मनपसंद सामान घर बैठे मिल जाए तो वह ज्यादा प्रचार करते हैं कि कुछ क्लिक्स पर ही वह सामान वो खरीदें, देश का सबसे बड़ा यही फायदा है कि आपका बिजनेस ऑफलाइन से ऑनलाइन बिजनेस पर शिफ्ट हो जाता है एवं उसकी प्रमोशन की तीव्रता भी 10 गुना ज्यादा बढ़ जाती है.

Bikayi App – FAQs

Bikayi App Kis Desh Ka Hai

Bikayi App एक तरह का भारतीय ऑनलाइन एप जिसकी मदद से हम कोई भी सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भेज सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Bikayi App Kya Hai और Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Whatsapp Hack Kaise Kare और Whatsapp Hack Karne Wala App

WhatsApp Hack करने वाला App, WhatsApp Hack कैसे करें, Tricks

How to GuideUseful Software
WordPress Post Split Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

WordPress Post Split कैसे करे – WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Zerodha App Kya Hai और Zerodha App Se Share Kaise Kharide 

Zerodha क्या है – Zerodha से Share कैसे ख़रीदे | Zerodha App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *