CRED App क्या है – CRED से लोन कैसे ले | CRED App Download

आज हम जानेंगे की CRED Kya Hai और CRED Se Loan Kaise Le इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
CRED Kya Hai
CRED App एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो कि हमें अपनी क्रेडिट कार्ड बिल टाइम पर Pay करने पर हमें कैशबैक एवं कई सारे फायदे/ Rewards देता है.
इस ऐप का इस्तेमाल कर हम अपने क्रेडिट कार्ड Bills टाइम पर तो भर ही लेते हैं साथ ही यह बिल जल्दी भरने के कारण हमें ढेरों Extra Cashback जैसे ऑफर का लुफ्त उठाने को मिल जाता है.
यह ऐप दुनिया भर में उपलब्ध सभी बैंक के Credit Cards को Support करता है साथ ही सभी Credit Card Users को उनके हर Early बिल पेमेंट पर Reward देने के साथ-साथ अगर उन्हें किसी तरह कोई Hidden Charge लिया जाता है तो उसके बारे में भी सचेत करता है.
यह ऐप हमारे सभी तरह के ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखता एवं उन्हें काफी अट्रैक्टिव तरीके से हमें दिखाता है जिससे हमें यह निश्चित करने में आसानी होती है कि हर महीने हम अपना खर्च कहां पर कम ज्यादा कर रहे हैं एवं कहां पर हमें खुद को सुधारने की जरूरत है.
इस ऐप में ढेरों ऑनलाइन गेम्स भी उपलब्ध जिन्हें खेलकर आप ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकते हैं.
इस ऐप पर उपलब्ध डाटा खासतौर से Encrypted रखे गए हैं जिससे कोई भी बिना किसी हिचकिचाहट एवं चिंता के अपना डाटा यहां पर अपलोड कर सकता है और यहां पर भरोसा कर सकता है कि उसका डाटा कहीं और अन्य जगह पर Leak नहीं किया जाएगा.
CRED App Kaise Download Kare
आप CRED App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी CRED App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें CRED.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में CRED: CREDit Card Bills & More App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में CRED App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- ZestMoney App क्या है – Login कैसे करे | ZestMoney App Download
- Gmail ID कैसे बनाते हैं, Email ID कैसे बनाते हैं, Complete Guide
- Gmail से Mail कैसे भेजे – Email कैसे लिखते हैं
CRED App Login Kaise Kare
इस ऐप को ओपन करते हैं आपको इस ऐप के बारे में थोड़ा सा बताया था इसके बाद आपको आपका फोन नंबर डालकर अपने मांगी गई परमिशन के बारे में बताया जाता है जिसे Allow करके आपको आगे बढ़ना होता है इसके बाद यह खुद से ही OTP Verification करा लेता है.
अब आपको यहां पर आपका नाम एवं ईमेल आईडी डालने को कहा जाता है और एक कंफर्मेशन मांगा जाता है कि आप यहां पर मिलने वाले Notification आपके व्हाट्सएप पर भी इसका अपडेट लेना चाहते हैं नहीं.
उसके बाद आपको इस ऐप में पासवर्ड लगाना होता है जिससे आपका डाटा सिक्योर होता है और कोई भी अन्य व्यक्ति इस App को आपकी परमिशन के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकता.
इसके बाद आपसे आपकी क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएगी जिससे यह App उस पर नजर रखकर एवं आपको हर Billing Cycling के पहले सचेत करता है.
CRED App Use Kaise Kare
CRED App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप CRED App को आपके फोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Credit Card होना चाहिए एवं यहां पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर साथ ही इंटरनेट सुविधा का होना अनिवार्य है.
इस ऐप का होमस्क्रीन आपको देखने को मिल जाता है जहां पर आपको यहां पर उपलब्ध ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Cards
- Pay
- Rewards
- Shop
Home: इस सेक्शन में आपको आपके कार्ड के सभी तरह के डिटेल्स देखने को मिल जाता है साथ ही अपनी इस महीने में कितने खर्च किया उसकी भी जानकारी देखने को मिल जाती है. अगर आपकी कार्ड की महीने का रीपेमेंट डेट करीब आ रहा है तो उसके रिकॉर्डिंग में आपको अलर्ट दिखाया जाता है.
आपको इसके अलावा यहां पर ढेरों बैनर एवं ऑफर देखने को मिलते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकते हैं एवं सभी ऑफर्स को पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
Cards: अगर आपके पास एक से ज्यादा अन्य कार्ड उपलब्ध है तो आप उन सभी कार्ड को इस सेक्शन में मैनेज कर सकते हैं साथ ही उन सभी के बारे में आपको समय-समय पर अलर्ट देखने को मिल जाता था उन सभी की Billing Cycling के हिसाब से, साथ ही उन कार्ड Provider द्वारा जो भी ऑफर उपलब्ध है मार्केट में आपको सारी जानकारी एक जगह पर देखने को मिल जाती है.
Pay: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध ढेरों अन्य Bills Payment का भुगतान कर सकते हैं. आपको यहां पर कौन से कार्ड का इस्तेमाल करके सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा उसकी जानकारी बता दी जाती है जिससे आप उसका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से आपके बिल का भुगतान कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन में बिल पेमेंट एवं हर तरह के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध है जिससे अगर आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके हर जगह पेमेंट कर सकते हैं तो इस एप्लीकेशन को आपकी ईमेल आईडी से बाकी के प्लेटफार्म पर होने वाले ट्रांजैक्शन की जानकारी नहीं लेनी पड़ती है.
Rewards: यहां पर उपलब्ध आपको ढेरों ऑनलाइन गेम्स खेलने के बाद जो भी कॉइन इकट्ठा होते हैं उनपर आपको कई सारे छूट दिए जाते हैं. आप इनका फायदा उठाकर कोई भी सामान यहां से खरीद सकते हैं एवं आपको डिस्काउंट उस बेसिस पर यहां से मिल जाता है.
अगर आप यहां पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपको उतना ही ज्यादा यहां से कॉइन इकट्ठा करने का मौका मिलता है एवं उतने ज्यादा Rewards भी मिलते हैं.
Shop: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां से आपकी आए दिन की खर्चों की बचत करते हुए ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं साथ ही उस पर ढेरों डिस्काउंट पा सकते हैं.
यह सेक्शन ढेरों अन्य ऑनलाइन पार्टनर से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से हमें कई सारी Variety में अपने सामान Compare करने को मिल जाते हैं एवं सबसे सस्ता एवं अच्छा खरीदने में यह सेक्शन हमारी बहुत मदद करता है.
CRED App Ke Fayde
- CRED App की मदद से आप आपके क्रेडिट कार्ड के Bills आसानी से बिना भूले Pay कर सकते है.
- CRED App के हर Early Bill पेमेंट पर आपको ढेरों कैशबैक एवं Reward मिलता है.
- CRED App की मदद से अब आप के जितने भी क्रेडिट कार्ड है उन सभी को एक ही प्लेटफार्म की मदद से संभाल सकते हैं.
- CRED App नहीं मिलने वाली CRED Coins की मदद से आप कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर आपकी काफी सारी बचत कर सकता है.
CRED Se Loan Kaise Le
CRED App में अभी लोन से जुड़ा कोई भी नया फीचर अपडेट नहीं आया है लेकिन इसके लिए कई सारी न्यूज़ पहले से ही हो चुकी है मार्केट में जिसमें यह बताया गया है की क्रेड एप में जल्द ही क्रेड Mint नाम का एक फीचर आएगा जिससे लोग अपने दोस्तों को लोन दे सकते हैं.
और अगर वह लोन नहीं भर पाते हैं तो उस पर लगने वाले इंटरेस्ट लोन देने वाले व्यक्ति को ही मिलेगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 22 साल से अधिक की होनी चाहिए साथ ही आपके पास एक जॉब होना चाहिए जिसकी न्यूनतम सैलरी ₹12000 से ₹15000 के बीच होनी चाहिए. इसके बाद आप आपके दोस्तों को लोन दे पाएंगे.
CRED App – FAQs
CRED Coins को आप Kill The Bill ऑप्शन की मदद से आपके क्रेडिट कार्ड में Add करा सकते हैं आप इसका इस्तेमाल सिर्फ क्रेड एप से ही पेमेंट करने में कर सकते हैं.
इसके अलावा आप Razor Pay का इस्तेमाल कर CRED के Coins से पेमेंट कर सकते हैं.
CRED से कहीं भी पेमेंट करने के लिए आपको आपके Razor Pay App की मदद से पेमेंट करना होगा.
CRED का Full Form Centre for Research on the Epidemiology of Disasters है.
CRED App में आप आपके दोस्तों को इस ऐप का रिफेरल कोड भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं.
CRED App द्वारा कोई भी ऐसा ऑफिशियल टोल फ्री नंबर नहीं दिया गया है.
अगर आप इस ऐप से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी चाहते हैं तो आपको इस ऐप में उपलब्ध असिस्टेंट अथवा कस्टमर केयर चैट का सेक्शन मिल जाएगा,
जहां पर अब आपकी समस्या लिखकर बता सकते हैं एवं उनके समाधान आपको 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट CRED Kya Hai और CRED Se Loan Kaise Le, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल