Udaan B2B App क्या है, उड़ान ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Udaan App Kya Hai और Udaan App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Udaan App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Udaan App Download कैसे करें, Udaan App पर Account कैसे बनाए, Udaan App से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Udaan App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Udaan App Kya Hai
Udaan App एक Network Centric B2B Retailer के लिए बनाया गया Business App है, जिसका इस्तेमाल कर वह अपने बिजनेस को ऑनलाइन माध्यम से बढ़ा सकते हैं एवं अपने सामान को एक पूरे India में कहीं भी बेच सकते हैं. जहां पहले वह, सिर्फ अपने शहर की एक गली से दुकान चलाते थे, वहीँ अब वह इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर हम भारत के किसी भी कोने में अपना सामान बेचने में सक्षम है.
इस ऐप की मदद से हम सामान बेचने के साथ-साथ Bulk में खरीद भी सकते हैं, यहाँ पर कई सारे ऐसे बड़े मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर इत्यादि उपलब्ध हैं, जो आपको कम Price Range में Discount के साथ में माल उपलब्ध करा सकते हैं. यह एक भारतीय ऐप है, जहां हम किसी भी तरीके का कोई भी Business छोटे लेवल से शुरू करके, उसे एक बहुत ही अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकते हैं.
Udaan App Par Account Kaise Kare
Udaan App पर Account बनाना बहुत आसान है. इस App को ओपन करते ही आपको भाषा सेलेक्ट करना होता है. यह App भारत के जाने-माने कई सारे भाषाओं में उपलब्ध है. जैसे कि: हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़ इत्यादि.
इसके बाद आपको इस ऐप में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया जाता है, साथ ही आपको यहां उपलब्ध Terms & Condition को Accept करना होता है. आप इस App की Updates आपके व्हाट्सएप पर भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको यहाँ आपके Whatsapp Number से Register कर Account बनाना होता है.
आप इस App में आपके Mobile Number से Login करके आपका Account बना सकते हैं.
Udaan B2B App Istemal Kaise Kare
Udaan App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह ऐप आप आपके स्मार्टफोन में तभी Install कर पाएंगे जब आपके फोन का Android Version 5.0 या इससे उपर का होगा. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Active मोबाइल नंबर एवं इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक है.
यह ऐप एंड्राइड के साथ-साथ IOS डिवाइस में भी सपोर्ट करता है. इस ऐप के ओपन होते ही आपको यहां पर ढेरों Sections देखने को मिल जाते हैं:
- Category
- Search
- Favorite
- Cart
- Home
- Alerts
- Your Biz
Category: इस ऐप पर आप ढेरों कैटेगरी के सामान बेच एवं खरीद सकते हैं. उन सभी Category की इंफॉर्मेशन आपको इस सेक्शन में देखने को मिल जाती है. आप यहां से किसी भी कैटेगरी को चुनकर उनमें बिकने वाले सामान की Bulk Price देख जान सकते हैं. आप इन Products को यहाँ से खरीद भी सकते हैं.
यहां पर ढेरों कैटेगरी में बहुत सारे सामान उपलब्ध हैं. जैसे कि: Electronic and Appliances, Electrical, Footwear, Hardware & Sanitaryware, Fulfillment Material, Toys and Sports, Medicines, Home & Kitchen, Luggage & Backpacks, Clothing & Accessories.
Search: आप यहां पर आपकी इच्छा अनुसार कोई भी ब्रांड या प्रोडक्ट खोजकर उसकी जानकारी ले सकते हैं.
Favorite: अगर आपको कई सारे Products शॉर्टलिस्ट करने हैं, तो आप यहाँ पर आपके Order को Favourite List में Add कर सकते हैं. फिर वहां से सभी सामानों को Compare करके बेस्ट Price वाला खरीद सकते हैं.
Cart: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर एक साथ कई सारे सामानों का Order Place कर सकते हैं.
Home: यह इस ऐप का मेन स्क्रीन है जहां पर आपको इस App से जुड़ी सभी इंपॉर्टेंट जानकारियां मिल जाती हैं. जैसे कि: अगर आप कोई प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो आप उससे जुड़े सारी जानकारियां देख सकते हैं. अगर आपका KYC नहीं हुआ है या फिर बैंक अकाउंट में किसी तरह की कोई समस्या है, तो आपको उससे जुड़े Updates यहीं देखने को मिल जाते हैं.
आपको यहां पर अपडेट होने वाले बैनर एवं ऑफर देखने को मिल जाते हैं जिससे आप सबसे ज्यादा डिस्काउंट में शॉपिंग कर सकते हैं. यहां पर आपको विभिन्न राज्यों के विभिन्न Products देखने को मिल जाते हैं. आप यहां पर सबसे ज्यादा बिकने वाले Products से लेकर Newly Launched Products की जानकारी भी ले सकते हैं एवं उनके Sellers से Direct Contact कर सकते हैं.
Alerts: इस Section में आप आपके Purchased Products की जानकारी ले सकते हैं. जैसे कि: वह अभी कहां पहुंचा, आपने कितने प्रोडक्टस कहां से ऑर्डर किए, कौन से प्रोडक्ट में क्या ऑफर चल रहे हैं इत्यादि.
Your Biz: यहां पर आप आपके अकाउंट के साथ साथ आपके बिजनेस को भी संभाल सकते हैं एवं उससे जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान इस Section से ले सकते हैं. यहां पर आप आपके ऑर्डर मैनेज कर सकते हैं, रिटर्न के स्टेटस देख सकते हैं, किसी तरह की Help लेने के लिए Customer Service से बात कर सकते हैं.
- Dhani App क्या है, धनी से Personal Loan कैसे लें, पैसे कमाएं
- WorkIndia क्या है, WorkIndia में Job कैसे पाए, Apply करें
- Indeed क्या है, Indeed में Job कैसे पाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK
Udaan B2B App Download Kaise Kare
आप Udaan App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके भी आप Udaan App डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर Top सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Udaan.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Udaan: B2B for Retailers App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Udaan App Install हो जाता है.
- Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Apna App क्या है, Apna App में Job कैसे पाए, Apply कैसे करें
- Umang App क्या है, उमंग App को कैसे चलाएं, Login, Download
App Name: | Udaan: B2B for Retailers |
App Size: | 45 MB |
Developer: | Udaan.com |
Release Date: | 14 Jun 2017 |
- Yaari App क्या है, Yaari App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Tally क्या है, टैली कैसे सीखें, करने के फायदे, उपयोग कैसे करें
- KreditBee क्या है, KreditBee से Loan कैसे लें, Interest Rate
Udaan App पर आप अपना Business Register करके, एवं यहां सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
Udaan App Toll Free Number +91 1800-3099-000 है.
आशा करते हैं आपको Udaan App Kya Hai और Udaan App Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.