Optical Fibre क्या है, Jio Fibre कैसे Use करे, कैसे लगवाए,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Optical Fibre क्या है और Jio Fibre कैसे Use करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Optical Fibre से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Optical Fibre के Types, Optical Fibre के जनक, Jio Fibre कैसे लगवाए, Optical Fibre कैसे काम करता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Optical Fibre क्या है पढ़ने से…
Optical Fibre Kya Hai
Optical Fiber एक तार है. यह तार पतले कांच या Plastic Material से बना होता है. Optical Fiber के माध्यम से Laser और Light का उपयोग करके Data का Transfer किया जाता है.
Optical Fiber Total Internal Reflection के सिद्धांत पर काम करता है. Optical Fiber वह तार है जिसमे Electricity की Supply नही होती बल्कि Data Transmission के लिए Laser और Light को Supply किया जाता है.
इस तार की बाहरी परत में Plastic और Water Resistance जैसी 8 Layer होती है. यह Layer Optical Fiber को Protect करती है. Normal Cable के Comparison Optical Fiber काफी महंगी होती हैं.
Optical Fibre Kya Hota Hai
Optical Fiber एक तार है. जिसका इस्तेमाल प्रकाश Signal Data Transmission के लिए किया जाता है. यह Silicon Dioxide की बनी Transparent तार है. इस Fiber में का उपयोग Internet, Telephone, Television इत्यादि में किया जाता है.
Optical Fiber 3 तरह के Component होते है.
- Core: Fiber Optic का सबसे आन्तरिक हिस्सा होता है. इसके केंद्रीय भाग को Core कहते है.
- यह Core High Quality के कांच का बना होता है.
- Core के चारों ओर Concentric कांच का आवरण होता है.
- यह Core भाग Cylindrical आकार में होता है.
- इसकी मोटाई मानव के बाल जितनी हो सकती है.
- इस Core Part में पड़ने वाला प्रकाश इसके भीतर ही प्रवेश करता है.
- Cladding: यह Core की दूसरी परत होती है.
- यह परत Glass Tube को Cover कर रखती है.
- यह परत Transparent Glass और Plastic Material की बनी होती है.
- इस परत को Cladding कहते है.
- Core की तुलना में इसका Refractive Index कम होता है.
- यह परत Glass को Protect करती है.
- Plastic Coating: Fiber Optical Cable को Cover करती है.
- इस परत को Jacket कहते है.
- यह Plastic Material से बनी होती है.
- Glass Tube और Cladding के उपर Plastic Material की Coating होती है.
- यह Coating Glass और Cladding को सुरक्षित रखने का काम करती है.
Fiber Optic Core Types
Optical Fiber के Types इस प्रकार है.
- Single Mode Fiber: इस Mode उपयोग लम्बी दुरी में सिग्नलों को भेजने में किया जाता है.
- इसका कोर व्यास Multi Mode Fiber के व्यास से कम होता है.
- Single Mode का कोर व्यास 5um से 70 Um तक होता है. इस Mode में एक बार में एक ही Signal को भेजा जा सकता है.
- इसका Mode का अधिकतर इस्तेमाल लम्बी दुरी में तरंगो को भेजने में किया जाता है.
- इसकी Wave Length 1310nm से 1550nm तक होती है.
- Multi Mode Fiber: इस Mode का उपयोग कम दुरी के लिए किया जाता है.
- इसका कोर व्यास 40um से 70um तक होता है.
- इसके Signal को भेजने की Speed बहुत कम होती है.
- Multi Mode होने के कारण इसमें एक से ज्यादा Signal भेजे जा सकते हैं.
- इसका व्यास Single Mode Fiber से ज्यादा होता है.
- इसकी Wave Length 850nm से 1350nm तक होती है.
Optical Fibre Cable Kya Hai
Optical Fiber Cable एक Network Cable है. इस Cable में Insulated Wire के बीच एक पतली कांच की नली होती है. Fiber Cable का इस्तेमाल Long Distance में Signal Data Transmission में किया जाता है.
इस Fiber Cable की Coating 3 परत में होती हैं. इसकी Cable की बाहरी Coating में Plastic और Water Resistance जैसी 8 परत शामिल होती हैं. यह Cable बहुत ही Secure Cable होती हैं. इसके माध्यम से Travel करने वाला Data प्रकाश की गति से Travel होता है.
इन Cable का उपयोग High Speed में Data Transmission के लिए किया जाता हैं. Optical Fiber Cable का उपयोग Internet Communication Transfer में किया जाता है. इसकी Speed 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड तक होती है.
यह Total Internal Reflection के सिद्धांत पर काम करता है. लम्बी दुरी में इसका उपयोग Light और Laser के माध्यम से Data Transfer करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल Data Signal Broadcasting में होता है.
Fiber Optic Cable Kya Hota Hai
Fiber Optic एक पतले Glass से बनी एक तार है. इस तार को Glass Tube भी कहते हैं. यह Tube बहुत ही लम्बी होती है. इस Tube में Leaser Light की मदद से Data को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा जाता है. यह Fiber केवल Leaser और Light का संचार करता है.
Fiber Optic Cable Network है. Fiber Optic का उपयोग Optical Communication के माध्यम से एक स्थान से दुसरे स्थान Signal Transmission के लिए किया जाता है. यह बहुत ही कम नुक्सान के साथ Data को लम्बी दुरी तक Transfer करता है.
Optical Cable का Core Part होता है जो एक से ज्यादा कांच से बना एक तार होता है जिसे नली कहते है. इस नली के माध्यम से Signal Long Distance तक Transmit हो पाते है. इन Cable की Bandwidth काफी अच्छी होती है जो Long Distance में Data को Transfer करने में सक्षम होती है.
Jio Fiber Kaise Use Kare
Jio Fiber का Use करने के लिए आपको Jio Fiber का Connection लेना होता है उसके बाद ही आप Jio Fiber का Use कर सकते हैं.
- Jio Fiber के Power को on कर दें.
- फ़ोन में उपलब्ध Wi-Fi Option को on कर दें.
- Wi-Fi चालू होने के बाद Network Connection Search होगा.
- Jio Fiber Connection मिलते ही इसे Select करें.
- Text Box में Jio Fiber का Password डालें.
- Password डालने के बाद Device Jio Fiber से Connect हो जाएगा.
- Connect होने के बाद आप इसे Use कर सकते हैं.
ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क क्या है
Optical Fiber Network एक तरह का Cable Network है. यह Total Internal Reflection Principle पर काम करता है. Data Transfer या Long Distance Communication में इसका उपयोग Light और Laser के माध्यम से किया जाता है.
Optical Fiber Network का उपयोग Internet Communication के लिए किया जाता है. Fiber Network की Band Range Long Distance Communication के लिए बेहतर होती है.
- VPN क्या है, VPN कैसे काम करता है, Setup कैसे करें, फायदे
- सबसे अच्छा VPN कौन सा है, 15 Best VPN Apps की पूरी जानकारी
- ISO File क्या है, ISO File कैसे बनाए, Pendrive/ CD/ DVD
Jio Fiber Kaise Lagwaye
Jio Fiber Connection के लिए कुछ Steps इस प्रकार हैं-
- Chrome में Get Jio Fiber Connection लिखकर Search करें.
- Search होते ही सबसे पहले Get Jio Fiber की Website होगी.
- Get Jio Fiber Connection की Website को Open करें.
- Website के Page पर एक Registration Form होगा.
- उस Form में अपना नाम और Phone लिखकर Generate Otp पर Click कर दें.
- Generate Otp को Fil करके Form Submit कर दें.
- Form Submit होने के बाद एक नया Form Open होगा.
- उस Form में Home Address और बाकि Details भरकर Submit कर दें.
- थोड़े समय बाद Jio Fiber Service की तरफ से एक Confirmation Message आएगा.
- इसके बाद Connection के लिए Jio Service आपको Call करेंगे.
- Airtel Xstream क्या है, Recharge कैसे करे, Connection कैसे ले
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
Optical Fibre Kaise Kaam Karta Hai
यह Total Reflection Interface Principal पर काम करता है जिसमे Light Rays एक माध्यम से पूर्ण रूप से परिवर्तित होकर Fiber में Travel करती है. यह Light Rays Optical Fiber से बाहर नही निकलती है.
Light Ray Core के बाहर Cladding में ही लौट कर वापस आती हैं. यह Data का Communication Light Pulses के रूप में करता हैं
- Coaxial Cable क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे बनता है
- Vi App क्या है, SIM का Recharge कैसे Check करे, APK Download
- Cache Memory क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, Delete कैसे करे
Optical Fibre Kya Hai – FAQs
Optical Fiber के जनक नरिंदर सिंह कपानी है.
नरिंदर सिंह कपानी ने Optical Fiber का अविष्कार किया था.
- Ethernet क्या है, LAN क्या होता है, Network Cable कैसे बनाए
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- SIM Card क्या होता है, SIM Card Number कैसे निकाले, फायदे
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Optical Fibre Kya Hai और Jio Fibre Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)