Ethernet क्या है, LAN क्या होता है, Network Cable कैसे बनाए

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Ethernet क्या है और LAN क्या होता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Ethernet से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: LAN क्या होता है, Network Cable कैसे बनाए, LAN WAN में अंतर इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Ethernet क्या है पढ़ने से…
Ethernet Kya Hai
Ethernet Network में एक Communication Protocol है. जिसके द्वारा Computer और Other Devices को एक Network से जोड़ा जाता है. Ethernet की मदद से ही Data को Exchange किया जाता है.
इसका इस्तेमाल Ethernet Cable की तरह किया जाता है. इस Cable का उपयोग Network Devices को जोड़ने में होता है. यह Network Devices को एक Protocol के माध्यम से एक-दूसरे से Communicate करने में मदद करता है.
Local Area Network और Wide Area Network में Ethernet Cable Network का इस्तेमाल किया जाता है. Ethernet Network Device को Data Format और Transmission बताने का काम करता है.
Ethernet Kya Hota Hai
Ethernet एक Network Cable है. इस Cable का इस्तेमाल LAN Network में Internet Transmission के लिए किया जाता है. Ethernet Cable को Switch और Hub की जरूरत नही पडती है.
इसका उपयोग ज्यादातर Local Area Network के लिए किया जाता है. Ethernet की Data Transfer Speed Fast होती है. इसकी Speed 10 Gigabits Per Second तक होती है.
Ethernet Technology का इस्तेमाल Cable के रूप में Computer को Connect करने में किया जाता है. इस Cable का काम Internet Connection को Provide करना है. यह Local Area Network को बनाने के लिए Protocol की तरह काम करता है.
Ethernet Cable Kya Hai
Ethernet एक Networking Communication Protocol है. इस Cable का उपयोग Network Devices को जोड़ने में किया जाता है. यह Network Devices को एक Protocol के माध्यम से एक दूसरे से Communicate करने में मदद करता है.
Local Area Network और Wide Area Network में Ethernet Cable Network का इस्तेमाल किया जाता है. Ethernet Network Device को Data Format और Transmission बताने का काम करता है
Ethernet Cable बहुत ही Secure होती है. Network Devices को एक Protocol के माध्यम से जोड़ा जाता है. Network Device Ethernet के जरिए आपस में जुड़कर एक Network से Connect हो पाते हैं.
LAN Kya Hota Hai
जब दो या दो से अधिक Systems को जोड़कर एक Network बनाया जाता है तो इस Network को Local Area Network कहते हैं. यह Network छोटे Area के लिए बनाए जाते हैं. इस Network के माध्यम से Data, File, Documents इत्यदि का Transmission आसानी से किया जाता है.
LAN का पूरा नाम Local Area Network है. Local Area का मतबल छोटे Area का Network होता है. इस Network का Connection इसकी Range के आसपास तक सीमित होता है.
LAN Area Network के अंदर School, Office, Coaching Institute, Small Institution आदि शमिल हैं. LAN के माध्यम से Printer, Scanner, Storage Device को Share किया जा सकता है.
LAN Kya Hai
LAN एक Network है. इसका पूरा नाम Local Area Network है. LAN Network Supporting Nos का उपयोग करता है. Nos का Full Form Network Operating System है जो LAN Area में उपयोग होता है.
LAN Network का इस्तेमाल हम छोटे Area के लिए करते हैं. यह एक ऐसा Network है जो एक से दो Computer और इसके साथ ही दो से ज्यादा Computers को भी Connect किया जा सकता है.
LAN की Data Transmission Range 100 से 1000 मीटर तक होती है. इसका अधिकतर उपयोग Office, School, College, Railway, Airport आदि में किया जाता है. LAN का उपयोग Wi-Fi की किया जाता है.
इसमें Cables, Ethernet, Router और Switch शमिल होते है. LAN की मदद से हम Printer, Scanner, Internet Access, Storage Devices में Resource को Transfer किया जाता है.
LAN WAN Kya Hai
LAN और WAN इस प्रकार हैं:
LAN | WAN |
LAN एक Local Area Network है. | WAN एक Wide Area Network है. |
LAN का पूरा नाम Local Area Network हैं. | WAN का पूरा नाम Wide Area Network होता है. |
LAN Network का उपयोग छोटे Area में किया जाता है. | WAN Network का उपयोग बड़े Area के लिए किया जाता है. |
LAN Network में Device को Cable की मदद से जोड़ा जाता है. | WAN Network में Device को जोड़ने के लिए Cable की जरूरत नही पड़ती है. |
LAN Network को Manage करना आसान होता है. | WAN Network को Manage करना आसन नही होता है. |
LAN Network का Area Private होता है. | WAN Area का Network Public और Private दोनों होता है. |
LAN Network की Transfer Speed ज्यादा होती है. | WAN Network की Transfer Speed कम होती हैं. |
LAN Network में Network Traffic कम होता है. | WAN में Network Traffic ज्यादा होता है. |
LAN के अंतर्गत Office, Home, School, Collage, Railway, Airport आदि आते हैं. | WAN Network के अंतर्गत City, District, State, Country इत्यदि आते हैं. |
LAN का उदारहण: Star, Ring, Bus Topology आती है. | WAN Network का एक उदाहरण: Internet है. |
LAN की Data Transmission Speed 100 Mbps तक होती है. | WAN की Data Transmission Speed 150 Megabits Par Second होती है. |
LAN Network की Data Transmission Range 100 से 1,000 मीटर होती है. | WAN Network की Data Transmission Range 100,000km तक होती है. |
Router Ka Kya Kaam Hai
यह एक से ज्यादा Computers को Wire और Wireless तरीके से जोड़ने का काम करता है. Router Network Devices को Rote तक पहुचने और उनकी Location का पता लगाने का काम करता है.
Router Networking Device है. Router की मदद से Network Device को आपस में Connect किया जाता है. Router Network के माध्यम से कई Devices या Computer को जोड़ता है जिससे वह एक से दूसरे System में Data का Transfer कर पाते हैं.
Network Cable Kaise Banaye
Pc to Pc के लिए- Cross Cable का Use होता है और Pc to Switch के लिए Straight Cable का Use होता है. Network Cable बनने के लिए Steps प्रकार हैं-
- Network बनने के लिए Straight Cable की Cat-6 Cable को लें.
- इस Cable की दोनों छोर को काट लें.
- Cable के दोनों छोर की Wire की Plastic Coating को छिलकर बाहर निकाल दें.
- दोनों Wire की छोर के लिए Same Procedure होगा.
- इस Cable में 8 Wire हैं.
- यह Wire अलग-अलग रंग की हैं.
- इसके बाद इन Wire के Pair बना लें.
- यह Pair – White Orang-White Blue-White Green-White-Brown में होगा.
- इस Pair Wire को Cutter को मदद से काट लें
- Pair Wire की Cutting Connector Port से थोडा कम काटें.
- इसके बाद Cutting Wire में Connector Port को लगाकर Fix कर दें. इस तरह Network Cable बनकर तैयार हो जाएगी.
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- VPN क्या है, VPN कैसे काम करता है, Setup कैसे करें, फायदे
Network Kyu Nahi Chal Raha
Network न चलने के कई कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं-
- Network के Cable Connection का Lose होना.
- Network Problem के कारण भी Network नही चलता है.
- Device की Connectivity ठीक से न होना.
- Connecting Cable की Wire का ख़राब होना
- Cache Memory क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, Delete कैसे करे
- Airtel Xstream क्या है, Recharge कैसे करे, Connection कैसे ले
Ethernet Kya Hai – FAQs
Ethernet Cable 12 से 58 रूपए/ मीटर तक मिलता है.
- Coaxial Cable क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे बनता है
- SIM Card क्या होता है, SIM Card Number कैसे निकाले, फायदे
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Ethernet Kya Hai और LAN Kya Hota Hai, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.