Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
आज हम जानेंगे की Josh App Kya Hai और Josh App Ke Bare Mein Jankari | Josh App Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Josh App Kya Hai
Josh Short Video App एक ऐसा Platform है जहाँ पर आप Shorts वीडियो को देख भी सकते है एवं अपलोड भी कर सकते है. अगर आपको Shorts वीडियो बनाने का शौक है तो यह प्लेटफार्म आप लोगों के लिए ही है जहां पर आप Shorts वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
Josh App Ke Bare Mein Jankari
इस App मे आप अपनी वीडियो को Beautify कर सकते है, Effects और Filter भी लगा सकते है. यह App Daily Hunt द्वारा Develop किया गया है. इसलिए यह एक स्वदेशी App है. Daily Hunt एक लोकप्रिय न्यूज़ ऐप है कुछ लोगों को ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ना अच्छा लगता है और वह इस ऐप पर अपनी सिटी की न्यूज़ पढ़ सकते हैं एवं News वीडियो भी देख सकते हैं.
इस App को Playstore पर 4.1 रेटिंग मिली हुई है. Josh App पर आपको Whatsapp Status Videos , Viral Video और अन्य प्रकार की Videos उपलब्ध हो जाती है. इसमें आपको जो वीडियो अच्छी लगे आप उन्हें सर्च कर सकते हैं, अपनी पसंद की वीडियो को लाइक भी कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं एवं आपके दोस्तों से Share भी कर सकते हैं.
Josh App Kaise Download Karen
- Josh App Install करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone मे Playstore Open कर लीजिए.
- Playstore के Search Bar में Type करना है Josh App, आपके सामने Josh की Official App आ जाएगी.
- आपको उस पर क्लिक करना है , उसके बाद आपके सामने Install का Option आ जाएगा.
- आपको Install के Option पर क्लिक करना है कुछ समय में आपकी Josh App आपके Phone में Install हो जायगी.
Josh App पर Account कैसे बनाए
Josh App पर Account बनाना काफी आसान है Install करने के बाद हमारा अगला काम इस App पर अपना Account Setup करना है.
- Account Setup करने के लिए सबसे पहले आपको इस App को Open करना है.
- उसके बाद आपके सामने Choose Language का Option आपको देखने को मिलता है, यहाँ पर आपको अपनी Default Language जैसे Hindi या English Select करनी होती है.
- अब आप निचे की तरफ Profile आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं.
- उसके बाद Continue with Phone नंबर विकल्प पर क्लिक करें, या आप यहाँ पर उपलब्ध Gmail ID या Facebook Id द्वारा भी Sign up करने का Option मिल जाता है.
- अब आपके दिए फ़ोन नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, जिसे Fill करके आप उसे Verify करें और Continue आप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं.
- अब अपनी इच्छा अनुसार User Name डालकर और Continue आप्शन पर क्लिक कर Registration Process पूरा कर सकते हैं.
Ye Steps फॉलो करके Congratulations आपका Account Josh App पर Create हो जाता है.
Josh App Ko Use Kaise Use Kare
जोश App को यूज़ करना बेहद आसान है, Josh App में आपको Viral & Trending Videos, Funny Video Songs, Pet Videos, Cute Status, Whatsapp Status आदि सभी प्रकार की Videos एक ही जगह देखने एवं Download करने को मिल जाती है.
अगर आप इस एप अकाउंट नहीं बनाना चाहते हैं और बिना कोई अकाउंट बनाएं ही वीडियो देखना चाहते हैं तो यह भी संभव है, लेकिन आप किसी वीडियो को लाइक करना चाहते हैं और उसकी क्रिएटर को फॉलो करना चाहते हैं तो आपको Josh ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा.
Josh App पर अकाउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है आप अपने मोबाइल नंबर से या फिर फेसबुक अकॉउंट से या गूगल अकॉउंट लॉगिन कर सकते है. अगर आप Mobile Number से Login करते है तो आप जिस नंबर से जोश App में अकाउंट बनाएंगे वो नंबर चालू होना चाहिए इसका मतलब कि उस नंबर की सिम कार्ड आपके पास या आपके मोबाइल में होनी चाहिए क्योंकि उस नंबर पर इसकी तरफ से एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और जब आप वो वेरिफिकेशन कोड एंटर करेंगे तभी आपका जोश App पर अकाउंट बनेगा.
- Home: यहाँ पर आपको Josh में Trending या आपके Interest के हिसाब से वीडियो दिखाई जाती है. यहाँ आपको 2 Section दिखाई देंगे, सबसे पहले सेक्शन है Following यहाँ आपको आपके Following की Recent Videos Show हो जाएगी. दूसरा Section है For You इसके अंदर आपको Latest और Viral Videos Show हो जाएगी.
- Search: इस ऑप्शन के अंदर आप अपने Interest के हिसाब से वीडियो को खोज सकते हैं.
- Upload: Upload के Section के अंदर आप अपनी वीडियो को Create कर सकते है या फ़ोन में उपलब्ध वीडियो को डायरेक्ट अपलोड भी कर सकते है. यहाँ आपको बहुत सारे फ़िल्टर , Music और अन्य Feature मिल जाते है, जहाँ से आप अपनी वीडियो को Attractive बना सकते है.
- Profile: यहाँ पर आप अपनी Profile को Build कर सकते है और जोश App के लिए Post Create कर सकते है.
- Notification: Last Option मिलता है Notification, इस ऑप्शन में आपको किसने आपकी वीडियो को Like किया , Follow , Comment और आपके पॉपुलर Creator क्या अपलोड किया सब Detail मिल जाती है.
Josh App Ke Fayde
Josh App की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से है:
- Josh App में कम से कम 5 सेकंड और अधिक से अधिक 64 सेकंड की विडियो बना सकते है.
- जोश एप पर आपको 12 भारतीय भाषाओँ का Support देखने को मिल जाता है.
- जोश एप का इंटरफ़ेस आसन होने की वजह से कोई भी बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है.
- इसमें आपको सभी प्रकार की केटेगरी के लिए विडियो उपलब्ध है, जिन्हें आप मनोरंजन के लिए देख सकते है.
- इसमें App में आप अपनी पसंदीदा विडियो को डाउनलोड करके बाद में भी देखा जा सकता है.
- जोश App एक भारतीय सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है.
Josh App Par Video Upload Kaise Kare
Josh App पर Video Upload करने के लिए सबसे पहले आपको App Open करना है, आपको Bottom में Middle में Plus का Button दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे, अब आपके सामने New Interface Open हो जाएगा , यहाँ पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे.
Bottom में आपको Album का Option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे और एक वीडियो Choose कर ले, Video Choose करने के बाद आपको इस पर फ़िल्टर लगाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.
जैसे: Effect, Text, Sticker और Music आप अपनी पसंद के अनुसार वीडियो को Edit कर ले, आपको Slow Motion और Video Rotate करने का Option भी मिलता है. अब आपको Next पर Click करना है , आपके द्वारा लगाए गए फ़िल्टर वीडियो पर Apply हो जाएंगे.
अब आपको अपनी वीडियो के लिए Suitable Title और Hashtags लिखना है और Post पर Click कर देना है. आपकी वीडियो जोश App पर अपलोड हो जाती है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Josh App Kya Hai और Josh App Ke Bare Mei Jankari | Josh App Download Apk, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Machine Learning क्या है – Algorithm, Salary की पूरी जानकारी
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download