Hello Gyanians, आज हम सीखेंगे SBI Internet Banking Online Activate Kaise Kare. जैसा की आप सबको पता है SBI India की सबसे बड़ी bank है यानी पूरे India में SBI की सबसे ज्यादा branches है. SBI में customers भी सबसे ज्यादा है जिसकी वजह से इसी सभी branches में बहुत ज्यादा भीड होती है और ऐसा मुझे लगता है ज्यादा workload की वजह से SBI की employees भी ज्यादा helpful नही होते है.
अगर आप किसी छोटे से काम like money transfer के लिए भी SBI चले गये तो समझो आपका 2-3 hours waste होना ही है. पहले token लो फिर form fill करो और उसके बाद लम्बी-लम्बी line में अपने number का इन्तजार करो. ऐसी ही बहुत सी problems है जिसकी वजह से बहुत से customer को SBI में जाना एक बुरे सपने जैसा लगता है.
लेकिन India की biggest bank होने की वजह से ज्यादातर जगह पर आपका SBI account होने से आपको बहुत advantage मिलते है जो कभी-कभी other bank के साथ नही मिल पाते. इसलिए SBI bank में account होना जरुरी है और अगर आप SBI branch में आने बाली problem से बचना चाहते हो तो इसका एक simple solution है Internet Banking.
Internet Banking Kya Hai Aur SBI Internet Banking Online Activate Kaise Kare?
Internet Banking जिसे हम Online Banking, E-Banking और Virtual Banking भी कहते है. Internet Banking के जरिये एक user किसी भी time, किसी भी जगह अपने computer के browser पर bank की website में login करके सभी banking activity जैसे की money transfers, balance inquiries, bill payments , online shopping इत्यादि कर सकता है.
Internet banking एक highly secured online geteway जिसके जरिये एक user अपना अपना User ID और Password enter करके अपने bank account से directly connect हो जाता है. SBI भी आपको Internet Banking के जरिये बहुत सी facilities provide करती है. इस post में आपको details से ये बताऊंगा की कैसे आप SBI Internet Banking Online Activate Kaise Kare?
SBI Internet Banking Activate करने के 2 तरीके है first आप SBI की उस branch में जाइये जहाँ आपका account है फिर Internet Banking के लिए form fill करके वहां submit करिये. उसके बाद branch आपके home address पर post के जरिये आपको Internet Banking Kit भेजगी जिसमे आपका login username और password होगा.
लेकिन जैसा की मैंने आपको बताया की SBI branch में जाकर कोई भी काम कराना मतलब बहुत ज्यादा time waste करना. इसलिए आप दूसरा तरीका use कर सकते है और वो है अपने घर ही बैठें-बैठें Internet से SBI Internet Banking Activate करना. आइये जानते है की कैसे आप घर से ही SBI Internet Banking Online Activate कर सकते है.
SBI Internet Banking Online Registered Kaise Kare?
Pre Requirements: SBI Internet Banking Online Registered करने के लिए आपके पास passbook, ATM Card और Registered mobile number होना चाइये. आपकी passbook पर आपको account number, CIF number और Branch code मिल जाता है. अगर आपके पास ये सभी चीजे मोजूद है तो आप नीचे दिए गये सभी steps को follow करके SBI Internet Banking Online Registered कर सकते हो.
Step 1: सबसे पहले SBI की website https://www.onlinesbi.com/ पर जाइए. उसके बाद New User Registration पर click करिये. अब आपके सामने एक popup आएगा जिसे आपको OK करना है.
Step 2: अब आपके सामने एक और new window (page) open हो जायगी. जिस पर एक form आएगा जिसमे आपको सभी information को ध्यानपूर्वक fill करना है. सबसे पहले अपना account number, CIF Number और branch code enter करिये ये सभी information आपको अपनी passbook में मिल जायेंगी.
Step 3: Submit button पर click करने के बाद आप next page पर आ जायेंगे और आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा. जिसे आपको आपको इस page पर enter करके Confirm button पर click करना है.
Step 4: अब आपके सामने Internet Banking Registered करने के लिए 2 option आयेंगे. आपको first option “I have my ATM Card” पर click करके Submit button पर click करना है.
Step 5: अब next screen पर आपको अपना ATM Card Verify करने के लिए एक form fill करना होगा. जिसमे आप अपना Card Number number, Vaild Thru, Card Holder Name और ATM PIN enter करें उसके बाद Captcha Text enter करके Proceed button पर click कर दीजिये.
Step 6: अब आपका next page आ जायेंगे जहाँ आपको आपका Temporary Username मिल जायेग जिसे आप कहीं लिख (copy) लीजिये, बैसे ये Temporary Username आपके mobile SMS में आ जायेगा. अब आपको first time login के लिए एक temporary password create करना है और last में आपको Submit button पर click करना है.
Note: Password में Digits[0-9], Lowercase and Uppercase Letters [A-Z] [a-z] और Special characters [@#&*!] से सभी चीजो का होना जरुरी है जैसे की: [email protected]
Step 7: Congratulation! आपका account create हो गया है. अब आपको नीचें दिया गया message नजर आएगा. लेकिन Picture अभी बाकी है मेरे दोस्त, अभी आपने सिर्फ registration किया है और अभी आपके पास सिर्फ Temporary Username और Password है. यानी अब जब आप first time login करेंगे तब आपको अपना account activate करना होगा.
SBI Internet Banking Online Activate Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले SBI की website open कीजिये जिसका link में आपको ऊपर दिया था. अब आप LOGIN button पर click कीजिये. अब आपके सामने new page open होगा जहाँ आपको Continue to Login पर click करना है.
Step 2: अब आपके सामने login form आएगा जहाँ आपको अपना Username और Password enter करना है. ये दोनों ही आपको account registered करने पर मिल गये थे. अब आप Login button पर click कर दें.
Step 3: ये आपका First Time Login (Activation Process) है इसलिए अब आपको अपना Username select करना है. Username unique होता है इसलिए username enter करने के बाद check username availability button पर click करके check कर लें. अगर username available होगा तो आपको message मिल जायगा नही तो कोई दूसरा username try करें.
Step 4: अब आपको Login करने के लिए एक password choose करना है जैसे ऊपर registration करते वक्त किया था, बस फर्क ये है की वो temporary password था और ये permanent password यानी आगे जब भी आप login करेंगे इसी password से करेंगे. Password enter करने के बाद confirm button पर click कर दें.
Step 5: अब आपके सामने account activation का last step नजर आएगा. यहाँ आपको अपनी profile create करनी है. सबसे पहले अपना profile password create करें, मैं यहाँ clear कर दूँ आपने पहले जो password create किया था वो Login password था जिससे आप login करते है और profile password से आप अपनी profile information change कर सकते हो.
अब आप एक hint question select करें और उसका answer enter कर दें. अगर कभी आप अपना profile password भूल जाते है तो hint question का answer से use reset कर सकते है. Next आप Date of Place, Country और mobile number enter करके Submit button पर click कर दें.
Step 6: Congratulation! finally आपका account activate भी हो गया है. अब आप skip button पर click करके अपने account को use (money transfer etc) कर सकते हो.
- Read: No Account Mapped for This Username SBI Problem Solve कैसे करें?
- Read: SBI Account Registered Mobile Number Online Change कैसे करें?
- Read: WhatsApp UPI Payments Feature कैसे Use करें?
- Read: Paytm BHIM UPI ID कैसे बनाये और Paytm UPI कैसे Use करें?
Hello Gyanians, आशा करता हूँ की आपको ये “ SBI Internet Banking Online Activate Kaise Kare in Hindi ” post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Nice bro
thank you ~
New password login karne ke bad net provlaem ho Jane se online net banking nahi kar pa raha hu or duvara nahi khol pa raha hu ab mujhe kya karna hoga
Aapne new password create kar lia tha??
Profil password kese bansye samz me ni a Raha hai udharan de ke samzaiye plz
Is tarah ka password banaye >> [email protected]
Hallo sir Mera new ATM kit bank seeMila Tha Jo mere bag ke sath kho Gaya Kya mujhe dubara I’d & psw mil sakta Hai please bataye
Aap apni bank me jakar contact kare
tnx sir is post ko likhne ke liye sir aapki post padkar mujhe bahut help mile hai apna account online karne ke liye
My pleasure, keep visiting ~
Last stap open nahi ho raha hai
Last step to sirf aapko ye btayga gya hi ki aapka account create ho gya hai~
sir maine sbi ka internet banking kiya hai lekin main PPK NO login kar raha hu to success nahi ho raha hu.Aap guide kijiye q k muje aadhar link karna hai.
PPK No login, mtlb?
Bahut बेहतरीन
Thank you ~
sir Mera old aircel no band ho gya ab new mobile no keise change karege atm hai please help me….
sir Mera old aircel no band ho gya ab new mobile no keise change karege atm hai please help me….
Thank you hindi me jankari dene k liye
My Pleasure Brother ~
I like it
Thank You ~
sir bank se kit lete hai to uski kya proses hai
Simple Bank jaiye internet banking ka form fill kijiye aur fir wo aapko kit denge jisme aapka username and password hoga…
Mera online registration ni ho raha h kya karu
Kiya problem aa rahi hai ~
Sar mene bina atm bala option chuna tha usme muje user name mere mobili par aaya tha or ppk number aaya tha ab me passwood bhul gya hu jo mene trampry dala tha ab me kse netbanking activate karu
contact your bank branch ~
sir mere paas sab kuch par cif no nahi wo kahi or se mil sakta hai kya
ya koi or option
Read this -> SBI Bank Account CIF Number Kaise Find Kare?