Mangal Font Download for Windows 7/10, Shortcut Keys,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी कोई ऐसी Site ढूंढ रहे हैं जहाँ आपको Mangal Font से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार में मिल जाए? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Mangal Font Download कैसे करे की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Mangal Font से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Mangal Font को Windows 10 में कैसे Install करें, Mangal Font को Windows 7 में कैसे Install करें. Mangal Font इस्तेमाल कैसे करें, Mangal Font का टाइपिंग Chart इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Mangal Font Download for Windows 10 और Mangal Font Keyboard Shortcut Key के बारे में पढ़ने से……..

Mangal Font Download for Windows 10

Windows 10 में Mangal Font को Download करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

1. Settings खोलें: सबसे पहले कंप्यूटर Start करें >> Windows Key >> Settings लिखकर Search करें.

2. Time & Language Settings में जाए: Settings के मेनू में Time & Language ऑप्शन को चुनें.

3. Language Settings में जाए: इसके बाद Time & Language मेनू में जाकर Language ऑप्शन चुनें.

4. Add a language चयन करें: Language सेक्शन में, Add a language ऑप्शन को चुनें.

5. Hindi Language खोजें: उपयुक्त भाषा की खोज के लिए Search बॉक्स में Hindi टाइप करें और Hindi भाषा चुनें.

6. Hindi भाषा Pack इंस्टॉल करें: Hindi भाषा चुनने के बाद, Install बटन पर क्लिक करें और इंस्टॉल प्रक्रिया को पूरा करें.

7. Font Settings में जाएं: अब, Language सेक्शन में वापस जाएं और Hindi भाषा को चुनें. इसके बाद, Options बटन पर क्लिक करें.

8. Download: Font Options के पैनल में, Download बटन पर क्लिक करें और Windows 10 के लिए मंगल फ़ॉन्ट को डाउनलोड करें.

9. Font Settings बदलें: अब, Language सेक्शन में वापस जाएं और Hindi भाषा को चुनें. Default फ़ॉन्ट को Mangal पर बदलें.

सभी फ़ॉन्ट सेटिंग्स को पूरा करने के बाद, अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें ताकि Changes Apply हो सके. अब आपके Windows 10 कंप्यूटर में Mangal Font Install हो गया है. इसके बाद, आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी Typing कर सकते हैं.

Mangal Font Download for Windows 7

Windows 7 में मंगल Font डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कोई भी Browser Open कर लें, जैसे कि: Google Chrome, Mozilla Firefox, Internet Explorer इत्यादि. इसके बाद Mangal Font Download for Windows 7 लिखकर खोजें. इंटरनेट आपको Mangal Font की Official Site सबसे पहले देखने को मिल जाती है.

इसके अलावा आप निचे दिए Button की मदद से भी इसे Download  कर सकते हैं.

अब आपके system में Mangal Font की .ttf  या .otf  File Download हो जाएगी. इसके बाद Downloaded File की Location पर जाएँ और दो बार Left क्लिक करके Installation प्रक्रिया को शुरू करें. यहाँ पर आपको 3 से 4 बार Next Button पर Click करना होता है.

इसके बाद आपका Installation प्रक्रिया शुरू हो जाती है एवं कुछ ही देर में Install हो जाता है. अब आप आपके System के Right Bottom Corner में आपको Language Bar देखने को मिल जाता है.

आप यहाँ पर Click करके आपकी Lanaguage बदल सकते हैं एवं आप Keyboard Shortcut Alt + Shift की मदद से आपके लैंग्वेज को Shift कर सकते हैं.

Mangal Font Hindi Typing Chart

Mangal Font Hindi Typing Chart
Mangal Font Keyboard Shortcut Key
अक्षरKeyboard Keysशब्दKeyboard Keys
द्वodbद्वाराodbeje
द्यod/विद्यालयbfod/en/
डॉ[\डॉक्टर[\kd’j
क्रkdjक्रिकेटkdjfk’
Mangal Font Hindi Typing Download

आशा करते हैं आपको Mangal Font Download for Windows 10 और Mangal Font Keyboard Shortcut Key Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *