Chrome की Notification कैसे बंद करें, Mobile में Ads बंद करें

Chrome Notification OFF Kaise Kare और Notification Alert Block Kaise Kare

अक्सर हम जब भी किसी News या Information वाली Website Visit करते हैं तो उसमें आपसे Notification Alert को Allow अथवा Block का Option पूछा जाता है. ऐसे अगर अपने की गलती से किसी Website का Notification Allow कर दिया है एवं अब आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Chrome Notification Kaise Band Kare और Chrome Notification Off Kaise Kare की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Chrome की Notification कैसे बंद करें पढ़ने से…….

Chrome Notification Kaise Band Kare

Step 1: सबसे पहले आपके PC/ Laptop में Google Chrome Browser Open कर लें. उसके बाद Top Right Corner में उपलब्ध Three Dot Menu पर Click करें.

Step 2: इसके बाद Settings Option पर Click करें. आपको यहाँ पर Privacy & Security का Option देखने को मिल जाता है.

Step 3: Privacy & Security में Site Settings के Option पर क्लिक करें.

Step 4: Site Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और Options Open हो जाते हैं. इसके बाद थोड़ा निचे Scroll करने पर आपको Notification Option देखने को मिल जाता है.

Step 5: Notifications में आपको Do Not Allow Any Site to Show Notifications पर Mark करना होता है.

Turn off Push Notifications

Step 4: यदि आप चाहें तो कुछ Specific Websites के Notifications को Manual तरीके से Block कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहाँ पर उपलब्ध Finish Button पर क्लिक करना होता है.

Website Push Notification Ko Google Chrome Me Enable and Disable

इसके बाद आपके PC/ Laptop पर Chrome से Notification आना बंद हो जाता है.

Note: यहाँ पर उपलब्ध कुछ Websites Default रूप से Allowed रहती हैं. इन URLs को आप Remove या Block नही कर सकते. यह URLs आपको Italic Font (हल्के से तिरछे) में नजर आती हैं.

Mobile Me Chrome Notification Kaise Band Kare

Mobile में Chrome के गंदे Notificatins बंद करने लिए सबसे पहले Chrome Browser Open करें. इसके बाद Top Right Corner में 3 Dots पर Click करके Settings में जाए,. यहाँ पर उपलब्ध Privacy & Security पर Tap करे और Site Settings में जाएँ.

इसके बाद Notifications Menu पर Tap करके Use Quieter Messaging Select करें. इससे आपके Mobile में Chrome के Notifications आना बंद हो जाते हैं.

आशा करते हैं आपको Chrome Notification Kaise Band Kare और Chrome Notification OFF Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
OneCode Kya Hai और OneCode Se Paise Kaise Kamaye | OneCode App Download 

OneCode App क्या है, OneCode से पैसे कैसे कमाए, 3 आसान तरीके

Apps
Remington Gail Font Download For Windows 10 और Remington Gail Keyboard Shortcut Key

Mangal Remington Gail Keyboard Download For Win7/10/11, Hindi

How to GuideUseful Software
Ms Word All Shortcut Keys in Hindi

A to Z MS Word All Shortcut Keys in Hindi, Undo, Save

Education
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (2)

पोस्ट पढ़ते समय नोटिफिकेशन परेशान करता है इसलिए इसे ऑफ कर देना ही बेहतर होता है । अच्छा लगा जब आपके ब्लॉग पर ये पोस्ट देखा । क्योंकि फेसबुक पॉपअप नोटिफिकेशन मुझे काफी परेशान करता है ????????

    Ryt brother .. main bhi in notification se bahut jyada preshaan hota tha ~

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *