Hindi Typing कैसे सीखे, PC हिंदी टाइपिंग सिखने के #5 Best तरीके,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप Hindi Typing सिखने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप hindi Typing में आपकी speed बढ़ाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Hindi Typing कैसे सीखे की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Hindi Typing से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Hindi Typing कैसे करते हैं, Hindi Typing के लिए Shortcut Keys, Hindi Typing की Speed बढ़ाए, Hindi Typing में Comma कैसे लगाएं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताएँगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Hindi Typing Kaise Sikhe के बारे में पढ़ने से…..

Hindi Typing Kaise Sikhe

Hindi Typing सिखने का सबसे आसान तरीका है Practice एवं ज़्यादा से ज़्यादा Content लिखना. Hindi टाइपिंग सिखने के लिए आप किसी भी Typing Software का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की: Mangal, Remington Gail, Devnagri, Google Input Tool इत्यादि. यह Softwares आपको आपकी उंगलीयां कहाँ रखना है से लेकर, आप एक Minute में कितने शब्द लिखते हैं की पूरी Training देता है.

इसके अलावा आप Free में Online Typing वाली Websites पर भी आपकी ID बनाकर Hindi Typing सिख सकते हैं. अगर आप एकाग्र होकर रोज़ 4 से 5 घंटे Hindi Typing की Practice करते हैं, तो आप कम से कम एक हफ्ते में Hindi Typing सिख सकते हैं. अगर आप एक महीने तक इसी तरह Practice करते हैं तो आप बिना Keyboard देखे Hindi Typing करना सिख जाते हैं.

इसके बाद जितना ज़्यादा से ज़्यादा Contents लिखकर Practice करते हैं, आपकी Speed उतनी बेहतरीन होती जाती है.

Hindi Typing Kaise Karte Hain

Hindi टाइपिंग के लिए आपको सबसे पहले Hindi Keyboard का Chart रटना होता है. इसके बाद आपको सभी मात्राओं की Keys को प्रतिदिन 5 से 6 घंटों तक नियमित रूप से रटना होता है. इसके बाद आपको Hindi Typing के Softwares आपके System में Install करने आना चाहिए. इसके लिए आप हमारे बताए Article की मदद ले सकते हैं.

आप रोज़ खुद से News Paper के Articles लिखकर Practice कर सकते हैं. आप आपके घर के आस पास में उपलब्ध Computer Institute से भी Hindi Typing सिख सकते हैं. यह Institutes आपको O-Level का Course करा कर आपको एक Valid Certificate दे सकते हैं.

आप जहाँ पर भी बैठकर Hindi Typing की Practice कर रहे हैं, उसके सामने दीवाल पर Hindi Keyboard का Chart बड़े बड़े शब्दों में लगा लें. आप जितना ज़्यादा इन शब्दों को दौड़ते रहेंगे, आप उतनी जल्दी Hindi Typing सिख सकते हैं. 

Hindi Typing Speed Kaise Badhaye

1. माउस का उपयोग छोड़ दें: हिंदी टाइप करते समय माउस का उपयोग करने से टाइपिंग स्पीड कम हो जाती है. आपको कीबोर्ड की सभी कुंजीयों को स्मरण रखना चाहिए और उन्हें अभ्यास करके आप तेजी से टाइप कर सकते हैं.

2. हिंदी टाइपिंग Softwares का उपयोग करें: अपनी हिंदी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए, आप हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं. इन सॉफ्टवेयर के द्वारा आपको हिंदी टाइप करने के लिए वर्णमाला, शब्द सुझाव, और अन्य मदद मिलेगी.

3. Typing कोचिंग लें: हिंदी टाइपिंग की तेजी को बढ़ाने के लिए, आप टाइपिंग कोचिंग क्लासेस ले सकते हैं. ये कोचिंग सत्र आपको टाइपिंग के नियम, तकनीकों, और ट्रिक्स के बारे में सिखाएंगे जो आपकी स्पीड को बढ़ाने में मदद करेंगे.

4. Daily Practice करें: जितना अधिक आप हिंदी टाइप करेंगे, उतनी ही आपकी स्पीड और क्षमता में सुधार होगी. नियमित रूप से हिंदी टाइप करें और समय-समय पर अपनी स्पीड को जांचते रहें.

5. हिंदी टाइपिंग के लिए ऑनलाइन Platforms का उपयोग करें: इंटरनेट पर आपको हिंदी टाइपिंग के लिए विभिन्न Online Platforms उपलब्ध हैं. इन Platforms का उपयोग करके आप टाइपिंग Tutorials, Games और Practice Tests का लाभ उठा सकते हैं.

इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी हिंदी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं. समय के साथ, नियमित अभ्यास के द्वारा आपकी टाइपिंग क्षमता में सुधार होगा.

Hindi Typing Speed Kitni Honi Chahiye

Hindi Typing में आपकी Speed कम से कम 30 Words Per Minute होनी चाहिए.

Hindi Typing Shortcut Keys PDF
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट Pdf
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट
Hindi Typing Shortcut Key

इस Chart में आपको कुछ अक्षर आपको समझ नही आयेंगे की उन्हें कैसे Type करना है, इसलिए हमने नीचें कुछ ऐसे Keys के Combination को बताया है जिनकी Help से आप वो अक्षर भी आसानी से Type कर सकते हैं.

  • Without Shift ~ Press करने से ड, ढ आदि के नीचें बिंदी (.) लगता है.
  • With Shift ~ Press करने से द्य बनता है.
  • Without Shift = Press करने से अक्षर के नीचें ृ लगता है जैसे कृ पृ मृ.
  • With Shift = Press करने से अक्षर आधा हो जाता है और आगे वाले अक्षर से जुड़ जाता है. जैसे आपको को के साथ (क्त) आधा लिखना है, तो के बाद Shift = Press करदें फिर दबाना होता है.
  • से रु बनाने के लिए बनाएं फिर Shift Q Press करें.
  • म्र, क्र, प्र, ड्र, ट्र बनाने के लिए अक्षर के बाद Z Press करें.
  • र्म, ई, र्क बनाने के लिए अक्षर के बाद Shift Z Press करें.

कुछ हिंदी अक्षर Simple एक या दो Keys Press करने से नही बनते है यानी कुछ हिंदी अक्षर के लिए आपको Keyboard में Alt Key के साथ Numeric Keypad से एक Code Press करना होता है जैसे अगर आप “?” बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको ALT + 63 Press करना होगा और इसी तरह नीचें दिए सभी Codes आपको ALT Key के साथ Press करके बनाने होंगे.

Hindi Typing Me Comma Kaise Lagaye

Hindi Typing में Alt+146 से आप Comma लगा सकते हैं. इसके अलावा ध्यान रखें यह Shortcut अलग अलग Tools में बदल सकती है.

Hindi Typing Me Tra Kaise Likhe

Hindi Typing में Tra लिखने के लिए Alt+Shift का प्रयोग कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Hindi Typing Kaise Sikhe और Hindi Typing Ka Aasan Tarika पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *