Mobile Reset कैसे करें, Computer/ Gmail से रिसेट करने का तरीका,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Mobile Reset Kaise Kare और Computer Se Mobile Reset Kaise Kare.

इसके साथ ही हम आपको Mobile Reset से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Gmail Se Mobile Reset Kaise Kare, Mobile Reset Karne Ke Fayde, Mobile Mein Reset Kaise Mare, Mobile Reset Karne Se Kya Hoga की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Mobile Reset Kaise Kare

1. Mobile Reset करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को चालू करें.

2. अब Phone में उपलब्ध Setting ऐप >>> System Option को Select करें.

3. यहाँ Reset >>> Erase All Data के Option को Select करें.

4. उसके बाद Erase All Data में आपको Other Setting Reset Option देखने को मिलेंगे.

5. इसमें Erase All Data के Option पर Click करें. All Data Delete होते ही Mobile का Reset प्रोसेस शुरू हो जाता है.

Computer Se Mobile Reset Kaise Kare

1. Computer से Mobile Reset करने के लिए अपने फ़ोन और Computer को चालू करें.

2. ध्यान रहें जिस भी Company का फ़ोन आप Use कर रहें है उसका Software Application आपके Pc में होना चाहिए.

3. इसके बाद USB Cable की मदद से फ़ोन और Computer को Connect करें.

4. USB Connect करने के बाद Connecting Status Check करें. फिर Computer में My PC के Option को Select करें.

5. My PC में Phone Storage के Option को Select करें. अब फ़ोन Storage Option में Factory Reset का Option होगा.

6. Factory Reset के Option को Select करें. इतना करते ही आपका फ़ोन Reset होना शुरू हो जाएगा.

Gmail Se Mobile Reset Kaise Kare

1. Gmail से Mobile Reset करने के लिए सबसे पहले अपने Laptop या Computer System को on करें.

2. अब सिस्टम को Wi-Fi या Mobile Data से Connect करें. फिरजिस भी फ़ोन को Reset करना है उस Id के बदले Gmail पर नई Id बना लें.

3. नई Id बनाने के बाद Chrome को Open करें. अब Google की Official Site पर जाएँ.

4. यहाँ Search Box में को लिखकर Search करें. Search होते ही नया Page, Open होगा.

5. अब दिए गए Search Box में Find Device लिखकर Search करें.

6. फिर Find My Device Google की Site ओपन होगी. इस Site को Open करें.

7. यहाँ पर उपलब्ध Account में अपनी Reset Id को Select करें. Account Id सेलेक्ट करते ही Account Open होगा.

8. उसके बादFind My Device की स्क्रीन के Side में उपलब्ध Reset Option को Select करें. ऐसे करते ही यह Mobile को Automatically Reset कर देगा.

Mobile Reset Karne Ke Fayde

1. मोबाइल रिसेट करने से मोबाइल में पड़ा Un-Used डाटा डिलीट हो जाता है. जैसे कि Cache Files, Junk Files, Virus, Malware, Unnecessary Apps इत्यादि.

2. Un-Used डाटा डिलीट होने से मोबाइल की Speed और Performance बढ़ जाती है.

3. मोबाइल में होने वाली Software Glitches, Bugs, Errors, Crashes, Freezes, Hangs, Lags, Reboots इत्यादि की समस्या सुधरती हैं.

4. Mobile की Functionality, Usability, Stability, Reliability, Compatibility इत्यादि में सुधार होता है.

5. मोबाइल में पहले से Install Apps, Games, Media Files इत्यादि Delete हो जाते हैं. जिससे Storage Space Increase होता है.

Mobile Mein Reset Kaise Mare

1. Mobile Reset करने के लिए अपने फ़ोन को चालू करें.

2. अब Phone में उपलब्ध Settingऐप को Open करें.

3. यहाँ System Option>>> Reset Option को Select करें.

4. इसके बाद Reset Option में दिए गए Erase All Data के Option को Select करें.

5. Erase All Data करते ही All Data Delete होने के बाद Mobile Reset हो जाएगा.

Mobile Reset Karne Ka Tarika

1. फ़ोन के Setting ऐप में उपलब्ध Reset Option की मदद से आप मोबाइल Reset कर सकते हैं.

2. फ़ोन Switch Off होने के बाद Power Button की मदद से Mobile Reset कर सकते हैं.

3. Computer की मदद से अपने Mobile को Reset कर सकते है.

4.  आप Gmail का उपयोग करके भी अपने Mobile को Reset कर सकते हैं.

Mobile Reset Karne Se Kya Hoga

Mobile Reset करने से इसकी Working Performance पहले से बेहतर हो जाती है. फ़ोन का Unused Data Delete हो जाता है, जिससे फ़ोन की Memory Space बढ़ जाती है. साथ ही Cache Data Delete होने से फ़ोन की Memory खाली हो जाती है.

Memory खाली होने से फ़ोन अच्छे से काम करने लगता है. इसके अलावा फ़ोन Hanging की प्रॉब्लम ठीक होती है. इसलिए फ़ोन को समय- समय पर Reset करना जरूरी होता है.

अगर आपको Mobile Reset Kaise Kare पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *