NIELIT पर Account कैसे बनाएं, NIELIT में Profile Lock कैसे करें

क्या आप भी O Level का Form भरने के बाद Account बनाने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे NIELIT पर Account कैसे बनाए के बारे में पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको O Level से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: O Level Profile Lock Kaise Kare, O Level का Application Form कैसे Send करें, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article NIELIT Par Account Kaise Banaye और NIELIT Me Profile Lock Kaise Kare के बारे में पढ़ने से..
NIELIT Par Account Kaise Banaye
1: सबसे पहले NIELIT की Site को Open कर लें, फिर Right Side में मौजूद New User Link पर Click करें.

2: अब आपको Current Course में O Level Select करना है, उसके बाद Registration Number में Email पर Received हुए Number को Enter करें. इसके बाद आपकी Date of Birth और Captcha Code Enter करके Next Button पर Click करें.

3: अब आपको Contact Verification के लिए Email ID और Mobile Number Enter करना होता है. फिर Next Button पर Click करके आगे बढ़ें.

4: अब आपके Email पर एक Verification Code आता है जिसे Enter करके Validate Button पर Click करना है.

5: इसके बाद NIELIT पर Login करने के लिए अपने लिए एक Password Create करें. Password Recovery के लिए एक Security Question Choose करें और उसका Answer Enter करके Finish Button पर Click करें.

What’s Next: अब आपके Email पर एक Mail Send किया जाता है. इसमें आपको ID और Password के साथ-साथ Email Verification Link दिया जाता है. इस Link पर Click करके आपको आपकी ID Verify करानी होती है. इसके बाद आप NIELIT पर अपनी ID से Login कर सकते हैं.

NIELIT Me Profile Lock Kaise Kare
1: सबसे पहले NIELIT की Site को Open कर लें. फिर Right Side में मौजूद Login Form में User Type, Student को Select करें.
2: उसके बाद आपको अपनी User ID, Password Enter और Captcha Enter करके Login Button पर Click करना होता है.

3: अब आपके सामने Dashboard Open हो जाता है. जिसमें आपको Profile Notifications Show होते हैं. आपको यहाँ आपका Mobile Number Verify कराना होता है. आप Mobile Number Verify कराने के लिए दिए गए Link का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4: आपका Mobile Verification पूरा होते ही आपके Dashboard में Lock Your Profile का Link Show होने लग जाता है.

5: उसपर Click करने पर आपको आपकी पूरी Profile Show होती है. आप Lock करने से पहले आपकी Profile को Review कर सकते हैं.

6: इसके बाद ऊपर दिए Lock Profile Button पर Click कर दें.
7: अब आपके सामने Profile Lock का Confirmation Page Show होने लग जाता है. आप नीचे दिए Confirm Lock Button पर Click करके आपकी Profile Lock कर सकते हैं.

Finally आपका O Level Registration Process पूरा हो गया है. आपको अब अपने इस Application Form की Printed Copy को NIELIT के Office Send करना होगा.
O Level Ka Form Send Kaise Kare
आप कभी भी अपना O Level का Registration Form NIELIT Center Send कर सकते हैं. जब तक आप यह Printed Form, NIELIT Center Send नही करेंगे, तब तक आपका O Level का Certificate Issue नहीं किया जाता है. आप O Level के Exams दे सकते हैं, Results देख सकते हैं. लेकिन आपको आपका Certificate Download की सुविधा नही दी जाती है.
इसलिए आपको आपका Printed Form, Signature करके Send करना अनिवार्य है. आपको यहाँ आपके Parents का कोई ऐसा Certificate भी Attach करना होता है जिससे आपके Father/ Mother के Name को Verify किया जा सके. आप यहाँ आपके 10th की Marksheet की Add कर सकते हैं.
O Level का Form Print करने के लिए सबसे पहले NIELIT के Dashboard पर जाएँ फिर Print Profile Updation Request Form पर Click करें. इसके बाद आपको Print की सुविधा मिल जाती है. आप इसे PDF Save कर सकते हैं या Direct Print करा सकते हैं.

इसके बाद आपको इस Form पर Signature of Applicant की जगह पर Signature करना होता है और इसके अपने 10th Class का Certificate Attach करके आपको निचे दिए Address पर Send करना होता है.
National Institute of Electronics and Information Technology
Plot No.3, PSP Pocket, Sector – 8, Dwarka, New Delhi, Delhi 110077
- O Level Computer Course क्या है, ओ लेवल Course Duration, Fees
- ITI Course क्या है, ITI में क्या होता है, Admission कैसे लें, Fees
आशा करते हैं आपको NIELIT Par Account Kaise Banaye और NIELIT Me Profile Lock Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.