O Level का Form कैसे भरें, O Level का Registration कैसे करें

O Level Ka Form Kaise Bhare और O Level Registration Kaise Kare

क्या आप भी O Level का Form कैसे भरे से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे O Level का Form कैसे भरें के बारे में पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको O Level से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: O Level Course Kitne Month Ka Hota Hai, O Level की Fees कितनी है, O Level के बाद कौन से Jobs मिलते हैं, O Level Course में Profile Lock कैसे करें, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article O Level Ka Form Kaise Bhare और O Level Registration Kaise Kare के बारे में पढ़ने से..

O Level Ka Form Kaise Bhare

O Level का Form भरने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होगा.

Total Time: 5 minutes

Open NIELIT Website

1: सबसे पहले NIELIT की Site को Open कर लें और फिर Right Side में मौजूद Apply Online Button पर Click करें.
NIELIT site sidebar

Click on O Level

2: अब आपके सामने NIELIT के बहुत सारे Courses Show होंगे, आपको O Level पर Click करना है.click on o level course

Check I Agree

3: अब आपके सामने Registration Form को भरने से जुड़ी PDF की Guide आती है, इस पढ़कर कर, नीचे दिए Declaration Checkbox पर Click करना होता है. इसके बाद I Agree & Proceed Button पर Click करके आगे बढ़ें.NIELIT course guideline

Fill Form Carefully

4: अब आपके सामने Registration Form Show हो जाता है. इसे आपको बहुत ही सावधानी-पूर्वक Fill करना होता है.

Section 1

Applied As को Direct Candidate पर ही Select रहने दें, उसके बाद Exam Cycle में आपको वो Month & Year चुनना होता है जिसमें आप First Exam देना चाहते हैं.o level registration 1

Section 2

इसमें Applicants को उनके Personal Details भरने होते हैं. जैसे कि: Gender, Name, Parents Name, Date of Birth, Category, Occupation, Religion भर कर आगे बढ़ें.o level registration 2

Section 3

इसमें आपको आपके Contact Details भरना होता हैं. जैसे कि: Mobile Number, Email ID.

Section 4

इसमें आपको आपका Local Address भरना होता है. जैसे कि: City, State, District एवं Pin Code. इसके बाद अगर आपका Correspondence Address Same है तो Section 5 में Same as Permanent Address पर Click करके आगे बढ़ें.o level registration 3-4-5

Section 6

इसमें आपको आपके Educational Details भरने होते हैं. जैसे कि: आपकी Highest Education Qualification, Year of Passing, Experience Field में 1 Enter करके आगे बढ़ें.o level registration 6

Section 7

इसमें आपको Identification Details भरना होता है. जैसे कि: आपको Aadhar Card, Passport Size Photo, Signature और Left Hand का Thumb Impression की Soft Copy को एक-एक करके Upload करना होता है.

और आखिरी में आपको अपनी Body का कोई Mark जैसे की Scars, Moles, Tattoos Etc, हो तो उसके बारे में जानकारी देकर Captcha भरना होता है और आगे बढ़ना होता है.o level registration 7

Section 8

Declaration में आपको Checkbox को Select करके आगे बढ़ना है.CCC Examination Application Form 8

Review

अब आपके सामने आखिरी बार आपका पूरा Form Show होता है, जिसे Review करके आपको नीचे दिए Submit Button पर Click करना है.CCC Examination Application Form final submit

Pay Online

अब आपके सामने Registration की Payment Details Show होगी, जहाँ आप Pay Online पर Click करके आगे बढ़ सकते हैं.
O-level-Online-application-payment-details

Final Step

अब आप अपने Card की Information Fill करके Online Payment Process को पूरा कर दें.
Payment होते ही आपके सामने Payment Response का Page Show होगा, जिसपर आपके Payment Details Show होती है.O level registration payment details

What Next: Gyanians अभी आपका O Level का Application Form Fill हुआ है. NIELIT की तरफ से आपको 2-3 दिन बाद एक Email/ SMS भेजा जाता है, उसमें आपका Registration Number होता है. उसके बाद आपको NIELIT पर अपना Account Create करना होता है.

o level registration number email 2

O Level Ka Form Bharne Ke Liye Documents

O Level Course को आप 2 तरीकों से कर सकते हैं:

  • पहला Institute के जरीए
  • दूसरा Direct.

First Method में आपके O Level के Course से जुड़ा कोई भी Work, Institute Manage करता है.

Direct Method में आपको सबकुछ खुद से Manage करना होता है. जैसे कि: Registration, Exam Form, Admit Card, Payment, Exams, Practical इत्यादि.

इसके अलावा आपको आपके Identification Details में आपका Aadhar Card, Passport Size Photo, Left Hand का Thumb Impression और Signature के Soft Copy की जरुरत होती है. Form भरने से पहले आप इन तीनों चीजों को Scan करके रख लें.

याद रखें की इन सभी File की Size: 50 Kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

CCC Identification Details

इसके अलावा आप जिस भी Session (July/ January) में Exam देना चाहते हैं, तो आपको 3-4 Months पहले ही आपको इसका Registration करना होता है. उसके बाद आपको Exam के लिए Apply करना होगा. O Level Registration के Process में 3 Steps होते हैं:

  • सबसे पहले आपको O Level Application Form Fill करना होता है.
  • उसके बाद आपको NIELIT Site पर अपना Account Create करना होता है.
  • फिर Last में आपको अपनी Account Profile को Lock करना होता है.

O Level Ka Paper Kaise Hota Hai

O Level का Paper Online माध्यम से होता है. इसमें आपको Exam Centre पर जाकर Computer Screen के सामने बैठकर Exam देना होता है. यह Exam आपके Application ID एवं DOB को Enter करके शुरू होती है. हर System में अलग Set का Question Paper होता है.

इन सवालों को हल करने के लिए आपको Sheet एवं Paper भी प्रदान किया जाता है. ध्यान रखे आप Examination Hall में सिर्फ आपका Aadhaar Card एवं Admit Card ही लेजा सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं ले जाने की इजाजत होती है.

O Level Ki Fees Kitni Hai

O Level Course की कुल Fees 3000 हजार रूपए होती है. जिस में Registration Charge 500 Rs/- और 4 Exam Papers के 500×4 = 2000 Rs/- लगते हैं.अगर आपने 2 बार में Exams दिए तो 100×2 = 200 Rs/- Exam Processing Fees और Practical के 300 Rs/- अलग से देने होते हैं.

O Level Karne Ke Bad Job

O Level करने के बाद आप बड़ी आसानी से Computer से सम्बंधित कोई भी जॉब कर सकते है. कई सरे Goverment Depertments में भी O Level के Student को नौकरी पर रखा जाता है, जिनकी भारती समय-समय पर होती रहती है.

इसकी जानकारी आप Job Portal से ले सकते हैं. आप किसी भी Private Compnay में O Level के Certificate के साथ नौकरी कर सकते हैं. इसमें आप Computer Operator, Tally Caller, Data Entry Operator, Office Excutive जैसी नौकरी कर सकते है.

O Level Certificate Kya Hota Hai

O Level Certificate एक मार्कशीट की तरह होता है. जिसमें आपके Course को शुरू करने और End होने की दिनांक लिखी होती है. इसमें किसी Marksheet की तरह आपके Number/ Percentage का वर्णन नहीं होता है.

O Level Course Kitne Month Ka Hota Hai

O Level Course मुख्य तौर पर 12 महीने का होता है जो की एक वर्ष होता है, तो अगर इसे आप महीने में गिने तो यह Course 12 Months का है और वर्ष में गिने तो 1 वर्ष का है.

What’s Next: आपका Registration Process पूरा हो गया है. अब आपको कुछ दिनों/ महिनों के बाद आपके Dashboard में Exam का Notification Show होने लग जाएगा. All The Best For Your Exams 😉

आशा करते हैं आपको O Level Ka Form Kaise Bhare और O Level Registration Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Rizzle App Kya Hai और Rizzle App Se Paise Kaise Kamaye 

Rizzle App क्या है, Rizzle App से पैसे कैसे कमाए, पूरी जानकारी

Apps
WordPress Theme Development Tutorial in Hindi - Part-4

WordPress Theme Development Tutorial in Hindi With Bootstrap (Part 4)

WordPress
Hudu App Kya Hai और Hudu App Use Kaise Kare

Hudu App क्या है, Use कैसे करे, Real or Fake, Hudu App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (84)
Madhu sidar says:

Please btaye sir

Ketan Singh says:

Registeration no. is not coming

Sachin says:

Sir registration krne ke
Baad future me kbhi dobara 1 ya 2 year baad dubada registration kr skte hai?

Stuti Gupta says:

Baar baar o level form fillup me mother name end with an alphabet show horha joki shi h fir bhi show horha to kya kre..Maine Kai baar yhi kiya but show hi krrha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *