CCC का Form कैसे भरें, घर बैठे CCC Online Form भरें, Docs

CCC Ka Form Kaise Bhare और CCC Ka Form Bharne Ke liye Documents

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की CCC Ka Form Kaise Bhare और CCC Ka Form Bharne Ke Liye Documents की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको CCC से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: CCC का Full Form क्या है, CCC की Fees कितनी है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CCC Online Form कैसे भरे पढ़ने से…….

CCC Ka Form Kaise Bhare

Step 1: सबसे पहले आप NIELIT की Site को Open कर लें. फिर Right Side में मौजूद Apply Online Button पर Click करें.

NIELIT site sidebar
How To Apply For CCC

Step 2: अब आपके सामने NIELIT के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सभी Courses Show होने लगते हैं. आपको IT Literacy Programme की List में Course on Computer Concepts (CCC) पर Click करना होता है.

NIELIT CCC Course
Select CCC Course

Step 3: अब आपके सामने Step by Step Instructions for Filling CCC Examination Form की PDF Guide आ जाती है.

Step 4: यहाँ पर आपको नीचे दिए गए Declaration Checkbox पर Click करके आगे बढ़ना होता है. इसके बाद आपको I Agree & Proceed Button पर Click करना होता है.

NIELIT course guideline
Confirmation of Filled Form

Step 5: अब आपके सामने CCC Examination Application Form Show होने लग जाता है. ध्यान रखे इसे आपको बहुत ही सावधानीपूर्वक Fill करना होता है.

CCC Ka Online Form Kaise Bhare

Section 1: Registration Details में No पर ही Select रहने दें.

Section 2: Applicant’s Personal Details में सबसे पहले ( Mr./ Ms.) Select करें, फिर अपना Name, Parents का Name, आपका Gender, Date of Birth, Category और Occupation Enter करें.

CCC Examination Application Form 1-2
CCC Registration Form About You

Section 3: Contact Details में अपना Mobile Number और Email ID Enter करें.

Section 4: Address Details में आप अपना Local Address, City, State एवं District, Pin Code के साथ Enter करें.

CCC Examination Application Form 3-4
CCC Registration Form Contact Details

Section 5: Educational Details में आप अपनी Highest Educational Qualification Select और Year of Passing Enter करें.

Section 6: Examination Details में Direct पर Select रहने दें. इसके बाद Exam Cycle Select करके Exam Month Select करें.

अब आपको यहाँ पर Examination के लिए Location Select करनी होती है. इसके लिए आप आपके आने जाने की सुविधा अनुसार किसी भी Nearest Location का चयन कर सकते हैं.

CCC Examination Application Form 5-6
CCC Registration Form Education Details

Section 7: Identification Details में आपको सबसे पहले अपना Aadhar Card Number Enter करना होता है.

इसके बाद आपको अपनी Passport Size Photo, Signature और Left Hand के Thumb Impression की Soft Copy को एक-एक करके Upload करना होता है. इसके बाद आपको Last में Captcha Number Enter करना होता है.

CCC Examination Application Form 7
CCC Registration Form File Upload

Section 8: Declaration में आपको Checkbox को Select ( Tick ) करना होता है. इसके बाद Last में एक बार पूरे Form को एक बार ध्यान से देखकर, की सबकुछ सही है या नही जाँच कर Submit Button पर Click करना होता है.

CCC Examination Application Form 8
CCC Registration Form Final Declaration

अब आपके सामने Final Confirmation के लिए आपका पूरा Form आपको दिखाया जाता है. इसके बाद आपको सबसे नीचे दिए Final Submit Button पर Click करके Form को Submit करना होता है.

CCC Examination Application Form final submit
CCC Registration Form Preview

अब आपके सामने CCC Examination की Payment Window Show होने लग जाती है. यहाँ आपको Online Payment Option Select करना होता है.

इसके बाद आपको Pay Online की Link पर Click करना होता है.

ccc Online application payment details
CCC Payment Form

अब आपको यहाँ आपका Card Details डालना होता है. जैसे ही आपकी Online Payment Process पूरी होती है, आपका Form सबमिट हो जाता है. Payment होते ही आपके सामने CCC Online Payment का Response Page Show होने लग जाता है.

ccc Online Payment Response
CCC Transaction Sucessful Form

CCC Exam का Online Form Fill करने के बाद आप CCC की Books की मदद से Self Study कर सकते हैं. ध्यान रखे Exam Month से कुछ दिन (3-4) पहले NIELIT की Website पर प्रतिदिन Visit करके अपना Admit Card लेना न भूलें.

Admit Card पर Exam Date & Time और Exam Center का Address आपको देखने को मिल जाता है.

CCC Form Bharne Ke Liye Documents

Direct Method में आपको सब कुछ खुद ही Manage करना होता है. इसमें आपको खुद से CCC की परीक्षा के लिए Apply करना होता है. इसके साथ ही आपको खुद से तैयारी करके इसकी परीक्षा को Qualify करना होता है.

  • Identification Details में आपको पास:
    • Aadhar Card Number
    • Passport Size Photo
    • Left Hand Thumb Impression
    • Signature

जैसी चीज़ो के Soft Copy Document की जरुरत पड़ती है. इसलिए आप पहले से ही इन तीनों चीज़ों को अलग-अलग Scan करलें.

याद रखें, इन सभी अलग-अलग File का कुल Size 50 Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा आप आपकी इमेज को Compress करने के लिए निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

CCC Identification Details
CCC Admit Card Form Requirement

ध्यान रखे आप जिस Month में CCC Exam का Online Registration करते हैं, आपका Exam उस Month के बाद वाले Month में होता है. अगर आपने July में CCC Exam का Form Fill करते हैं तो, आपका Exam September महीने में होता है.

इसके अलावा आप Payment के लिए आपका Debit/ Credit Card आपके साथ रख सकते हैं.

CCC Ka Full Form in Hindi

CCC का Full Form हिंदी में कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम होता है

CCC Ka Paper Kaisa Aata Hai

CCC का पेपर Medium Level का आता है की आप अगर Computer में सिर्फ Ms Office को ठीक तरह से चलाना जानते है तो आप बड़ी ही आसानी से पास हो सकते है.

CCC Course Kitne Month Ka Hai

CCC Course लगभग 3 महीने का होता है अगर घंटों की बात करे तो 80 घंटे का Course होता है

CCC Online Form Fees

CCC Exam का Online Fee ₹600/- के आस पास है.

आशा करते हैं आपको CCC Ka Form Kaise Bhare और CCC Ka Form Bharne Ke Liye Documents Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Whatsapp Me Payment Kaise Kare - Whatsapp Se Payment Kaise Karen

WhatsApp से Payment कैसे करें, व्हाट्सऐप Pay इस्तेमाल करें

Apps
Post, Category, Tag, Page, Comment, User ID Kaise Find Kare

WordPress Post, Category, Tag, Page, Comment or User ID कैसे Find करे

WordPress
U Dictionary App Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye

U Dictionary App क्या है, U Dictionary कैसे चलाएं, APK

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (102)

Blue ink par thumb lagakar use page par impression lagakar use scan kar lijiye ….

PREM SINGH says:

EXAM FEE KAISE PAY KARE APLLICATION NO SE

PREM SINGH says:

hii everyone good morning

Bavita says:

Ccc ka online exam question hindi me dene me liye kya kare?

Prem says:

Computer

Mamta pal says:

Mamta pal tiayri zamania Ghazipur Uttar Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *