CCC Course क्या है, CCC का Passing Marks, Syllabus PDF, Fees

CCC Course Kya Hai और CCC Ka Passing Marks Kitna Hai

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की CCC Course Kya Hai और CCC Ka Passing Marks Kitna Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको CCC से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CCC करने के क्या फायदे हैं, CCC Exam कैसे होता है, CCC कितने Month का होता है, CCC का Result कितने Month में आता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CCC Course क्या है पढ़ने से….

CCC Course Kya Hai

सीसीसी कोर्स क्या है: इस Course को करने से आपका Computer का Basic Concepts अच्छी तरह से Clear हो जाता है.

जैसे की Computer को कैसे Operate करते है, Microsoft Office Applications से Office Works कैसे करते है, Internet & Multimedia कैसे Use करते हैं इत्यादि.

इसके अलावा इस Course को Complete करने के बाद आप लगभग सभी तरह के Govt. Jobs में Apply कर सकते हैं. अगर आपके पास CCC का Certificate या  O Level का Certificate है तो आप बड़ी आसानी से Govt. परीक्षाओं में बैठ सकते हैं.

CCC Me Kya Kya Hota Hai

CCC का Full Form Course on Computer Concepts होता है. यह एक ऐसा Course जिसे करने से आपको Computer के Basic Concepts (Operating System, MS Office, Internet and Multimedia) की Knowledge पूरी हो जाती है.

CCC Other Basic Courses से अलग इसलिए है क्योंकि यह Govt. Certified Computer Course है जिसे एक Govt. संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) के द्वारा संचालित किया जाता है.

आपको बता दें की NIELIT CCC और DOEACC CCC दोनों एक ही Courses हैं. NIELIT का ही पुराना नाम DOEACC (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) था इसलिए इन्हें अलग-अलग ना समझे.

CCC Ka Exam Kaise Hota Hai

CCC Course को आप 2 तरीकों से कर सकते हैं:

  • Direct
  • Institute के जरिए

Direct Method:

  • इसमें आपको खुद CCC Site पर जाकर CCC Exam के लिए Online Form Fill करना होता है.
  • इस Method में आपको सिर्फ 590/- Online Pay करने होते हैं.
  • इस Method में आपको Self Study करके CCC Exam की तैयारी करनी होती है.
  • बार-बार CCC की ऑफिशियल Site पर Visit करके CCC Exam अथवा Admit Card के आने का Wait करना होता है.
  • खुद से Admit Card Download करके CCC Exam Center जाकर Exam देना होता है.

Institute Method:

  • इस Method में आपको अपने घर के पास किसी NIELIT Certified Computer Institute में CCC Course Join करना होता है.
  • इस तरीके में ₹590/- CCC Exam Fees के अलावा Tuition Fees (Rs. 2500/- से Rs. 3000/-) भी देनी होती है.
  • इस Method में आपका CCC Exam Form Fill करना, Admit Card Download करना और CCC Exam की Preparation कराने की जिम्मेदारी Institute की होती है.
  • यहाँ सिर्फ आपको Admit Card लेकर CCC Exam Center जाकर Exam देना होता है.
CCC Ka Exam Kaise Hota Hai

सीसीसी का परीक्षा कैसा होता है: Direct/ Institute दोनों में से किसी Method से CCC Exam के लिए Apply करने पर आपको ये Select करना होता है की आप किस Month एवं City में Exam देना चाहते हैं.

  • फिर जिस दिन आपका Exam होता है, उससे कुछ दिन पहले आपका Admit Card CCC Site पर आ जाता है. आपको उसे Download कर Hard Copy निकलना होता है. इसके बाद आप इसे परिस्का में लेकर बैठ सकते हैं.
  • CCC Exam Admit Card पर Exam Date & Time, Exam Center Address इत्यादि जैसे Information Print होते हैं.
  • CCC की परीक्षा देने के लिए आपको आपके Admit Card पर लिखे हुए ID की जानकारी डालकर Login करना होता है.
  • इसके बाद आपके सामने इस Course से जुड़े प्रश्न आ जाते हैं एवं इस परीक्षा को पूरा करने का Time Limit चलने लगता है.
  • यह Time Limit ख़तम होते ही आपका परीक्षा ख़तम हो जाता है और आपको Automatically Logout कर दिया जाता है.
  • आप परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की Other Activities नहीं कर सकते और ना ही कोई दूसरा Tab खोल सकते हैं.
CCC Course Duration and Fees

सीसीसी कोर्स की अवधि और फीस: CCC Computer Course लगभग 80 घंटो का पूरा Course होता है. इस कोर्स को 80 घंटे में अलग-अलग टॉपिक के हिसाब से बांटा गया है.

इस Course को पढ़ाने के तरीके अलग अलग Institute में अलग हो सकते हैं. सभी Institutes उनकी सुविधा के अनुसार अलग-अलग समय सीमा में यह पूरा कोर्स पढ़ाते हैं और उसी हिसाब से उचित समय पर पूरा कोर्स कंप्लीट कराते हैं.

CCC Course की फीस अलग-अलग इंस्टिट्यूट के हिसाब से बढ़ती एवं घटती रहती है. अगर आप यह कोर्स Self Study करके पूरा करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ इसका एक्जाम फी भरना होता है जो कि मात्र ₹590/- है. वहीँ अगर आप यह Course किसी Institute के Through कर रहे हैं तो आपको ₹2,000 से ₹5,000 रूपए की धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है.

CCC Kitne Month Ka Hai

सीसीसी कितने महीने का है: CCC के Course को अगर हम महीनो में विभाजित करें तो यह 3 महीने का Computer Course होता है, जिसे आमतौर पर 80 घंटे में बांटा गया है. यह कोर्स इतने घंटों में पूरा करने के लिए पर्याप्त है.

CCC का Course कम से कम 80 दिन का होता है. जिसमें इस Course को पूरा करने के बाद आपको Exam देना होता है एवं अगर आप यह कोर्स पास कर लेते हैं तो आपको प्रमाण के तौर पर एक Certificate भी दिया जाता है.

सीसीसी का पासिंग मार्क्स कितना है

CCC Exam में 100 Multiple Choice Questions आते हैं और उन 100 Questions में से आपको Pass होने के लिए कम से कम 50 Questions को सही Attempt करना होता है. फिर उन्ही सही Attempt Questions के Number के हिसाब से आपको Grade मिलते हैं.

CCC में पास होने के लिए आपको कम से कम 50 Question को सही Attempt करना होता है. CCC के Exam का Grade इसी के आधार पर बनता है.

CCC grade system
Grade Chart

CCC Ka Result Kitne Din Me Aata Hai

सीसीसी का रिजल्ट कितने दिन में आता है: CCC Exam होने के लगभग एक Month बाद आपका CCC Result आ जाता है. आप CCC की ऑफिशियल Site पर जाकर देख सकते हैं.

अगर आप ट्रिपल सी का एग्जाम कलिफाई कर जाते हैं एवं अच्छे नंबरों से पास होते हैं तो रिजल्ट आने के लगभग 1 महीने बाद आपका सर्टिफिकेट भी CCC की वेबसाइट पर आ जाता है. आप इसे कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

CCC Syllabus PDF in Hindi

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का सिलेबस: अगर आपको Computer की बिलकुल भी Knowledge नही है, तो CCC Course करना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. CCC Syllabus एक Fresher को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है.

अगर आपने CCC Exam के लिए Direct Apply किया है, तो आप Market से CCC Syllabus की Book खरीद कर अपनी तैयारी कर सकते है.

CCC कोर्स को सबसे आसान भाषा में पढ़ने के लिए आप नीचे दिए हुए बटन का इस्तेमाल कर यहाँ से किताब खरीद सकते हैं.

यह CCC की तैयारी करने के लिए हिंदी एवं इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है.

अगर आपने Institute के जरिए CCC Exam के लिए Apply किया है, तो Institute वाले आपको CCC Syllabus Notes खुद से उपलब्ध कराते हैं. साथ ही आपको प्रेक्टिस करने के लिए कई सारे Assignments एवं मॉडल पेपर भी सॉल्व करने को देते हैं.

CCC Me Kya Kya Aata Hai

CCC में आपको निम्न प्रकार के Courses सिखने को मिल जाते हैं:

  • Introduction to Computer
  • Introduction to GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication and Internet
  • Basic Finance Terms

आप ट्रिपल सी का पूरा कोर्स विस्तार में जाने के लिए नीचे देर बटन का इस्तेमाल कर एवं PDF डाउनलोड कर जान सकते हैं:

Important: CCC Course से Related सभी काम की अधिक जानकारी के लिए नीचें गये Links पर Click करके मेरी Post को जरुर पढ़े.

सीसीसी करने के बाद जॉब Salary

CCC का एग्जाम पास करने के बाद एवं उसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेने के बाद आपको बड़े आराम से किसी भी छोटे आईटी विभाग में कम से कम ₹1,00,000 से लेकर ढाई लाख रुपए सलाना तक की नौकरी पा सकते हैं.

सीसीसी कोर्स के फायदे

CCC का कोर्स कर लेने के कई सारे फायदे हैं. जैसे:

  • यदि आप CCC करते हैं तो आपको कंप्यूटर से संबंधित हर प्रकार की Basic जानकारी एवं कई सारे छोटे-छोटे चीजों का पता हो जाता है.
  • इसके बाद आप कहीं पर भी कंप्यूटर का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
  • आपको CCC का कोर्स करने के बाद कई सारे जॉब मिल जाते हैं जैसे कि:
    • कंप्यूटर चलाना
    • टाइपिंग करना
    • इंटरनेट का इस्तेमाल करना
    • डाटा बनाना 
    • Content Writer
  • आपको कंप्यूटर से जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बारे में पता हो जाता है.
  • आप बड़ी आसानी से नौकरी या बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
CCC Syllabus PDF

आप यहां पर नीचे दिए हुए बटन की मदद से बड़ी आसानी से फ्री में कंटेंट डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

CCC Online Test in Hindi 30 Question

हिंदी में सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट 30 प्रश्न

आशा करते है की आपको ये CCC Course Kya Hai और CCC Ka Passing Marks Kitna Hai Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Dhani App Kya Hai और Dhani App Se Loan Kaise Le

Dhani App क्या है, Loan कैसे लें, इस्तेमाल कैसे करें, APK

AppsKaiseKya Hai

WordPress Widget ID कैसे Find करे Without Plugin | WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Public App Kya Hota Hai - Video Download | Public App Download

Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (550)
Poinam says:

Nice information and thanx for easy language

Khemchand says:

Ccc exam ke application number patwari k form m use kiye the pr m ccc exam m pas nhi hua to sir kya kru

Examhelpbook says:

ccc se related aur bhi janakariya share karate rahiye

Astha says:

Maine online from fill kiya h to ab iska exam khan pr Dena hoga mujhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *