ITI क्या है, आईटीआई में Admission कैसे लें, Duration, Fees

ITI Kya Hai और ITI Me Admission Kaise Le

अक्सर 10वीं/ 12वीं की पढाई के बाद विद्यार्थी Confuse रहते हैं की अब इसके बाद क्या करना है, कौन सा Course उनके लिए ठीक रहेगा कौन सा नहीं, आगे चलकर किस विषय में Carrer बनाना है इत्यादि. क्या आप भी 10वीं के बाद क्या करें की समस्या से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की ITI Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ITI से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: ITI क्या है, ITI Courses क्या हैं, ITI की Top Trades कौन-कौन सी हैं. ITI Courses की Eligibility क्या है. ITI Course का Duration कितना होता है, ITI Students को कहाँ Jobs मिलती है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ITI Kya Hai और ITI Me Admission Kaise Le के बारे में पढ़ने से………..

ITI Kya Hai

अक्सर हमें School/ Colleges में जो भी Course पढ़ाया जाता है वह बस एक किताब तक सिमट कर रह जाती है. ऐसे में जो बच्चे आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं, उन्हें इसके बाद किसी भी प्रकार की Job ढूंढ़ने में काफी समस्या होती है. इसी समस्या का समाधान करते हुए ITI की शुरुआत हुई.

सन 1950 में DGT {Directorate General of Training) ने एक ऐसा Course जारी किया जिसमें बच्चों को Theory के साथ साथ Practical Knowledge पर आधारित ज्ञान दिया जाने लगा. इस Course को करने के बाद बच्चे Group D Level की सरकारी नौकरी भी पाने के सक्षम हो जाते हैं.

इस Course का नाम ITI (Industrial Training Institute) रखा गया था. इस Course का मुख्य उद्देश्य Mechanical, Civil, Electrical, Electronics, Computer Science इत्यादि Courses में पढ़ने वाले बच्चों को इस प्रकार से Train करना होता है, ताकि वह यहाँ से निकलने के बाद Direct Job पा सकें. इस Course की Degree प्राप्त करने के बाद वह सरकारी नौकरी भी पा सकते है.

ITI Kise Kahate Hain

ITI का Full Form Industrial Training Institute होता है. इसे हम हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाम से भी जानते हैं. यह Course उन छात्र छात्रों के लिए है जो Technical Field में रूचि रखते हैं इसके साथ ही वह अपना आगे का Career इस Field में बनाना चाहते हैं.

इस Course में आपको बाकी Classes की तरह सिर्फ किताब से ज्ञान नहीं दिया जाता, आपको यहाँ पर Practically उस ज्ञान को Implement करके सीखना होता है. अगर आप Pratical तौर पर पढ़ाई सिखने में माहिर हैं तो ये आपके Skills को बेहतर बनाता है. यहाँ से काम करना सिख कर आप कहीं भी आसानी से Job पा सकते हैं.

यह Course अलग अलग Branch के हिसाब से 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है. इस Course में कम से कम 130 विभिन्न प्रकार के Subjects पढ़ाए जाते हैं.

ITI Karne Ke Fayde

  • ज्यादातर ITI Courses में Theory कम और Practical Training ज्यादा होती है.
  • ITI Course करने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास करना होता है.
  • अगर आप किसी Govt. College से ITI करते हैं, तो आपको वहाँ पर ना के बराबर Fees देनी होती है.
  • ITI Degree में Kuch Courses 6 महीने के होते हैं तो वहीँ कुछ 2 साल तक के Course होते हैं.
  • ITI करने के बाद आप आसानी से Govt Jobs और Private Jobs में काम करने के योग्य हो जाते हैं.
ITI Me Admission Kaise Le

Step 1: ITI में Admission लेने के लिए आपको State Enterance Exam Clear करना होता है. इसके अलावा अगर आप किसी Private या अर्ध सरकारी Institute से ITI करने के लिए Apply करते हैं तो आप Direct वहाँ पर जाकर Admission ले सकते हैं.

Step 2: सबसे पहले अपने State Government की ITI Website पर जाएँ. इसके बाद वहां आपको ITI Enterance Exam के लिए Apply करने की Link देखने को मिल जाती है. ज्यादातर Website पर July Month में ही ITI Course में Admission की Notice जारी की जाती है.

Step 3: अब अपनी Personal Information Fill करके Enterance Exam के लिए Apply कर दें. Entrance Exam Fees ₹250/- (General Category) और ₹150 (ST, SC, OBC) लगती है. Registration करने के बाद आपका Admit Card Exam से 20 Days पहले आ जाता है.

Note: ध्यान रखे Admit Card के Printout के साथ साथ आपको एक Government ID साथ ले जाना अनिवार्य है.

Step 4: Exam के बाद लगभग एक महीने में आपका Result आ जाता है. यह Result Merit List के Form में आता है. इस List में उम्मीदवारों के नाम Roll Number अथवा उन्हें जिस College में चयनित किया है उसका नाम लिखा होता है.

Important Note

ध्यान रखें अगर आप किसी Private Institute से ITI करने जा रहे हैं तो पहले ये जरूर पता कर लें. की वह DGT द्वारा Authorised है या नहीं. अगर वह Institute DGT द्वारा Authorised नहीं है तो हो सकता है आपसे पैसे लेने के बाद वह Institute बंद हो जाए या वहां से प्रबंधक किसी भी वक़्त रफूचक्कर हो सकते हैं.

ITI Admission Fees Kitni Hai

अगर आप किसी Govt College से ITI Course करते है तो आपको बहुत ही कम (₹10,000 – ₹20,000) Fees Pay करनी होती है. अगर आप किसी Private Collage से ITI Engineering Courses करते है तो आपको लगभग ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक आपको Fees Pay करनी होगी.

इसके अलावा अगर आप किसी Private College से ITI से जुड़े Non-Engineering Courses करते हैं, तो आपको लगभग ₹20,000 से लेकर ₹50,000 तक Fees Pay करनी होगी. इसके आलावा अन्य Short Term Courses की Fees लगभग ₹5,000 से लेकर ₹10,000 की बीच होती है.

ITI Mein Kitne Course Hote Hain

ITI में कुल 80+ Engineering और 50+ Non-Engineering Courses उपलब्ध हैं. इन सभी Courses (Trades) की List आप निचे दिए Button पर Click करके जान सकते हैं.

ध्यान रखें सभी Colleges में ITI के सभी Courses नहीं पढ़ाए जाते हैं. इसलिए किसी भी College को Select करते वक्त देख लें की उसमें आपकी Choice का Course उपलब्ध है या नहीं.

ITI Me Electrician Kya Hota Hai

ITI में Electrician एक Branch होती है, जिसे चुन कर आप आप Electrical Engineer बन सकते हैं.

ITI Kitne Saal Ka Hota Hai

ITI Course 6 महीने से 2 साल तक का होता है.

ITI Me Kitne Trade Hote Hai

ITI में कुल 141 Trade होती है जिनकी जानकारी पोस्ट में दी गई है.

ITI Karne Se Kya Hota Hai

ITI करने से आपको Goverment अथवा Private Companies में जॉब Junior Level पर काम करने का अधिकार मिल जाता है.

ITI Kitne Saal Ka Course Hota Hai

ITI कम से कम 2 साल का होता है. लेकिन अगर आप Non-Technical Course करते है तो यह 6 महीने से 1 साल में पूरा हो जाता है.

ITI Me Konsa Course Kare

आप आपकी रूचि अथवा Interest अनुसार कोई भी Course कर सकते हैं.

आशा करते है की आपको ITI Kya Hai और ITI Me Admission Kaise Le Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Gravator Kya Hai Kaise Banaye - WordPress Tutorial in Hindi

Gravatar क्या है Gravatar पर Account कैसे बनाये WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Coaxial Cable Kya Hai, Kahan Istemaal Hota Hai, Kaise Banta Hai

Coaxial Cable क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे बनता है

Hardware
Mark Zuckerberg Biography in Hindi- Mark Zuckerberg Success Story in Hindi

Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी -Facebook Founder Success Story

Success Stories
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (58)
gajendra kumar says:

sir mera 10 th me 72.33 prasent hai kya mera iti me lag sakta hai

Hello sir mera 10thclass mai 77.5 %h too mera advisan ho Sakta h mainly form dal raha h

Lal singh bhinde says:

Sir govt job vale iti kr skte ki nhi

JETSHOUT says:

SIR,
MULTI NICHE BLOG BNANA BETTER RAHEGA YA PHIR SINGLE NICHE.
VAISE MAIN ABHI DIGITAL MARKETING PAR LIKH RHA HUN!
PLEASE SUGGESTIONS DIJIYE~

    Agr aapko is field ki complete knowledge hai to single niche hi better option hoga….

JETSHOUT says:

Sir,
MULTI NICHE BLOG BNANA BETTER RAHEGA YA PHIR SINGLE NICHE BLOG BNANA BETTER RAHEGA.

Vaibhav gupta says:

Sir maine 2016 me 10th pass kiya tha ar abki maine 12th pass kiya h 72% se ar 10th me mere 83.5% yani ki 501 nbr the ar maine ITI k liye is baar for submit kiya tha mujhe 1st round me koi seat nhi mili hai kya doosre round me govt collage me mil jayegi ki counsiling krani pdegi……

Archana kushwaha says:

Sir mai instrument machanic se iti krti hau kya mujhe job milegi

sir yeh btaiye ki mera age avi 24 saal hai toh mai iti me admition le skta hu ki taaki mai 26 ke age mai pravate job milegi ki nhi mai advintion lu ki nhi job mai koi age limit hota hai kya iti ke liye

Ashish Kumar says:

Hello sir good morning
Sir mene private iti me form bhra tha
29 june ko (Electrician , fitter, Draughtsman. Mechnical) se please reply karke bataye mujhe collage jana padega ya wo fon karenge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *