Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download

Reddit App Kya Hota Hai और Reddit App Kaise Chalate Hai

आज हम जानेंगे की Reddit App Kya Hota Hai और Reddit App Kaise Chalate Hai | Reddit App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Reddit App Kya Hai

रेडिट एप अमेरिका का एक सोशल ख़बर, कंटेन्ट राइटिंग और डिस्कशन एप हैं। इसे इंटरनेट की दुनिया का फ्रन्ट पेज भी कहा जाता हैं। अलेक्सा के हिसाब से इंटरनेट के संसार में रेडिट छटा पोपुलर साइट हैं और आठवां वर्ल्ड साइट भी हैं।

इस एप का जो लोग इस्तेमाल करते है वो यहा पर इनफार्मेशन, कंटेन्ट, फ़ोटोज़, न्यूज, वीडियोज़ इत्यादि शेयर करते हैं और क्युकी यह एक डिस्कशन एप हैं तो इसीलिए अन्य लोग भी उसस पोस्ट पर कमेन्ट, लाइक और डिस्कशन कर सकते हैं।

Reddit App Ke Baare Mei

रेडिट को बनाने वाले Steve Huffman, Aaron Swartz और Alexis Ohanian थे और इसे 23 जून, 2005 में बनाया गया था और इसके Headquarters सैन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया में है। इस एप के सीईओ और फाउन्डर स्टीव हुफफमन और जेन वॉनग हैं।

रेडिट बहुत ही साधारण लैंग्वेज में लिखा गया था लेकिन पूरी दुनिया तक पहुचाने  के लिए इसको फिर से पाइथन में लिखा गया।

रेडिट एप की दुनिया में जीतने भी कंटेन्ट लिखे जाते है सब फ्रन्ट पेज पर ही आते हैं और Redditers फ्रन्ट पेज पर ही अपना ज्यादातर समय बिताते और उन कंटेन्ट को पढ़ते हैं, जिसको सब-रेडिट समुदाय ने पहले से ही पसंद कर रखा हैं। फ्रन्ट पेज पर हर सब-रेडिट के अच्छे कंटेन्ट ही होते है और इसी पेज पर सबरेडिट यूजर द्वारा सबस्क्राइब भी किए जाते हैं।

रेडिट एप के द्वारा एक लिंक कर्मा और एक कॉमेंट कर्मा दिया जाता हैं जो एक तरह का मेट्रिक होता है। लिंक कर्मा से उपवॉट या डाउनवॉट के अंतर को कहते है और इसी तरह कमेन्ट कर्मा भी होता है जिससे कमेन्ट किए जाते है।

हर रेडिट यूजर के पास एक प्राइवेट इनबॉक्स होता है जिसमें आपके मेसेजेस, कमेन्ट, कॉल रेकॉर्डिंग्स सेव रहते है। इस इनबॉक्स को एक एन्वलोप आइकान से ऊपर सीधी तरफ कोने में रखा गया है, जब भी रेडिट यूजर के पास कोई कमेन्ट आता है तो ये लाल हो जाता है और तब तक लाल रहता है जब तक यूजर उस नोटफकैशन को पढ़ नहीं लेता।

रेडिट बहुत ही पोपुलर ऐप्लकैशन है और यहा पर लोग बकियों से सवाल-जवाब कर सकते है और पूछे गए सवालों के जवाब को अपवोट या डाउनवोट कर सकते है। रेडिट एप बहुत मायनों में कोरा (Quora) एप की तरह ही है लकिन दोनों ही एप में बहुत हद तक अंतर है।

Reddit App Kaise Download Kare

आप Reddit App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Reddit App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Reddit App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Reddit.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Reddit App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Reddit App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Reddit App Login Kaise Kare 

रेडिट एप को प्लेसटोरे से डाउनलोड करने के उपरांत आपको यहाँ पर एक रेडिट अकाउंट को बनाए अगर आपके पास रेडिट अकाउंट नहीं है तो, रेडिट अकाउंट बनाने के लिए ऊपर राइट साइड में अकाउंट आइकान पर जाएँ और उसपर क्लिक करने के बाद अकाउंट बनाने के ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट बनाए और अगर आपके पास पहले से ही रेडिट अकाउंट हो तो अपना User नेम और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन कर सकते हैं.

कंप्युटर में रेडिट इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके सिस्टम में उपलब्ध किसी भी ब्राउजर पर रेडिट search करना होगा. इसके बाद आप Reddit होमपेज पर जा करके सबसे पहले यहाँ आपका reddit अकाउंट बना लें, इसके लिए यहाँ प आपको अपने इंटेरेस्टस, पासवर्ड और नाम डालना होगा।

Reddit App Kaise Chalaye

एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप लोगों की पोस्ट्स को देख सकते है, लोगों की पोस्ट्स को देखने के लिए टाइटल ऑफ पोस्ट पर क्लिक करके देखे।

मोबाईल फोन में रेडिट इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले रेडिट एप को प्लेसटोरे से डाउनलोड करें और अगर आपका अकाउंट बना हो तो उस रेडिट अकाउंट से लॉगिन करें नहीं तो अकाउंट पहले बनाए, अकाउंट बनाने के बाद उस अकाउंट से लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद आप बाकी रेडिट यूजर के पोस्ट देख सकते है, उनको एपवोट, डाउनवोट या कमेन्ट कर सकते है।

Reddit App Ke Fayde

रेडिट एप के बहुत से फायदे है, जिनमे से कुछ की सूची नीचे दी जा रही है:

  • ये एप यूजर को समुदाय खोजने और उनसे जुड़ना लोगों के लिए आसान बना देता है जो बाकी अन्य Website पर कर पाना बहुत ही मुस्किल हो सकता है।
  • किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए हम उस सवाल को यहा पर पोस्ट कर सकते है और बाकी लोगों से उसका जवाब पा सकते है।
  • अगर लोगों को सवालों के जवाब पसंद आते है तो वो उससे अपवोट और नापसंद आने पर डाउनवोट भी कर सकते है।
  • सब-रेडिट बना करके हम खुद की कम्यूनिटी बना सकते है और उसको ग्रो भी कर सकते है।
  • हम अपने Interest से जुड़े Topics की कम्यूनिटी को फॉलो कर सकते है और उसपर आने वाली किसी भी जानकारी को जान सकते है।
  • हम रेडिट एप पर गलत समाचार, स्पैम, और फैक पोस्ट्स से भी बचे रहते है।
  • रेडिट पर इंटरनेट ट्राफिक होने की वजह से Business को बढ़ाने में बहुत ही आसानी मिलती है।

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Yoyo App Kya Hota Hai और Yoyo App Kaise Chalate Hai | Yoyo App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
ms word ki shortcut keys - ms word shortcut keys in hindi

MS Word की Shortcut Keys – Microsoft Word Shortcuts key in hindi

Useful Software
Comments Disable Kaise Kare - Wordpress tutorial in hindi

Comment Disable कैसे करे – WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Cricket Se Paise Kaise Kamaye

Cricket Se Paise Kaise Kamaye – क्रिकेट से पैसे कमाए आसानी से

Make Money
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.