YoYo App क्या है, योयो App कैसे चलाते हैं, Download,2024
क्या आप भी Internet पर आपके लिए कोई ऐसा दोस्त ढूंड रहे हैं जिससे आप सारे दिन बातें कर सके? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Yoyo App क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Yoyo से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Yoyo Download कैसे करें, Yoyo में Acccount कैसे बनाए, Yoyo में Chat Room कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल विस्तार में पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते हैं Article YoYo App Kya Hai और YoYo App Kaise Chalate Hain के बारे में पढ़ने से…..
YoYo App Kya Hai
YoYo App एक तरह का Online Social Media Platform है जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से Internet पर बातें करने के लिए दोस्त ढूंड सकते हैं. इस App का इस्तेमाल कर दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी Stranger से बातें कर सकते हैं. इस Application को Best Stranger Chatting App भी कह सकते हैं.
इसका इस्तेमाल कर आप नए लोगों से Online माध्यम से जुड़ सकते है एवं उन्हें अपना दोस्त भी बना सकते हैं. साथ ही आप यहाँ पर उपलब्ध Chat Room बनाकर लोगों से Voice Chat भी कर सकते हैं. Yoyo ऐप को जून, 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था.
Internet पर बहुत से Social Media App हैं. जैसे कि: Facebook, Snapchat, Instagram , Twitter इत्यादि. लेकिन इनपर कई सारी Sign up Issues के कारण आज कल ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आप Yoyo App का इस्तेमाल कर नए दोस्त बना सकते हैं.
यह App PlayStore पर फ्री में आपको इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है. इस App की मदद से आप आपने Friends को Funny Jokes, Sad Songs, Sad Status, Yo Yo Chatroom, Love Songs, Love Quotes, Whatsapp Status इत्यादि Share कर सकते है.
YoYo Par Account Kaise Banaye
Yo Yo App को Install करने के बाद, इस App को Open करें. यहां पर आपको Sign-in करने के लिए कहा जाता है. इस App पर आप Email ID/ Facebook ID से Direct Sign in कर सकते हैं. अगर आप यहां पर ईमेल आईडी से लॉगिन करते हैं, तो आपको उसका OTP वेरिफिकेशन कराना होगा.
इसके बाद आपका Account बना दिया जाता है. इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
YoYo App Kaise Chalate Hain
जब आप Yoyo App में Sign in कर लेंगे तब आपको यहां पर Homepage देखने को मिल जाता है. यहाँ आपको लोगों के Chatrooms देखने को मिल जाते हैं. इस App में बहुत सारे Options हैं. जैसे कि: Explore, Moment, Message, Me Etc.
Trending Page: यहां पर आपको वो Chatrooms दिखाए जाते हैं जो Trending में हैं. इसके अलावा यहां पर बहुत सारे Options हैं. जैसे कि: Explore, Moment, Message, Me इत्यादि.
Explore: इस ऑप्शन पर Click करके, आप यहां से Chatrooms Search कर सकते हैं. यहाँ आपको अपनी Country के अलावा दूसरी Country के Chatrooms भी देखने को मिल जाते हैं.
Moment: इस ऑप्शन में आप लोगों के द्वारा शेयर किए गए Posts, Images और Videos को देख सकते है. यहां पर Trending में उन लोगों के Status Show करते हैं जो Trend कर रहे होते हैं.
Message: यहां पर आप अपने Friends के द्वारा भेजे गए Messages को देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ अपर आपके Posts के Likes, Comments की जानकारी भी ले सकते हैं.
Me: इस ऑप्शन में आपको अपनी Profile दिखेगी, आप यहां से अपनी Profile को Edit कर सकते हैं. जैसे कि: नाम बदलना, एकाउंट जोड़ना, Country, Gender आदि जैसे काम कर सकते हैं.
आप यहां यह भी देख सकते है की किन लोगों ने आपको Follow किया है और किन लोगों को आपने Follow किया हुआ है आपको जिन लोगो ने Follow किया है वो Fans में और जिन लोगों को आपने Follow किया है वो Following में Show होते है.
- Line App क्या है, Line App कैसे Use करें, पूरी जानकारी
- Png क्या है, Png का मतलब क्या है, कैसे Convert करें, Full Form
- Soloop App क्या है, Soloop App इस्तेमाल कैसे करें, Download
YoYo App Me Chat Room Kaise Banaye
Yoyo App में आप अपना खुद का Chatroom बना सकते है. इसके लिए आपको Homepage पर Create a Room Option पर Click करना होता है, उसके बाद आपको Room का Tag Choose करना होता है. आप यहां पर आपके चैट रूम की कैटेगरी के अनुसार कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं.
आप यहां पर Chats, Songs, Games, Shayari इत्यादि में से कोई एक Choose सकते है. इसके बाद आपको अपने Room का नाम डालना होगा और Room के लिए एक Image Upload करनी होगी.
इसके बाद Save पर Click करते ही यह Chatroom बन जाता है. इसके बाद आप यहाँ अपने Friends को Invite कर सकते हैं और उनके साथ में बाते कर सकते हैं. आप यहाँ पर Songs भी Play भी कर सकते हैं. इस तरह इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Friends बना सकते हैं.
- OYO क्या है, OYO Rooms में क्या होता है, Book कैसे करें
- Zili App क्या है, Zili App से पैसे कैसे कमाए, Videos बनाएं
- Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Status बंद कैसे करें
YoYo App Download Kaise Kare
आप Yoyo App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स को Follow करके आप Yoyo डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Yoyo.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में YoYo – Voice Chat Room, Games App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Yoyo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Helo App क्या है, हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
- Gaga Lite App क्या है, Gaga Lite Use कैसे करें, Download
- Likee App क्या है, Likee App इस्तेमाल कैसे करें, Login, Download
App Name: | YoYo – Voice Chat Room, Games |
App Size: | 85 MB |
Developer: | YoYo Team |
Release Date: | 12-May-2018 |
- Zeeplive App क्या है, Zeeplive पर Live Video Calling कैसे करें
- Copyright Free Images Download कैसे करें, 10+ Websites
आशा करते हैं आपको YoYo App Kya Hai और YoYo App Kaise Chalate Hain Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)