SBI Quick App क्या है – SBI Quick App Registration कैसे करे

SBI Quick App Kya Hai और SBI Quick App Registration Kaise Kare

आज हम जानेंगे की SBI Quick App Kya Hai और SBI Quick App Registration Kaise Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

SBI Quick App क्या है – SBI Quick App Registration कैसे करे

SBI Quick App Kya Hai

SBI Quick बैंक द्वारा लांच किया गया एक लाइट एप्लीकेशन जिसकी मदद से आपकी काफी सारी बैंकिंग सर्विस इंटरनेट ना होने पर भी S.M.S. द्वारा Access कर सकते हैं.

यह ऐप बैंक द्वारा निश्चित किए गए कुछ हार्डकोडेड कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट की डिटेल S.M.S. सुविधा का इस्तेमाल कर बैंक से Fetch करता है और फिर आपको जानकारी बिना किसी इंटरनेट सुविधा किए दे देता है.

यह App खासतौर से उनके लिए बनाया गया है जिन्हें ऑनलाइन बैंकिंग कि बिल्कुल भी जानकारी नहीं है वह बस इमेजेस अथवा बटन पर क्लिक करके जानकारी जानने की कोशिश कर सकते हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल कर हम अपने घर के बड़े बुजुर्ग को इस ऐप का इस्तेमाल करना सिखा सकते हैं अथवा उनकी परेशानियां आसान कर सकते हैं ताकि उन्हें इतनी ज्यादा उम्र में भी थोड़े से काम के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर न लगाने पड़े.

SBI Quick App Kaise Download Kare

आप SBI Quick App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

SBI Quick App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी SBI Quick App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें SBI Quick.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में SBI Quick (Samadhaan, Finder and Holiday Calendar) App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में SBI Quick App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

SBI Quick App Kaise Use Kare

SBI Quick App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्रॉयड डिवाइस का एंड्राइड वर्जन कम से कम 5.1 या उससे अधिक होना चाहिए.

इस ऐप ओपन करते ही आपको किसी भी तरीके का कोई भी लॉगइन/ Sign up करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

यहां पर आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं इनमें से आप किसी भी सेक्शन पर जाकर ऑफलाइन बैंकिंग सर्विस का फ्री में लुफ्त उठा सकते हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बस आपके पास एसबीआई बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है अथवा आपका मोबाइल नंबर उसी अकाउंट से Linked होना चाहिए.

आपकी मदद से आप नीचे दिए हुए निम्न काम घर बैठे ऑफलाइन कर सकते हैं:

  1. Without Login
    • Account Services: इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप आपके बैंक की बिल्कुल बेसिक जानकारी जैसे कि: Balance Enquiry, Mini Statement, Cheque book request, 6 month’s e-Statement of A/c, Education Loan Interest e-Certificate, Home Loan Interest e-Certificate ले सकते हैं.
    • ATM cum Debit Card: यहां पर आपको आपके डेबिट कार्ड से जोड़े सभी तरह की ऑफलाइन जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है:Blocking of ATM Card, ATM Card Usage (International / Domestic) ON/OFF, ATM Card Channel (ATM/POS/eCommerce) ON/OFF, Generate Green PIN for ATM -cum-Debit card.
    • Mobile Top-up/ Recharge: इस सुविधा का इस्तेमाल कर आप आपके अथवा आपके दोस्तों के मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं यह अमाउंट ₹700 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और पूरे दिन भर में आप ₹1000 से ऊपर का Transaction नहीं कर सकते हैं.
    • Deposits: इस सेक्शन में आप Savings A/c, Recurring Account, Term Deposit, Maturity Amount से जुड़ी हुई जानकारी ले सकते हैं अथवा इन अकाउंट में कितने इंटरेस्ट लगते हैं एवं कितना माल निकालने में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है या नहीं जैसी जानकारी भी जान सकते हैं.
    • Loans: इस सेक्शन में आप जान सकते हैं कि बैंक में कौन-कौन से लोन सुविधा अभी एक्टिवेट अथवा किस तरह के लोन में कितना ज्यादा मुनाफा या नुकसान हो सकता है साथी यह आपको लोन एवं EMI से जुड़ी हुई हर तरह की जानकारी देता है.
    • NRI Services: यह सुविधा NRI ग्राहकों के लिए है जो एब्रॉड ट्रांजैक्शन करते हैं अथवा कई बार देश के बाहर से भी इन्हें पैसे निकालने अथवा डालने की जरूरत पड़ती है,तो यह सुविधा का इस्तेमाल कर यह बिना बैंक जाए बस कुछ लिख में या जान सकते हैं कि कितना रुपए तक के ट्रांजैक्शन में कितने चार्ज लगते हैं.
    • PMSBY & PMJJBY: इस सेक्शन में जान सकते हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की गई है अथवा खासतौर से एसबीआई बैंक में आपको कौन-कौन सी योजनाओं का लुफ्त उठाने को मिल सकता है.
    • ATM/ Branch Locator: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप जान सकते हैं कि आपके आसपास में सबसे करीबी एटीएम एवं ब्रांच कौन सा उपलब्ध है. अपने यहां पर उन ब्रांच की लोकेशन भी देख सकते हैं.
    • Holiday Calendar: इस सेक्शन में आप जान सकते हैं कि बैंक द्वारा कौन-कौन सी नेशनल छुट्टियां मनाई जाती है अथवा कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेगा. ऐसा कोई फायदा होता है कि आप घर बैठे जान पाएंगे बैंक खुला है या नहीं.
    • Digital Banking: यहां पर आपको बताया जाता है कि कौन-कौन सी ऑनलाइन सुविधा SBI बैंक द्वारा जारी की गई है जिसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग का पूरा लुप्त सकते हैं.
    • Bank Forms: यहां पर आप को बैंक से जुड़े हर तरह के फॉर्म डाउनलोड करने को मिल जाते हैं जिसे आप बैंक में 1 लंबी लाइन में खड़े होकर लेने के लिए आपका समय बर्बाद किया करते थे. आप यहां से सॉन्ग डायरेक्ट डाउनलोड करके एवं उसे भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं.
    • Helpdesk and Feedback: यहां पर आपको एसबीआई बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी के समाधान के बारे में जानने के लिए बैंक का टोल फ्री नंबर दिया गया है जिस पर कॉल करके अब सारी जानकारी मुफ्त में बैंक अधिकारी से बात करके ले सकते हैं.
  2. Login
    • Rate Us: इस सुविधा का इस्तेमाल कर हमेशा एप्लीकेशन को रेटिंग दे सकते हैं ताकि डेवलपर को पता चल पाएकी एप्लीकेशन कितना हमारे लिए फायदेमंद है एवं इस एप्लीकेशन में क्या-क्या सुधार लाने की जरूरत है.
    • De-Register: इस सुविधा का इस्तेमाल कर आप आपका मोबाइल नंबर इस ऐप से डी रजिस्टर कर सकते हैं.

SBI Quick App Registration Kaise Kare

SBI Quick App से आपका नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको नीचे दिए हुए तरीके का इस्तेमाल करके आपके रजिस्टर्ड नंबर से S.M.S. करना होगा.

  • Registration की सुविधा के लिए:
    REG Account number to +917208933148
  • De-Registration की सुविधा के लिए:
    DREG Account number to +917208933148
  • Balance Inquiry की सुविधा के लिए:
    Call or SMS as BAL on +919223766666
  • Mini Statement की सुविधा के लिए:
    Call or SMS as MSTMT on +919223866666
  • ATM Card Blocking की सुविधा के लिए:
    BLOCK XXXX to 567676 (XXXX is last 4 digit of ATM Card No)
  • SBI Loan Features की सुविधा के लिए:
    SMS as HOME or CAR to +917208933145 or 567676
  • Mobile Recharge की सुविधा के लिए:
    MOBRC(SPACE) पहले 3 शब्द SIM Name के कैपिटल लेटर में (SPACE)amount on 917208933145

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट SBI Quick App Kya Hai और SBI Quick App Registration Kaise Kare, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Gaga Lite App Kya Hai-Gaga Lite App Is Real Or Fake

Gaga Lite App क्या है – Gaga Lite App के बारे में जानकारी

Apps
How To Create Festival Wishing Website - Festival Wishes PHP Script Download

Festival Wishes With Name Viral Website App Script Free Download

Make Money
Table of Content in Hindi - WordPress Tutorial in Hindi

Table of Content in Hindi का WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.