How To Create, Festival Wishing Website – Script Free Download

How To Create Festival Wishing Website - Festival Wishes PHP Script Download

आज हम बात करेंगे How To Create Festival Wishing Website और फिर कैसे आप Festival Wishes PHP Script Download कर के अपने blog या site में add करके पैसे कमा सकते है

हमारे देश India में बहुत सारे festivals आते है और अब हम सब लोग अपने mobile पर social apps जैसे की facebook, tweeter, whatsapp इत्यादि से ही अपने सभी friends और relatives को सभी festivals wish कर देते है.

Social networks पर बड़ते इस festival wishes के craze के वजह से अब आपको online ऐसे बहुत सारी web app मिल जाती है जहाँ पर अपना name या जिसे आप wish करना चाहते हो उसका name उस festival specific image के साथ enter करके festival wishes कर सकते हो.

Festival Wishing Website से पैसे कैसे कमायें

इस तरह की festival wishes with name web app बहुत ही जल्दी viral हो जाती है क्योंकि इस तरह की festival wishing web app एक तरह से chain system की तरह work करती है.

जैसे की जब आप इस app में अपना name enter करके किसी को send करते है तो उसके पास एक specific URL send होता है और जिसे आपने वो wish send की अगर वो उस link पर click करता है तो वो web app के उस specific web page पर पहुँच जाता है जहाँ पर आपकी wishes आपके name के साथ होती है.

इसके अलावा उस web page का design बहुत ही attractive होता है जिसकी वजह से जो भी user wishes web page को open करता है वो उससे impress हो जाता है और वो भी अपना name enter करके अपने friends को festival wishes send करता है और फिर उसके friends अपने friends, तो इस तरह ये chain चलती रहती है.

Festival wishes web app script kaise viral hota hai

Festival Wishes PHP Script Download

महोत्सव PHP स्क्रिप्ट डाउनलोड चाहता है:अगर हम बात करूँ एक simple सी festival wishes with name web app का तो कोई भी ऐसा user जिसे HTML, CSS, JavaScript की थोड़ी सी भी knowledge हो वो बना सकता है लेकिन अगर बात करूँ SEO friendly festival wishes web app with awesome design and animation के साथ तो इस तरह की web app को बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

अगर आप festival wishes with name web script का free version use करना चाहते हो तो नीचें दिए गये link से click कर सकते हो लेकिन free version में आपको किसी तरह का support नही मिलेगा आपको खुद से use अपने hosting पर setup करना होगा और इस script के premium version की जानकारी के लिए इस post को पूरा पढ़ें.

Free Script Password: gyanians.com

हम ने बहुत मेहनत से festival wishes with name wep app script create की है जिसे आप किसी भी event यानी festival wishes के लिए अपनी site में बहुत ही आसानी से install कर सकते हो. इसके लिए आपको बस simple एक folder को अपने cPanel में paste करना है और कुछ 1-2 line editing.

इस festival wishes web script में आपको किसी भी event के लिए सिर्फ एक image ही change करनी होगी बस और आप इसमें बहुत ही आसानी से google analytics और google adsense लगा सकते हो और आप इस web script को मात्र 500 Rs/- में buy कर सकते हो.

Internet पर जितनी भी website इस तरह की festival wishes wep app को sale करती हैं उनकी price लगभग 700-1000 Rs/- होते है और उनका design and interface भी बहुत ज्यादा attractive, user friendly और सबसे जरुरी SEO friendly नही होता है.

अगर आप Gyanians की festival wishes web app use करते हो तो आपको ये script Free में मिलती है और इसका साथ आपको बहुत सारे features मिलते है और इसके साथ ही बहुत सारे benefits भी और सबसे important इसके setup से related आपको हमारा पूरा support भी मिलेगा.

happy-independence-day

Features of Festival wishes with Name web app Script

  • Change with any Images
  • Adsense friendly
  • Supports any size ads
  • Optimized for high ads revenue
  • Very light weight with Super high speed
  • Facebook and Whatsapp Social Share Button
  • Facebook Meta Tags
  • Twitter Meta Tags

Benefits of Festival wishes with Name web app Script

  • You can get huge Facebook page/post likes and comments
  • You can Earn Decent Traffic
  • You can Earn Money (If you have Common Sense)
  • You can redirect that site to your money site to get transfer link Juice and Boost rankings

How To Create Festival Wishing Website

इसे buy करने पर आपको एक festival-wishe.zip file मिलेगी जिसे आपको सबसे अपने hosting के cPanel की help से अपने server पर upload करना है और फिर इस zip file को extract करके कुछ lines of code को change करना है.

अगर आप चाहो तो अपनी site में custom name festival wishes web app को install करने के लिए मुझे contact कर सकतें है और ये बिना किसी charge के कर दूंगा. अगर आप खुद से ये करना चाहते हो तो नीचें गये सभी steps को सही से follow करें.

Step 1: सबसे पहले आप अपने cPanel में login कर लीजिये और फिर File Manager पर click कीजिये

open file manager

Step 2: अब आप public_html folder में जाकर Upload पर click करिये.

click upload button in public_html folder

Step 3: अब आपको Select File button पर click करके आपको अपने computer में से downloaded festival-wishe.zip file को select करना है.

select-festival-wishes-from-computer

Step 4: File upload हो जाने के बाद festival-wishes.zip file को extract कर दीजिये. Zip file extracted हो जाने के बाद आपको festival-wishe name से एक folder show होगा और इसी folder में festival wishes web app की सभी files मौजूद है. अब आपको इस festival-wish folder को open करना है.

extract festival wish zip file

Step 5: Folder open करने के बाद अब आपको index.php file में कुछ changes करने है इसलिए index.php file पर click करके edit पर click कीजिये.

edit index file in file manager

Step 6: अब आपको facebook and twitter के meta tags http://example.com की जगह अपना domain name replace करना है जैसे https://gyanians.com, इसके अलावा आपको publisher, author और site meta tags में अपनी information replace करनी है.

Last में आपको save changes button पर click करके और फिर आप browser में http://your-site.com/festival-wish/ enter करके आप custom name festival wishes web app को access कर सकते हो.

Note: इस script को use करने के बाद इसे resale नही कर सकते हो ऐसा करने पर आपको कोई technical support और updates नही मिलेगा. इसलिए हम आशा करते है की आप हमारी मेहनत की respect करेंगे और इस script को किसी और को sale नही करेंगे.

आपको ये How To Create Festival Wishing Website की Festival Wishes PHP Script Download पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Gaga App Kya Hai और Gaga App Kaise Use Kare 

Gaga App क्या है – Gaga App कैसे Use करे | Gaga App Download

Apps
Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Social Media Se Paise Kaise Kamaye – सोशल मीडिया से पैसे कमाने के 5 तरीके

Make Money
Koo App Kya Hai और Koo App Kaise Use Karte Hain | Koo App Download 

Koo App क्या होता है – Koo App कैसे Use करते हैं | Koo App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (202)
Saurav Singh says:

Bro Aaj 2020 me bhi Aapka Site Ekdam sahi h Or Script to Amazing h

King Ash says:

Hi, nice collection of wishing scripts Keep it up.
need suggestions on below Scripts.

Dheeraj says:

Very informative content.thank you for sharing

shambhu says:

nice collection , all the wishes are owsome

bststatus says:

Thankyou, for this helpful guide. Your blog design is awesome.

Girish Kumar says:

Thanks for sharing this wonderful idea. content is written very well.

ज्ञान IAS बहुत ही ज्ञानवर्धक चैंनल है ,आपके ब्लॉग में आकर कुछ पोस्ट पढ़ीं ,अब बार बार आपके ब्लॉग में आने की इच्छा होगी नीरज परमार जी,आपको मेरी तरफ से शुभकामनाएं और भविष्य में आपसे कुछ जानकारी लेना चाहूंगा कि userfriendly टेम्लेट ब्लोग में खरीदूं या फ्री वाला कोई चॉइस करूँ अभी मेरा ब्लॉग एक साल पुराना है , उसमे थींम अभी कमजोर है ,क्या ब्लॉगर से वर्डप्रेस में पलायन करु आप अनुभव को शेयर करें कृपया

Nimesh Soni says:

Nice app

Ankush says:

Agar free available nahi hai to buy kahase kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *