UTS App क्या है – कैसे Use करे | पैसे कैसे निकाले | UTS App Downlaod
![UTS App Kya Hai तथा UTS App Kaise Use Kare](/wp-content/uploads/2022/04/uts-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे UTS App के बारे में की, UTS App Kya Hai तथा UTS App Kaise Use Kare. साथ ही इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं एवं यह App एक Fake App है या Real App है.
तो इस पोस्ट में हम UTS App क्या है और इस App का Use कैसे करें से लेकर, इस App के क्या फायदे है इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Table of Contents
UTS App Kya Hai
UTS App एक तरह का Online टिकेट बुकिंग प्लेटफार्म है जिसकी मदद से हम तत्काल टिकेट बुक कर सकते हैं.
इस App को बनाने का उद्देश्य यह था की जो Unreserved Category की लाइन होती है Ticket काउंटर पे वो कम करा जा सकते.
अब तक सिर्फ Online टिकेट बुकिंग की सुविधा बस 2S, AC, अथवा Sleeper Class के लिए होती थी, लिंक इस App की मदद से अब Unreserved Category की Seats भी हम Online बुक कर सकते हैं.
इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 17 साल से ज्यादा होना अनिवार्य है. अगर आप इस उम्र से कम होने पे टिकट बुक करते पाए जाते हैं तो आपकी Id Suspend अथवा इस App से हमेशा के लिए रद्द करदी जायगी.
UTS App Download Kaise Kare
UTS App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर Download कर सकते है.
या यइन स्टेप्स को Follow कर Download कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Playstore App Open कर लें.
- फिर सर्च करें UTS.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में UTS नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- UTS App के Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा
Uts App Registration
UTS App में Registration करने के लिए आप इस App में Directly Sign Up कर सकते हैं अथवा आप UTS की Official Website से भी कर सकते हैं :
इस App में 1 Time Registration की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें Passenger को उसका:
- Name
- Mobile Number
- Password
- Gender
- DOB
जैसी Info देके तथा OTP Verification करा कर आप यात्रा कर सकते हैं.
इस App में अगर App Full Time लॉग इन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी वही Same प्रोसेस है Registration की.
UTS App Kaise Use Kare
UTS App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके लिए पहले तो आपकी उम्र का 17+ होना अनिवार्य है. यह App आप किसी भी तरह के Android, Windows अथवा Ios Version के Devices पे चला सकते हैं.
इन सभी के अतिरिक्त आपके Smart Phone में Gprs की सुविधा होना बहुत ही जरुरी है, साथ ही इस Application के इस्तेमाल में आपको Location, कालिंग, Sms अथवा स्टोरेज क Permission देना अनिवार्य होगा.
अगर आप पेपर Work से निजात पाना चाहते हैं तोह आपके फ़ोन की Gps सर्विस पुरे यात्रा के वक़्त चालू होनी चाहिए.
इस App में Login के बाद आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:
- Ticket Booking
- Cancellation Of Ticket
- Booking History
- R-wallet
- Profile
- Booked Ticket
Ticket Booking: इस Section में आप Online बुकिंग आपकी सुविधा अनुसार कर सकते हैं जैसे की: Normal Booking, Quick Booking, Platform Ticket, Season Ticket, तथा Qr Booking(Return + Journey Booking) जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
Cancellation Of Ticket: इस Section में आप आपके बुक Ticket को Cancel करा सकते हैं, लेकिन यह प्रक्रिया Online उपलब्ध नहीं है इसके लिए आपको Ticket की Hard Copy Ticket काउंटर पे जाकर जमा करनी होगी.
Booking History: इस Section में आप आपके पुराने अथवा नए Bookings की History देख सकते हैं.
R-wallet: इस Section में आप आपके Banking Transaction की जगह इस App में ही पैसे Add कर यात्रा में इस्तेमाल होने वाली धनराशी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Section में: R-wallet Balance, Recharge R-wallet, History, Surrender R-wallet जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
Profile: इस Section में आपको आपके Profile से जुडी Add, Update, Modify, Delete जैसी अन्य सुविधाएँ उपलब्ध हो जाती है. इस सेक्शन आप आपका Live Ticket Check करने से लेकर आपका Handset Change Request तक की पूरी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं.
Show Booked Ticket: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप TTE अथवा TC जैसे अधिकारीयों को, आपके फ़ोन में सफ़र के दौरान Internet सुविधा न होने पे भी Ticket दिखा सकते हैं.
इस App का इस्तेमाल आप ट्रेन में TTE अथवा TC अधिकारी को देख तुरंत Ticket बुक करने में इस्तेमाल न करें अथवा इसका आपको और जुरमाना देना पड़ सकता है.
UTS App Ke Fayde
UTS App का इस्तेमाल करने के ढेरों फायदे हैं :
- समय की बचत
- घंटों तक Ticket बुकिंग के लिए लम्बी लाइन में नही लगने का झंझट
- Ticket काउंटर पे भीड़ की समस्या से निजात
- Unreserved Category के लिए भी Online बुकिंग की सुविधा
- पूरी यात्रा में कभी भी Ticket मांगने पे, Ticket दिखने में आसानी.
- पूरी यार्त्रा को आपके घर तथा साथियों को Track करने की सुविधा ताकि आप सुरक्षित यात्रा पूरी कर पायें.
UTS App – Faqs
UTS App Full Form
इस App को हम Unreserved Ticketing System के नाम से भी जानते हैं.
UTS App Helpline Number
इस App की सुविधाओं में किसी भी तरह की परेशानी आने पर आप 139 पे कॉल कर बात कर सकते हैं.
UTS Ticket Booking Rules in Hindi
UTS Ticket Booking Rules हिंदी में जानने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी विस्तार में ले सकते हैं.
UTS App Me Kya Hota Hai
UTS App से आप Online Unreserved Ticket बुकिंग का फायदा उठा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट UTS App Kya Hai और UTS App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App