Vidmate App क्या है – Vidmate क्या होता है | Vidmate Original Download
![Vidmate Kya Hai और Vidmate Kya Hota Hai](/wp-content/uploads/2022/06/vidmate-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Vidmate Kya Hai और Vidmate Kya Hota Hai | Vidmate Original Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Vidmate Kya Hai
Vidmate App एक तरह का बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल कर हम किसी का भी स्टोरी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन की मदद से हम किसी का भी प्राइवेट या फिर ओपन अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो बड़ी आसानी से उसका लिंक कॉपी करके अच्छे एवं हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि हर तरह के स्मार्टफोन डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है यह App आप आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ-साथ Apple IOS डिवाइस इस में भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Vidmate Kya Hota Hai
कुछ निजी प्राइवेसी नियमों के कारण इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है पर यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Safe एवं सुरक्षित है.
इस एप्लीकेशन की जांच खासतौर से CM Security, Lookout, McAfee जैसे नामी Antivirus कंपनियों ने वेरीफाई किया है किस एप्लीकेशन से किसी को भी कोई नुकसान नहीं है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है.
Vidmate Original Download
आप Vidmate App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
Vidmate Ki Link
Vidmate Purana Wala Download
Vidmate Exe Download
Vidmate को Pc में Install करने के लिए आपको सबसे पहले Bluestacks या कोई भी अन्य सिस्टम Emulator Download करना होगा इसके बाद ही आप Vidmate App आपके Pc या Laptop में इस्तेमाल कर पायेंगे.
यह Application भी Windows के लिए Officially Launch नही हुआ है.
Vidmate Ki Id Kaise Banegi
Vidmate पर ID बना ने के लिए आपको बस यहाँ पर आपके Google अकाउंट से लॉग इन करना होता है. आप यहाँ पर आपके Facebook Id से भी Direct लॉग इन कर सकते हैं.
अगर आप यहाँ किसी अन्य Mail ID से Register होक आपका अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको उसका OTP Verification करना होता ही इसके बाद आप उस Mail ID से यहाँ पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं.
Vidmate Use Karne Ka Tarika
Vidmate App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, अब यह एप्लीकेशन किसी भी तरह के एंड्राइड अथवा IOS डिवाइस में चला सकते हैं यह एप्लीकेशन हर स्मार्टफोन डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में बस इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे एवं कोई भी वीडियो डाउनलोड कर इसका लाभ उठा पाएंगे.
इस एप्लीकेशन का नार्मल इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह के साइन अप लॉगइन आईडी की जरूरत नहीं है. इस एप्लीकेशन को ज्यादातर लोग दूसरों की स्टोरी वीडियो, स्टेटस वीडियो, इंस्टाग्राम Reel, व्हाट्सएप वीडियो, फेसबुक वीडियो इत्यादि जैसे ढेरों अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश किए गए Videos को डाउनलोड करने में इस्तेमाल करते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसमें आपको बस दो सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Me
Home: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का Main Home Screen जहां पर आपको ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिनसे आप बड़ी आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर पब्लिश किया हुआ प्राइवेट या पब्लिक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे ऊपर यहां पर सर्च बार दिया गया जहां पर आप डायरेक्ट लिंक पेस्ट करके वह वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
उसके नीचे कई सारी कैटेगरी दी हैं जो कि इस एप्लीकेशन पर आपको ढेरों ट्रेंडिंग एवं सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई वीडियो की जानकारी देती है.
आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सभी चल रहा है अन्य प्लेटफार्म पर ट्रेंनिंग वीडियोस की जानकारी यही से ले सकते हैं एवं उन्हें डाउनलोड करके आपके पास ऑफलाइन मोड में रख सकते हैं.
आपके यहां पर कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाएंगे दिन के कुछ प्राइवेट अकाउंट के Links होते हैं.
यह प्राइवेट लिंक से कंटेंट आप तभी डाउनलोड कर पाएंगे जब आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आपका अकाउंट लॉगिन करते हैं एवं साथ ही साथ आप उस प्राइवेट अकाउंट को भी फॉलो कर रहे होते हैं.
आपको यहां पर ढेरों अन्य फ्री वेब सीरीज एवं Movies भी देखने को मिल जाती है जिन्हें आप डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में बिना ऐड के देखने का लुफ्त उठा सकते हैं.
Me: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपके एप्लीकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं, थीम बदल सकते हैं, किसी तरह का कोई परेशानी आने पर Help & Feedback सेक्शन से मदद ले सकते हैं.
जैसा कि हमने देखा यह एप्लीकेशन कुछ प्राइवेसी नियमों के कारण प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो आप यहां पर उपलब्ध अपडेट बटन की मदद से इस एप्लीकेशन का अपडेट आमतौर पर ले सकते हैं.
इसके लिए आपको हर बार आपके फोन के किसी भी Internet ब्राउज़र पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस सेक्शन में आपको आपके Downloaded फाइल्स के लिस्ट एक जगह देखने को मिल जाती है, जो भी फाइल अपने प्राइवेट अकाउंट डाउनलोड की है उनकी जानकारी एक अलग जगह देखने को मिल जाती है, आपने जितने भी लिंक अब तक इस एप्लीकेशन में खोजे हैं और वहां से वीडियो डाउनलोड किया है उन सभी की हिस्ट्री देखने को मिल जाती है.
अगर आपको कोई वीडियो यहां पर बहुत पसंद आता है और आपने उसे इस प्लेटफार्म की मदद से ही लाइक या फिर उसे Add To Favorite कर रखा है तो आपको यहां पर देखने को वह भी मिल जाता है.
आप यहां पर किसी भी अन्य वेबसाइट की डाउनलोड लिंक कॉपी करके एवं यहां पर Paste करके बड़ी आसानी से यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं.
Vidmate App – FAQs
Vidmate Me Song Download
आपको यहाँ से Song Download करने के लये बीएस उस Song का लिंक यहाँ पेस्ट करना होता है उसके बाद वह Song आपके फ़ोन में अपने आप ही इंस्टाल हो जाता है.
Vidmate Se Ringtone Kaise Lagega
आपके द्वारा Download किये हुए Song को आपके फ़ोन का Ringtone बनाने के लिए आपको आपके फ़ोन के सेटिंग में जाना होता है वह से आप आपके Sound सेटिंग्स में जाकर आपके Smartphone का Ringtone बदल सकते हैं तथा आप इस App से Download किया हुआ Song आपके फ़ोन का Ringtone बना सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Vidmate Kya Hai और Vidmate Kya Hota Hai | Vidmate Original Download, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download