KineMaster क्या है – KineMaster में Song कैसे डाले | KineMaster Mod Apk 

KineMaster Kya Hai और KineMaster Mei Song Kaise Dale

आज हम जानेंगे की KineMaster Kya Hai और KineMaster Mei Song Kaise Dale | KineMaster Mod Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

KineMaster Kya Hai

KineMaster App एक तरह का बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल में बड़ी आसानी से कोई भी वीडियो एडिट कर सकते हैं, उनमें काफी अच्छे फिल्टर लगा सकते हैं, साउंड ऐड कर सकते हैं, एनिमेशन लगा सकते हैं और किसी भी प्लेटफार्म पर Export करके पब्लिश कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़ी आसानी से Professional – Quality के वीडियोस बस कुछ ही मिनट में Export कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे Visual Effects के साथ-साथ Screen Mixing एवं इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध लाखों Effects की मदद से इस वीडियो को बहुत ज्यादा Creative एवं Attractive बना देता है.

अगर आप पहली बार वीडियो एडिटिंग करना सीख रहा तो आपके लिए यह बेस्ट एप्लीकेशन है जिसमें आपको सारे Mixtures एवं Effects बड़ी आसानी से एक दूसरे को ऊपर लेयर बैठाने को मिल जाते हैं.

यह एप्लीकेशन कई सारे बड़े बड़े एवं छोटी Detailing को ध्यान में रखते हुए एक Perfect वीडियो आपके लिए Export करता है. आप यहां पर वीडियो एडिटिंग करने के बाद आपकी इच्छा अनुसार किसी भी बड़े से बड़े Video File Extension में वीडियो यहां से Export कर सकते हैं.

KineMaster Kaise Download Karen

आप KineMaster App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी KineMaster App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें KineMaster.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में KineMaster – Video Editor App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में KineMaster App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

KineMaster App Kaise Use Kare

KineMaster App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 7.0 या ऊपर का होगा.

इस एप्लीकेशन द्वारा बेस्ट क्वालिटी एवं जल्दी एक्सपोर्ट के लिए आपके एंड्राइड फोन का प्रोसेसर SD 610 एवं आपके मोबाइल का रैम कम से कम 4GB का होना चाहिए तभी आप इस एप्लीकेशन का पूरा लाभ उठा पाएंगे.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी एवं आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है. आपको यहां पर कई सारे Effects एवं Layered Screen Arts डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है इसके बाद आप इस प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से बिना इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के भी Video Editing कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Mix
  • Create
  • Search
  • Settings
  • Notifications
  • Youtube
  • Help
  • Me

Mix: इस सेक्शन में आपको इस प्लेटफार्म पर पहले से बने बनाए Templets देखने को मिल जाते है.

आप बड़ी आसानी से इन Templets का इस्तेमाल कर किसी भी शॉप/ Business के लिए अगर आप कैटलॉग बना सकते हैं. या कैटलॉग आपको लाइव वीडियो के रूप में भी मिल जाते हैं साथ ही साथ आपको कई सारे Fixed Image, Animation के साथ देखने एवं इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं.

Create: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके फोन में पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो एवं फोटोस को एक साथ लाकर आप यहां पर उसे एक बहुत बेहतरीन  एवं Attractive Video बना सकते हैं.

इस एप्लीकेशन में आप वीडियो का Aspect Ratio से लेकर उस में इस्तेमाल होने वाले हर एक एक इफेक्ट, ऑडियो, लेयर, स्टीकर, Gif, Animation की बहुत ही बारीकी से Professional Quality की Editing कर सकते हैं.

अगर आप पहली बार किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने आए हैं तो आपके लिए यह प्लेटफार्म बेस्ट है जहां पर आप Editing मैं कई सारी चीजें इस एप्लीकेशन के में सबसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

Search: इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप किसी भी कैटेगरी के वीडियो के लिए यहां पर टेंपलेट ढूंढ सकते हैं. इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन में उपलब्ध Search सेक्शन में जाकर उसका टेकरी का नाम लिखना होगा जैसे कि:

Marketing, Education, Corporate, Celebrations, Festival, Social Media, Vlog, Tutorials, Reviews, Memes इत्यादि.

Settings: इस सेक्शन में आप आपके एंड्रॉयड डिवाइस का परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं जिसे पता लगाएं कि आप कितने हाई क्वालिटी की इमेज एवं वीडियो इस प्लेटफार्म की मदद से Export कर सकते हैं.

आपके एंड्राइड/ IOS डिवाइस का प्रोसेसर और RAM जितना अच्छा होगा यह एप्लीकेशन उतना अच्छा परफॉर्मेंस आपको दे पाएगा.

यहां पर उपलब्ध एडवांस सेटिंग में जाकर आप आपके द्वारा बनाए गए वीडियो की Export Quality को आप Forcefully बढ़ा सकते हैं, इसके साथ आप यहां पर ढेरों अन्य Changes भी कर सकते हैं जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा Attractive देखने को मिल जाता है.

Notifications: अगर इस एप्लीकेशन पर किसी तरह का कोई भी अपडेट आता है या फिर कोई नोटिस जारी किया जाता है KineMaster की तरफ से तो उसकी जानकारी आपको यह सेक्शन में देखने को मिल जाती है.

आप यह जानकारी स्टेट भी कर सकते हैं एवं विस्तार में पढ़ने के लिए उस पर क्लिक कर सकते हैं

Youtube: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बारे में हर तरह की छोटी-छोटी जानकारी, यूट्यूब वीडियो क्लिप्स की मदद से देखने को मिल जाती है.

Help: अगर आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या आ रही है और आप इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर अधिकारी से जुड़ना चाहते हैं तो आप इस सेक्शन का इस्तेमाल कर उन्हें एक सपोर्ट मेल भेज सकते हैं.

इसके बाद अगर आपकी समस्या का हल इनके पास होगा तो वह आपको वापस से Mail करके आपकी समस्या का हल बता देते हैं.

Me: आप यहां पर आपका अकाउंट बनाकर आपका डाटा एवं आपके द्वारा बनाए गए Videos को इस प्लेटफार्म के मदद से आपके ड्राइव पर सेव कर सकते हैं जिससे आप उन्हें कभी भी कहीं पर भी Access कर पाएं.

इसके लिए आपको यहां पर आपके गूगल/ एप्पल या किसी भी अन्य ईमेल आईडी से लॉगिन करना होता है, इसके बाद आपकी ID यहाँ पर register कर दी जाती है.

KineMaster Mei Song Kaise Dale

KineMaster एप्लीकेशन में सॉन्ग डालने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर अब जो सॉन्ग डालना चाहते हैं उसे खोजना होगा.

उसके बाद आपको उसकी लिंक कॉपी करनी होगी और यहां पर आकर पेस्ट करना होगा. यहां पर लिंक डालते हैं वह सॉन्ग कितने अच्छे फॉर्मेट में इंटरनेट पर उपलब्ध है जैसे कि: MP3, 3GP, 96kbps, 128kbps, 320kbps इत्यादि.

इनमें से आप कोई भी Best Suitable सॉन्ग फॉर्मेट को चुनकर आपके फोन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. इन Songs को डाउनलोड करने के बाद आप बड़ी आसानी से आपके फोन के सेटिंग में जाकर इसे आपके फोन का रिंगटोन बना सकते हैं.

KineMaster Ka Watermark Kaise Hataye

KineMaster का Watermark हटाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं:

  1. आप KineMaster Application में उपलब्ध Subscription खरीद लें.
  2. आप KineMaster App का Mod Version Download कर लें.

Kine Master App का Mod Application Download करने के लिए निचे दिए हुए बटन का इस्तेमाल करें.

इस Application की मदद से आप High Quality में आपका Video Edit कर सकते हैं एवं उसे Export कर सकते हैं वह भी इस Application का बिना किसी तरह का Official Subscription लिए.

KineMaster App – FAQs

KineMaster Kaise Download Kare Laptop Me

KineMaster को Pc में Install करने के लिए आपको सबसे पहले Bluestacks या कोई भी अन्य सिस्टम Emulator Download करना होगा इसके बाद ही आप KineMaster Application आपके Pc या Laptop में इस्तेमाल कर पायेंगे.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट KineMaster Kya Hai और KineMaster Mei Song Kaise Dale | KineMaster Mod Apk, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Pi App Kya Hai और Pi Network Kaise Kharide | Pi Network App Download

Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download

Apps
How To Make Live Youtube Subscriber Counter

How To Make Live Youtube Subscriber Counter Website/Blog में कैसे लगये

BloggingWordPressYouTube
Rufilo App Kya Hai और Rufilo App Se Paise Kaise Kamaye

Rufilo App क्या है – Rufilo से पैसे कैसे कमाए | Rufilo App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *