KineMaster क्या है, काईनमास्टर से Watermark कैसे हटाएं, उपयोग
क्या आप भी Professional Level की Editing करना चाहते हैं? क्या आप Kinemaster से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Kinemaster क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Kinemaster से जुड़े और सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Kinemaster App Download कैसे करे, Kinemaster का Watermark कैसे हटाए, Kinemaster से Logo कैसे हटाए, Kinemaster Update कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article KineMaster Kya Hai और KineMaster Se Watermark Kaise Hataye के बारे में पढ़ने से….

KineMaster Kya Hai
KineMaster App एक Professional वीडियो Editing Software है जिसकी मदद से हम किसी भी Video को आसानी से Edit कर सकते हैं. इसमें आपको कई Filter Effects, साउंड, एनिमेशन इत्यादि मिल जाते हैं. आप यहाँ से Videos Export करके कहीं भी Platform पर Publish कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़ी आसानी से Professional Quality के वीडियोस बस कुछ ही मिनट में Export कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे Visual Effects के साथ-साथ Screen Mixing एवं लाखों Effects की मदद से Videos को Creative एवं Attractive बनाता है.
अगर आप पहली बार वीडियो एडिटिंग करना सीख रहे हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट एप्लीकेशन है. इसमें आपको कई सारे Layer Mixing Effects की सुविधा मिल जाती है. यह एप्लीकेशन कई सारे बड़े एवं छोटी Detailing को ध्यान में रखते हुए, एक Perfect वीडियो Export करता है.
आप यहां पर वीडियो एडिटिंग करने के बाद आपकी इच्छा अनुसार किसी भी Video File Extension में Export कर सकते हैं.
KineMaster Istemal Kaise Kare
KineMaster App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 7.0 या ऊपर का होगा.
इस एप्लीकेशन द्वारा बेस्ट क्वालिटी एवं जल्दी एक्सपोर्ट के लिए आपके एंड्राइड फोन का प्रोसेसर SD 610 एवं आपके मोबाइल का रैम कम से कम 4GB का होना चाहिए तभी आप इस एप्लीकेशन का पूरा लाभ उठा पाएंगे.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी एवं आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है. आपको यहां पर कई सारे Effects एवं Layered Screen Arts डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है इसके बाद आप इस प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से बिना इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के भी Video Editing कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Mix
- Create
- Search
- Settings
- Notifications
- Youtube
- Help
- Me
Mix: इस सेक्शन में आपको इस प्लेटफार्म पर पहले से बने बनाए Templets देखने को मिल जाते है. आप बड़ी आसानी से इन Templets का इस्तेमाल कर किसी भी शॉप/ Business के लिए कैटलॉग बना सकते हैं. यह कैटलॉग आपको लाइव वीडियो के Format में भी मिल जाते हैं.
साथ ही साथ आपको कई सारे Fixed Image, Animation के साथ देखने एवं इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं.
Create: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके फोन में पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो एवं फोटोस को एक साथ लाकर आप यहां पर उसे एक बहुत बेहतरीन एवं Attractive Video बना सकते हैं.
इस एप्लीकेशन में आप वीडियो का Aspect Ratio से लेकर उस में इस्तेमाल होने वाले हर एक एक इफेक्ट, ऑडियो, लेयर, स्टीकर, Gif, Animation की बहुत ही बारीकी से Professional Quality की Editing कर सकते हैं.
अगर आप पहली बार किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने आए हैं तो आपके लिए यह प्लेटफार्म बेस्ट है जहां पर आप Editing मैं कई सारी चीजें इस एप्लीकेशन के में सबसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
Search: इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप किसी भी कैटेगरी के वीडियो के लिए यहां पर टेंपलेट ढूंढ सकते हैं. इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन में उपलब्ध Search सेक्शन में जाकर उसका टेकरी का नाम लिखना होगा जैसे कि:
Marketing, Education, Corporate, Celebrations, Festival, Social Media, Vlog, Tutorials, Reviews, Memes इत्यादि.
Settings: इस सेक्शन में आप आपके एंड्रॉयड डिवाइस का परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं जिसे पता लगाएं कि आप कितने हाई क्वालिटी की इमेज एवं वीडियो इस प्लेटफार्म की मदद से Export कर सकते हैं.
आपके एंड्राइड/ IOS डिवाइस का प्रोसेसर और RAM जितना अच्छा होगा यह एप्लीकेशन उतना अच्छा परफॉर्मेंस आपको दे पाएगा.
यहां पर उपलब्ध एडवांस सेटिंग में जाकर आप आपके द्वारा बनाए गए वीडियो की Export Quality को आप Forcefully बढ़ा सकते हैं, इसके साथ आप यहां पर ढेरों अन्य Changes भी कर सकते हैं जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा Attractive देखने को मिल जाता है.
Notifications: अगर इस एप्लीकेशन पर किसी तरह का कोई भी अपडेट आता है या फिर कोई नोटिस जारी किया जाता है KineMaster की तरफ से तो उसकी जानकारी आपको यह सेक्शन में देखने को मिल जाती है.
आप यह जानकारी स्टेट भी कर सकते हैं एवं विस्तार में पढ़ने के लिए उस पर क्लिक कर सकते हैं
Youtube: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बारे में हर तरह की छोटी-छोटी जानकारी, यूट्यूब वीडियो क्लिप्स की मदद से देखने को मिल जाती है.
Help: अगर आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या आ रही है और आप इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर अधिकारी से जुड़ना चाहते हैं तो आप इस सेक्शन का इस्तेमाल कर उन्हें एक सपोर्ट मेल भेज सकते हैं.
इसके बाद अगर आपकी समस्या का हल इनके पास होगा तो वह आपको वापस से Mail करके आपकी समस्या का हल बता देते हैं.
Me: आप यहां पर आपका अकाउंट बनाकर आपका डाटा एवं आपके द्वारा बनाए गए Videos को इस प्लेटफार्म के मदद से आपके ड्राइव पर सेव कर सकते हैं जिससे आप उन्हें कभी भी कहीं पर भी Access कर पाएं.
इसके लिए आपको यहां पर आपके गूगल/ एप्पल या किसी भी अन्य ईमेल आईडी से लॉगिन करना होता है, इसके बाद आपकी ID यहाँ पर register कर दी जाती है.
Kinemaster Se Watermark Kaise Hataye
KineMaster का Watermark हटाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं:
- आप KineMaster Application में उपलब्ध Subscription खरीद लें.
- आप KineMaster App का Mod Version Download कर लें.
इस Application की मदद से आप High Quality में आपका Video Edit कर सकते हैं एवं उसे Export कर सकते हैं वह भी इस Application का बिना किसी तरह का Official Subscription लिए.
- Rooter App क्या है, रूटर ऐप से पैसे कैसे कमाए, Earn Coins
- IOS Apps क्या है, IOS Apps Download कैसे करें, फायदे
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
KineMaster Mei Song Kaise Dale
KineMaster एप्लीकेशन में सॉन्ग डालने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर अब जो सॉन्ग डालना चाहते हैं उसे खोजना होगा. उसके बाद आपको उसकी लिंक कॉपी करनी होगी और यहां पर आकर पेस्ट करना होगा.
यहां पर लिंक डालते हैं वह सॉन्ग कितने अच्छे फॉर्मेट में इंटरनेट पर उपलब्ध है. जैसे कि: MP3, 3GP, 96kbps, 128kbps, 320kbps इत्यादि. इनमें से आप कोई भी Best Suitable सॉन्ग फॉर्मेट को चुनकर आपके फोन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
इन Songs को डाउनलोड करने के बाद आप बड़ी आसानी से आपके फोन के सेटिंग में जाकर इसे आपके फोन का रिंगटोन बना सकते हैं.
- YouTube पर ID कैसे बनाएं, Mobile से यूट्यूब Channel कैसे बनाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए, Youtube से कमाने के 6 Best तरीके
Kinemaster App Download Kaise Kare
आप KineMaster App को यहाँ निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
इसके अलावा आप निचे दिए स्टेप्स को Follow करके भी KineMaster डाउनलोड कर सकते हैं.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें KineMaster.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में KineMaster – Video Editor App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में KineMaster App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
App Name: | KineMaster Video Editor & Maker |
App Size: | 87 MB |
Developer: | KineMaster, Video Editor Experts Group |
Release Date: | Dec 26, 2013 |
- ShareChat App क्या है, ShareChat उपयोग कैसे करें, पैसे कमाएं
- Rizzle App क्या है, रिज़्ज़्ल ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
Kine Master App का Mod Application Download करने के लिए निचे दिए हुए बटन का इस्तेमाल करें.
KineMaster को Pc में Install करने के लिए आपको सबसे पहले Bluestacks या कोई भी अन्य सिस्टम Emulator Download करना होगा इसके बाद ही आप KineMaster Application आपके Pc या Laptop में इस्तेमाल कर पायेंगे.
आशा करते हैं आपको KineMaster Kya Hai और KineMaster Se Watermark Kaise Hataye पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)