Vedantu App क्या है, वेदांतु ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Vedantu App Kya Hai और Vedantu App Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Vedantu App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Vedantu App Download कैसे करें, Vedantu App पर Account कैसे बनाए, Vedantu App के Features इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Vedantu App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Vedantu App Kya Hai
Vedantu App एक Online Teaching Platform है, जो हमें भारतीय शिक्षा प्रदान करता है. इस मंच पर सिर्फ Paid Classes चलाई जाती हैं. Paid Batch की Classes को Fixed समय के Time Slot में चलाया जाता है. इस Platform का मकसद कम Fee में Online माध्यम से बच्चों को घर बैठे शिक्षा प्रदान करना है.
इस App की शुरुआत अभी Lockdown में हुई थी. यह भारत का पहला Live Coaching App है, जिसका इस्तेमाल आज करोड़ों बच्चे कर रहे हैं. Lockdown जैसे ख़राब समय में यह सबसे पहला Platform था जिसने बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुक्सान को रोकने की पूरी कोशिश की थी.
इस App में आपको क्लास 1 से 12th की पढ़ाई का support देखने को मिल जाता है. इसके साथ ही आपके यहाँ सभी तरह के नामी Competitions Courses [NEET, JEE( Mains+ Advanced ), SSC, KVPY, NTSE, NDA] इत्यादि का कंटेंट भी मिल जाता है.
इस app में 2 category हैं :
- Live Classes: यह Classes आज भी Free हैं. इसमें कोई भी, किसी भी Class में Join हो कर पढ़ सकता है.
- Premium Classes: यह Courses Paid हैं. इसमें बच्चों को Batch Wise पढ़ाया जाता है. इसमें एक Organised Timetable के हिसाब से बच्चों को पढ़ाया जाता है, जिससे उन्हें जल्दी समझ आता है.
Vedantu App Me Account Kaise Banaye
इस App को ओपन करते ही. आपको Signup/ Login का पूछा जाता है. आप इस App में Login करने के लिए Direct आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप OTP Verify करा कर इस App में इंटर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपको Signup की पूरी विधि करनी होती है:
- Full Name
- Course/ Class
- Mobile Number
- Email-ID
ये सारी Info डालनी पड़ेगी, फिर आप आपकी ID/ Password से Login कर इस App में Enter कर सकते हैं.
Vedantu App Kaise Chalate Hain
Vedantu App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Smart Phone एवं उसमें Internet की सुविधा होना अनिवार्य है. इस App में 4 Sections हैं:
Explore: इस Section में आप Live चल रही Quick Access Classes, Join Courses for Free का Banner, Attend Live Classes, Scholarships, Rewards & Results, Lectures with Live Quiz, Micro Courses – Topic Wise, Choose Your Micro Courses जैसे अन्य Banner एवं ADs देख सकते हैं.
Classroom: इस सेक्शन में Classes के Time Slots उपलब्ध रहते हैं. यह Section केवल Paid Classes वाले बच्चों के लिए मान्य है.
Courses: इस Section में आप आपके रूचि अनुसार Courses सेलेक्ट कर उन्हें खरीद सकते हैं.
Study: इस सेक्शन में आपका Profile, Progress Report, आपके Enrolled Courses, Notes जैसी इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
Play: इस सेक्शन में आप दुनिया भर के Online बच्चों के साथ Live Quizzes खेलकर सिख सकतें हैं.
Vedantu App Ke Features
इस App में इंटरैक्टिव Live Session चलता है, जिसकी मदद आपको पूरा लेक्चर अटेंड करने के लिए इस आप में एक्टिव बने रहना होता है. आपको यहाँ पूछे गए Questions के जवाब देते रहना होता है. इस App में Live होने बावजूद आपके Personal Doubts को उसी वक़्त Clear करने की पूरी कोशिश की जाती है.
इस App में एक्सपर्ट टीचर्स एक बहुत बड़ी Team है, जो बच्चों खेल-खेल में सारे Doubts Clear कराने में सक्षम हैं. इसके साथ ही यह कोर्स भी समय से पहले कम्पलीट करा देते हैं और Revision Classes भी कराते हैं.
इस app में subscription वाले members के लिए :
Quiz Spot | Concept Videos |
Get Punny | Keep Learning |
Brainy-Bot | Micro-Courses |
Brain Food | Study Material |
Vocabulary | Special Quiz |
Daily News | Scholarship |
जैसी कई सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
- Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
Vedantu App Ka Review
Vedantu App के Review की बात करें तो यह एक काफी अच्छा App है, जिसमें बिना किसी झंझट के कोई भी बच्चा बहुत आसानी से सिख सकता है. इस App में अभी थोड़े Updates की जरुरत है, जिसके पीछे Developers प्रतिदिन काम कर रहे हैं.
इस App को अब तक 4+ लाख से ज़्यादा बच्चों में Download कर इस्तेमाल किया है. इस App को मिलने वाली Rating 3-5 है. इस App को 2019 में User’s Choice – Best App Award 2019 तथा 2020 में Economic Times Startup Award – 2020 दिया जा चूका है.
- ITI Course क्या है, ITI में क्या होता है, Admission कैसे लें, Fees
- UpGrad क्या है, UpGrad इस्तेमाल कैसे करें, Course, Download
Vedantu App Download Kaise Kare
आप Vedantu App को निचे दिए Button पे Click करके Download सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके, Download कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपके फ़ोन में Play Store App खोल लें.
- फिर सर्च करें और टाइप करें Vedantu.
- सर्च करते ही आपके फ़ोन में Vedantu: Live Learning App का Result Show होने लगता है.
- इस App को आप Install बटन पर Click करके Download कर सकते हैं.
- Utkarsh App क्या है, Utkarsh App कैसे चलाए, Features, APK
- Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके
- Diksha App क्या है, दीक्षा ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
App Name: | Vedantu | JEE-NEET, Class 1-12 |
App Size: | 35 MB |
Developer: | Vedantu Team |
Release Date: | 08-Mar-2019 |
- Rufilo App क्या है, रुफिलो से Loan कैसे लें, Documents
- CCC Online Mock Test in Hindi, CCC परीक्षा का हिंदी में Mock Test
- Nipun Lakshya App क्या है, निपुण लक्ष्य इस्तेमाल कैसे करें
आप वेदान्तु की ऑफिसियल Website यहाँ से भी विजिट कर सकतें हैं.
यह App सभी तरह के Android/ IOS Smartphones के लिए Free है
यह App Free है साथ ही इसमें उपलब्ध Content भी Free उपलब्ध हैं.
यह लिंक सिर्फ उन्ही छात्र/ छात्राओं के लिए है जो इस App में Paid Subscription लेके Courses का लुफ्त उठा रहें हैं.
आप Vedantu Carriers की Website पे जाकर Apply का सकते है साथ ही वीदन्तु में टीचर बनकर भी आप पैसे कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Vedantu App Kya Hai और Vedantu App Istemaal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)