Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download

Vokal App Kya Hai - Vokal App Ke Bare Mei Puri Jankari

आज हम जानेंगे की Vokal App Kya Hai और Vokal App Ke Bare Mei Puri Jankari | Vokal App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Vokal App Kya Hai

जब भी हमारे दिमाग में कोई सवाल आए और हमें उसका जवाब नहीं पता होता है , तो हम उस व्यक्ति के पास जाते हैं जिसको उस चीज के बारे में पूरी Knowledge हो , इसके बाद हमें हमारी समस्या का निवारण मिल जाता है व इस चक्कर में हमें कई लोगों से भी मिलने जाना पड़ जाता है।

यदि हम Online किसी व्यक्ति से Free में अपनी समस्या का निवारण जानना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होगा।

उस App का नाम वोकल App हैं। यह App को इंडियन यूजर के लिए बनाया गया हैं, जिसकी सहायता से लोग अपने सवाल का जवाब ऑनलाइन बड़ी आसानी से जान सकते हैं।

Vokal App Ke Bare Mei

अगर आप वोकल पर लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब जानते हैं तो आप अपना वोकल पर फ्री में अकाउंट बनाकर लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दे सकते हैं।जिससे किसी व्यक्ति मदद हो जाएगी तो चलिए अब Vocal App के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में लेते हैं।

उस App का नाम वोकल एप्प (Vokal App) हैं। यह App को इंडियन यूजर के लिए बनाया गया हैं, जिसकी सहायता से लोग अपने सवाल का जवाब ऑनलाइन बड़ी आसानी से जान सकते हैं।

अगर आप वोकल पर लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब जानते हैं तो आप अपना वोकल पर फ्री में अकाउंट बनाकर लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दे सकते हैं।

जिससे किसी व्यक्ति मदद हो जाएगी तो चलिए अब Vokal App के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में लेते हैं। जी हाँ, इंटरनेट पर एक ऐसा Online पोर्टल भी है, जो कि भारत का ही है, और इस पर सवाल और उनके जवाब सिर्फ हिंदी व बाकी भारतीय भाषाओं में ही दिए जाते हैं। इस पोर्टल का नाम Vokal है। जिसकी सहायता से लोगो को अपने सवालों के जवाब बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

Vokal हमारे देश India का पहला Knowledge Sharing प्लेटफ्रॉम हैं जो हमारे देश की मातृभाषा हिंदी में है। Vokal App के सीईओ, Mayank Bidawatka हैं। वोकल एप्प का ओफिसिअल वेबसाइट भी है.

आप चाहे तो Direct वेबसाइट की सहायता से भी अपना सवाल वोकल पर पूछ सकते हैं इसके अलावा आप न इसका App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है व इस पर अपना सवाल-जवाब कर सकते हैं।

अगर आप वोकल पर लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब जानते हैं तो आप अपना वोकल पर Free में अकाउंट बनाकर लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दे सकते हैं, जिससे किसी व्यक्ति की सहायता हो जाएगी । तो चलिए अब Vocal App के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में लेते हैं।

Vokal App Kaise Download Kare

आप Vokal App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Vokal App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Vokal App डाउनलोड कर सकते है. 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर वहां परटॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Vokal .
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में #1 Question Answer App: Hindi GK +10 Langs: Vokal App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Vokal App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाएगा.
Vokal App Mei Login Kaise Kare

Vokal App Open करते ही आपसे यहाँ Login, Sign up का पूछा जाता है.

  • Vokal App में Sign In पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और आगे बढे पर क्लिक करे दे। इसके बाद आपके Mobile No. पर OTP आएगा उस फिल कर दीजिए।
  • इसके बाद आप अपनी Language Select करे, आपको यहाँ पर कई सारे Language का Option देखने को मिल जाता है. जैसे की हिंदी, बांग्ला, गुजराती पंजाबी, मराठी, तेलुगू इत्यादि.
  • इसके बाद अपनी पसंदीदा कैटेगॉरीज़ चुनें जैसे कि: UPSC, ज्ञान गंगा, करियर, जीवनज्ञान, राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोहब्बत, इतिहास, विज्ञान,धर्म, खेल इत्यादि और आगे बढे पर Click करे.
  • अब आप अपने Vokal अकाउंट के सेटिंग में जाकर Vokal App पर अपना प्रोफाइल पिक्चर, नाम, अपना लैंग्वेज आदि चेंज या एडिट कर सकते हैं।

आप वोकल पर किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं और किसी व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी रिकार्डेड ऑडियो या वीडियो के रूप में दे सकते हैं।

Vocal App Par Questions Kaise Puche

जब आप इस पर अपना एकाउंट बना लेंगे तो आपके सामने एक पेज Open होगा।

  1. पूछे पर Click करके आप आप अपना कोई भी सवाल पूछ सकते है।
  2. फीड पर क्लिक करके आप इस पोर्टल पर पहले से पूछे गए सवालों को देख सकते है, और उनका जवाब भी देख सकते है। फीड में आपको उसी केटेगरी से सम्बंधित सवाल जवाब दिखाई देंगे, जो आपने Registration करते समय Select की थी, हालांकि आप इसमे आपने सवालों को सर्च भी कर सकते है।
  3. लोग इस पर क्लिक करके आप Vokal के एक्सपर्ट्स की प्रोफाइल देख सकते है, उन्हें फॉलो कर सकते है।
  4. सुने, इस Option पर Click करने पर भी आप फीड ऑप्शन पर चले जायेंगे।
  5. पूछे इस पर Click करके आप अपना सवाल इस App में पूछ सकते है,
  6. जवाब दे इस Option पर Click करके आप इस App पर दूसरे यूज़र्स के सवालों के जवाब दे सकते है, सवालों के सही जवाब देने पर कुछ समय के बाद आप भी इस App पर एक एक्सपर्ट बन सकते है, लोग आपको भी फॉलो करेंगे और इस तरह आप लोगो की सहायता कर पाएंगे।

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Vokal App Kya Hai और Vokal App Ke Bare Mei Puri Jankari | Vokal App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
YouTube Studio Kya Hai और YouTube Studio App Kaise Download Karen 

YouTube Studio क्या है – YouTube Studio App कैसे Download करें

Apps
WordPress Website Secure Kaise Kare-WordPress Tutorial in Hindi

Login URL कैसे Change करे WordPress Website Secure कैसे करे

WordPress
font awesome kaise use kare - wordpress tutorial in hindi

WordPress Menus में Icons कैसे add करे Font Awesome Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.