WAMP क्या है, WAMPServer Download कैसे करें, Windows 7/10/11

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Wamp Kya Hai और WampServer Download Kaise Kare की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article WampServer क्या है के बारे में पढ़ने से…
Wamp Kya Hai
Wamp एक Free Software Package है जिसका इस्तेमाल कर हम अपने System में एक Local Server Environment तैयार कर सकते हैं. इसकी मदद से हम हमारी Website को Host करने से पहले कैसे दिखेगा की जानकारी ले सकते हैं. इसका इस्तेमाल हम Web Development के लिए करते हैं.
अगर आप अपने Computer पर WordPress, Joomla, Zencart जैसे CMS (Content Management System) Use करना चाहते हैं, तो आपको एक Server Install करना अनिवार्य होता है. यह इस लिए भी जरुरी है, क्योंकि PHP, React जैसे Language Server Side पर ही चलते हैं.
Wamp का Full Form:
W (Windows Operating System): यह Package Windows Operating System के लिए है. इसके और भी दूसरे Variants हैं. जैसे कि: Linux OS के लिए LAMP, Mac OS के लिए MAMP.
A (Apache Server): इसका Use Windows OS पर Local Web Server (Localhost) चलाने के लिए किया जाता है. इससे आप अपने Computer में Live Server Experience कर सकते हैं.
M (MySQL): ये एक Database Management System है जिसमे हम अपनी Website का सभी Data (Post Content, User Profile, Comment Etc) Store करते है.
P (PHP): ये एक Server Side Scripting Language है जो Apache Server पर Run होती है और इसी की Help से हम MySQL Database में से Data निकाल कर Dynamically Webpage Create करते है.
WampServer Download Kaise Kare
WampServer को Download करने से पहले कुछ Pre-Requirements जरुरी हैं, इसलिए इन Files को सबसे पहले Download आईएम Install कर लें:


इसके बाद WampServer की Official Site पर जाएँ. यहाँ पर उपलब्ध WampServer के Download Button पर Click करें. अगर आप यहाँ पर Donate करना चाहते हैं तो आप इस Form को भर सकते हैं अन्यथा Directly Download पर Click करके Download कर लें.

- WordPress क्या है, वर्डप्रेस Website कैसे बनाए, फायदे, Plugins
- WordPress.Org vs WordPress.Com में अंतर क्या है की पूरी जानकारी
- Blog और Website में अंतर क्या है, Blog और Website का मतलब
WampServer Install Kaise Kare
1. WampServer को Install करने के लिए, सबसे पहले Wampserver के Setup को Run करें, उसके बाद Next Button पर Click करें.

2. अब I Accept the Agreement पर Click करें और Next Button पर Click करें.

3. इसके बाद WampServer को Install करने के लिए एक Path Select करे. (Default ही रहने दें) फिर Next पर Click करें.

4. अब Install Button पर Click करके Process Complete होने का इंतज़ार करें.

5. अब WampServer का इस्तेमाल करने के लिए आपसे Default Browser को चुनने को खा जाता है. आप इसके लिए Chrome Select कर सकते हैं.

6. अब आपके सामने PHP के कुछ Mail Parameters आते उन्हें Default रहने दें और Next Button पर Click करें.

7. अब आपका WampServer Install हो जाता है. अंत में आप Finish Button पर Click कर सकते हैं.

- Chrome की Notification कैसे बंद करें, Mobile में Ads बंद करें
- Xampp क्या है, Xampp Install कैसे करें, Setup, Download
- Google ADs से पैसे कैसे कमाए, ADs से कमाने के 5+ आसान तरीके
WampServer Kaise Chalaye
WampServer का इस्तेमाल करने के लिए इसे Open करें. यह Open होते ही Taskbar में इसका Icon नजर आने लगता है. सबसे पहले यह Red रहता है, फिर यह Orange रहता है. इसके बाद अगर सारी Settings सही है तो Green नजर आता है. तब आप इसे Use कर सकते हैं.
अगर आपके Wampserver का Icon 5 Minute के अंदर Green नही होता है तो समझ लें कि वो सही से Installed नही है. WampServer के Icon पर Left Click करके, आपको Apache, PHP, MySQL, PHPMyAdmin, WWW Directory, Localhost और Other Tools नजर आते हैं.
यहाँ से आप इनकी Settings Change कर सकते हैं.

WampServer चलाने के लिए आप अपने Browser के Address Bar में http://localhost Type करें और Enter Key Press करें. अब आपको इसका Index Page नजर आने लग जाता है. WampServer में आप अपने Projects को C:\wamp\www\ पर Save कर सकते हैं.
- Google AdSense Approval kaise aur kab karayen Tips in Hindi
- Google Data GIF Maker Tool Kaise Use Karte Hai?
- DNS क्या है, Domain Name System कैसे काम करता है, प्रकार
आशा करते हैं आपको Wamp Kya Hai और WampServer Download Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
sir mere computer me database select nahi ho reha hai
Thoda details me btaye … WampServer Install Karte wqt database select krne ki kya jarurt?