Xampp क्या है, Xampp Install कैसे करें, Setup, Download,2024
क्या आप भी कोई ऐसा Open Source Software ढूंढ रहे हैं, जिसकी मदद से आप आपके System में Local Host पर Server Manage करना सिख पाएं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Xampp क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Xampp से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Xampp Download कैसे करें, Xampp Server के कितने Components होते हैं, Xampp Install कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article से Xampp Kya Hai और Xampp Use Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..
Xampp Kya Hai
XAMPP एक पॉपुलर Open-Source वेब सर्वर Package है जिसे Web Development के उद्देश्यों से उपयोग किया जाता है. इसमें आपको Cross Platform की सुविधा मिल जाती है, जिसकी मदद से आप इसे किसी भी Platform पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
XAMPP का उपयोग Web Development में एक संपूर्ण वेब सर्वर की सुविधा Setup करने के लिए किया जाता है. इसमें विभिन्न Components शामिल होते हैं. जैसे कि: Apache वेब सर्वर, MySQL डेटाबेस, PHP, Perl इत्यादि. यह कई सारी सक्रिप्टिंग भाषाओं का समर्थन करता है. इसके अलावा, XAMPP में FTP सर्वर, Accelerated Mode, Network Download आदि की सुविधाएं भी होती हैं.
XAMPP का उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले XAMPP की वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद, आपको इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा. इंस्टॉलेशन के बाद, आप XAMPP के विभिन्न कंपोनेंट्स को शुरू करके वेब सर्वर का लुफ्त उठा सकते हैं.
इसके बाद, आप अपनी Website Files को XAMPP के अंदर उपलब्ध Public Directory में Add कर सकते हैं. XAMPP एक उपयोगी और सुरक्षित वेब सर्वर पैकेज है, जो Web Developers को High Quality Website Development की सुविधा देता है.
इसके अलावा, आप यहाँ पर प्रशिक्षण के लिए उपयोगी Sites का डेवलपमेंट करके विभिन्न पहलुओं को समझ कर एवं उनका अभ्यास कर सकते हैं.
Xampp Install Kaise Kare
1. | Xampp को Install करने के लिए आपको उस File को Open करना होगा, जिसे अपने ऊपर Download कर रखा है. |
2. | उस App पर Double Left Click करें. इसके बाद आपको Yes की Permission देनी होती है. |
3. | इसके बाद आपको इसके Setup Wizard में 2 से 3 बार Next Button पर Click करना होता है. |
4. | इसके बाद आपको इसके Components को सेलेक्ट करने होते हैं. अप सभी लैंग्वेज को Select कर सकते हैं. |
5. | इसके बाद आपको वह Location Select करना होता है, जहाँ आप Files Save करना चाहते हैं. |
6. | फिर थोड़ी ही देर में Setup पूरा हो जाता है एवं यह इंस्टाल हो जाता है. |
7. | आखिरी में आपको Finish बटन पर क्लिक करना होता है. |
Note: यह Installation शुरू करने से पहले आपके System की कुछ Settings पहले से चालु होनी चाहिए. इसके बाद ही आपका Xampp अच्छी तरह से चलेगा अन्यथा आपको इसमें Errors देखने को मिल सकती हैं.
- WordPress Kya Hai – What is WordPress in Hindi
- HTML क्या है, HTML कैसे सीखें, File Run कैसे करें, Tags
- HTML से Website कैसे बनाए, Notepad में HTML कैसे बनाए, Tags
Xampp Download Kaise Kare
Xampp को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी Official Website पर जाएँ. यहाँ आपको अलग अलग Platfrom के लिए Xampp के कई सारे Versions Download करने के लिए मिल जाते हैं. आप आपके OS वाले Version को Select करके Download कर सकते हैं.
इसके बाद आप इसमें Xampp का Version सेलेक्ट करना होता है. आप जिस भी Version को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे Download कर सकते हैं. इसके बाद आपका Download शुरू हूँ जाता है.
- SSL Certificate क्या है, कैसे Install करे, Expiry Check करे, TIPs
- SQL क्या है, एसक्युएल कैसे सीखें, Setup कैसे करें, Cammands
Xampp Server Ke Components
Cross-Platform | PhpMyAdmin |
Apache | Xampp Control Panel |
MariaDB | Webalizer |
PHP | Perl |
OpenSSL | Mercury |
Tomcat | Filezilla |
Xampp Server Setup Kaise Kare
Xampp Server Setup करने के लिए सबसे पहले इसे Open कर लें. यह काफी User Friendly GUI उपलब्ध कराता है इसलिए आपको इसका Dashboard देखने को मिल जाता है. इस डेशबोर्ड में आप Apache और MySQL को Start पर Click करके On कर सकते हैं.
इसके बाद आपको MySQL के Admin Button पर Click करना होगा, इससे आपका Xampp खुल जाता है. इसके बाद आपके सामने एक PhP My Admin की वेबसाइट खुल जाती, जहाँ से आप आपके Database को Create, Manage, Update एवं Delete कर सकते हैं.
आप यहाँ पर उपलब्ध Database के Option में अपनी Website का नाम डालकर उसे Localhost पर Publish कर सकते हैं. इसके बाद आपको Dropdown Menu में से UTF8MB4_UNICODE_CI को सेलेक्ट करना होता है. इसके बाद आपको Create बटन पर क्लिक करना होता है.
Woohoo !! आपका Database तैयार हो गया है. अब आप आपके System के htdocs Folder से इसे Locate एवं Manage कर सकते हैं. इस Folder में डाले गए सभी डाटा आपके Database को Directly Update कर सकते हैं.
- Anydesk App क्या है, एनीडेस्क कैसे काम करता है, Mobile/ PC
- Python क्या है, Python Programming कैसे सीखे, Install, Setup
- DNS क्या है, Domain Name System कैसे काम करता है, प्रकार
आशा करते है आपको Xampp Kya Hai और Xampp Install Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)