Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download

Yoyo App Kya Hota Hai और Yoyo App Kaise Chalate Hai

आज हम जानेंगे की Yoyo App Kya Hota Hai और Yoyo App Kaise Chalate Hai | Yoyo App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Yoyo App Kya Hai

Yo Yo ऐप को जून, 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। Internet पर बहुत से Social Media App है जैसे कि Facebook, Snapchat, Instagram , Twitter इत्यादि, लेकिन क्या आप लोगो को पता है कि इनके अलावा और भी बहुत से App है जिनको Use करके आप नए नए दोस्त बना सकते है. यह  App PlayStore पर बहुत आसानी से आपको इस्तेमाल करने के लिए फ्री में मिल जाता है.

Yoyo App एक तरह का Best Stranger Chat App है इसका इस्तेमाल कर आप नए नए लोगों से मिल सकते है और उन्हें अपना दोस्त भी बना सकते है साथ आप Chat Room में जाकर Voice Chat भी कर सकते है.

इस App की मदद से आप आपने Friends को Funny Jokes , Sad Songs, Sad Status, Yo Yo Chatroom, Love Songs, Love Quotes, Whats App Status इत्यादि Share कर सकते है.

Yoyo App Kaise Download Kare

आप Yoyo App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Yoyo App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Yoyo App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Yoyo.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में YoYo – Voice Chat Room, Games App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Yoyo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Yoyo App Kaise Chalate Hai

Install करने के बाद इस App को Open करे फिर आपको यहां पर Sign in करने के लिए कहा जायेगा इस App पर आप Email Id से और Facebook से भी Sign in कर सकते है.

अगर आप यहां पर ईमेल आईडी से लॉगिन करते हैं तो आपको आपका ईमेल आईडी डाल कर एवं उसका OTP वेरिफिकेशन कराना होगा इसके बाद आपका अकाउंट यहां पर बना दिया जाता है और आप इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

जब आप Yoyo App में Sign in कर लेंगे तब आपको यहां पर Homepage देखने को मिल जाता है. इस एप्लीकेशन में आपने जितने भी लोगों को फॉलो की उन लोगो के Chatroom आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं. यहां पर आपको बहुत सारे Options देखने को मिल जाता है जैसे: Explore, Moment, Message, Me Etc.

  • Trending Page: यहां पर आपको वो Chatrooms दिखाए जाते हैं जो Trending में है और यहां पर बहुत सारे ऑप्शन जैसे: Explore, Moment, Message, Me Etc. दिखेंगे.
  • Explore: इस ऑप्शन पर Click करके आप यहां से Chatroom को Search कर सकते है और अपनी Country के अलावा दूसरी Country के Chatroom भी यहां पर Show करेंगे.
  • Moment: ऑप्शन में आप उन लोगो के द्वारा शेयर किए गए Post , Images और Videos को देख सकते है जिन्हें आपने Follow किया हुआ है और यहां पर Trending में उन लोगो के Status भी Show करेगे जो Trend कर रहे होंगे।
  • Message: इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर आप अपने Friends के द्वारा आये हुए Message को देख सकते है और आप देख सकते है कि कौन कौन आपके दोस्त है और आपको किन लोगों ने Message Send किया है, आपकी पोस्ट पर किन लोगों ने Like और Comment किया है व पोस्ट शेयर की है यह सभी चीजे आप यहां पर देख सकते है।
  • Me: इस ऑप्शन में आपको अपनी Profile दिखेगी, आप यहां से अपनी Profile को Edit भी कर सकते है जैसे कि नाम बदल सकते है ,एकाउंट जोड़ सकते है, Country, Gender आदि भी Select कर सकते है.

आप यहां यह भी देख सकते है की किन लोगों ने आपको Follow किया है और किन लोगों को आपने Follow किया हुआ है आपको जिन लोगो ने Follow किया है वो Fans में और जिन लोगों को आपने Follow किया है वो Following में Show होते है.

Yoyo App Mei ChatRoom Kaise Bnaye

Yoyo App में आप अपना खुद का Chatroom भी बना सकते है. इसके लिए आपको Homepage पर Create a Room वाले Option पर Click करना है, फिर उसके बाद आपको Room Tag Choose करना होता है.

आप यहां पर आपके चैट रूम की कैटेगरी के अनुसार उसकी कैटेगरी सेलेक्ट कर सकता है, आप यहां पर Chat, Love, Song, Game, Shayari को Choose सकते है. इसके बाद आपको अपने Room का नाम डालना होगा और Room Image Upload करनी होगी और फिर Save पर Click कर देना होता है.

इसके बाद आपका Yoyo Chat Room Successfully तैयार हो जाता है. अब आप यहाँ पर अपने Friends को Invite कर सकते है और उनके साथ में बाते कर सकते है और Song Play भी कर सकते है। इस तरह इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Friends बना सकते है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Yoyo App Kya Hota Hai और Yoyo App Kaise Chalate Hai | Yoyo App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi – Top 6 Ideas

Make Money
WordPress Website Secure Kaise Kare-WordPress Tutorial in Hindi

Login URL कैसे Change करे WordPress Website Secure कैसे करे

WordPress
Rapido Se Paise Kaise Kamaye

Rapido Se Paise Kaise Kamaye – रैपिडो से पैसे कैसे कमाए

Make Money
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.