Eyecon App क्या है, Eyecon App इस्तेमाल कैसे करें, देश,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी आपके Phone पर आने वाले Spam/ Fraud Calls कैसे पता करें की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे Eyecon App Kya Hai और Eyecon App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Eyecon App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Eyecon App में Account कैसे बनाए, Eyecon App Download कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Eyecon App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Eyecon App Kya Hai

Eyecon App एक शानदार Unknown Callers की ID बताने वाला App है, जिसकी मदद से आप किसी भी Unknown Caller की Identity जान सकते हैं. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर हम किसी भी Spam Caller, Fraud कॉलर, Unknown इत्यादि की जानकारी पहले से ले सकते हैं.

अगर हमें कभी कोई नया कॉल आता है या फिर हमारे किसी दोस्त ने मजाक में किसी दूसरे नंबर से कॉल करके हमें परेशान करने की कोशिश करता है, तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि वह कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है, साथ ही इस नंबर से उसकी कौन-कौन से सोशल मीडिया अकाउंट Linked हैं.

यह बहुत खास एप्लीकेशन जिसमें हम Fraud Callers के साथ-साथ Marketing Company अथवा अन्य Un- Identified Callers के बारे में पता सकते हैं. यह एप्लीकेशन हमारे लिए सभी Calls के बारे में हमें पहले से सचेत करता है. अगर हमने अपनी प्राइवेसी बढ़ा रखी है तो अन्य किसी भी Number से आने वाले Calls को ब्लॉक कर देता है.

Eyecon App Istemal Kaise Kare

Eyecon App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब के एंड्रॉयड स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर, एक ईमेल आईडी एवं इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना जरुरी है.

Eyecon App को ओपन करते ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है. मोबाइल नंबर डालते ही आपके नंबर पर एक OTP आता है. उसका वेरिफिकेशन होती है यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है. इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • History
  • Home
  • Dialer
  • Photos

History: यहां पर आपको आपकी कॉल History देखने को मिल जाती है.

Home: यहां पर आपको आपके Phone का Call लिस्ट देखने को मिल जाता है. इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह खुद से ही सभी लोगों की Pictures उनके सोशल मीडिया से Fetch कर लेता है.

Dialer: इसकी मदद से हम किसी भी नंबर पर डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं. इसकी मदद से हम उन लोगों को ज्यादातर कॉल करते हैं जिनका कांटेक्ट हमारे फोन में सेव नहीं है.

Photos: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का एक बहुत बेहतरीन फीचर है. यहां आपको हर किसी की Updated प्रोफाइल पिक्चर देखने को मिल जाती है.

Eyecon App Download Kaise Kare

आप Eyecon App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या ये स्टेप्स Follow करके आप Eyecon App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Eyecon टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Eyecon Caller ID & Spam Block App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Eyecon App Install हो जाता है.
App Name:Eyecon Caller ID & Spam Block
App Size:35 MB
Developer:Eyecon Phone Dialer & Contacts
Release Date:31-Aug-2016
Eyecon App Kis Desh Ka Hai

Eyecon App का Head Quarter Texas, United States में है.

आशा करते हैं आपको Eyecon App Kya Hai और Eyecon App Istemal Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *