Eyecon App क्या है – Eyecon से क्या होता है | Eyecon App Download Apk

Eyecon App Kya Hai और Eyecon Se Kya Hota Hai 

आज हम जानेंगे की Eyecon App Kya Hai और Eyecon Se Kya Hota Hai | Eyecon App Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Eyecon App Kya Hai

Eyecon App एक तरह का बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है उसका इस्तेमाल कर हम किसी भी Unknown Caller की Identity बड़ी आसानी से जान सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर हम किसी भी Spam Caller या फिर किसी भी Fraud कॉलर की जानकारी पहले से ही ले सकते हैं और उसे ब्लॉक कर सकते हैं.

Eyecon Se Kya Hota Hai

अगर हमें कभी कोई नया कॉल जो कि हमारी कांटेक्ट में पहले से सेव नहीं है या फिर हमारे किसी दोस्त ने मजाक में किसी दूसरे नंबर से कॉल करके हमें परेशान करने के लिए कॉल किया है,

तो इस एप्लीकेशन की मदद से हम बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि वह कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है साथ ही इस नंबर से उसकी कौन-कौन से सोशल मीडिया अकाउंट Linked है.

यह एक बहुत खास तरह का एप्लीकेशन जिसमें हमें Fraud Callers के साथ-साथ Marketing Company अथवा कई अन्य Un- Identified Callers के बारे में बिना कॉल अटेंड किए पता चल जाता है.

यह एप्लीकेशन हमारे लिए सभी मार्केटिंग एवं Spam Calls अगर हमने अपनी प्राइवेसी बढ़ा रखी है तो बिना हमारी परमिशन लिया उनके कॉल ब्लॉक कर देता है और हमें कई सारे कॉल फ्रॉड होने से बचाता है.

Eyecon App Kaise Download Kare

आप Eyecon App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Eyecon App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Eyecon App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Eyecon.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Eyecon Caller ID & Spam Block App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Eyecon App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Eyecon App Kaise Use Kare

Eyecon App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब के एंड्रॉयड स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा.

आप आपके स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्जन की जानकारी आपके फोन की सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर एक ईमेल आईडी एवं आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है.

यह एप्लीकेशन बस हर तरह के स्मार्टफोन एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध इस एप्लीकेशन का अभी तक कोई भी जियो फोन के लिए अपडेट नहीं आया है,

Eyecon App को ओपन करते ही आपके यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर डालना होता है. मोबाइल नंबर डालते ही आपके नंबर पर एक OTP आते ही उसका वेरिफिकेशन होती है आपके यहां पर रजिस्ट्रेशन हो जाता है.

इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • History
  • Home
  • Dialer
  • Photos

History: यहां पर आपको इस एप्लीकेशन में उन सभी लोगों के कांटेक्ट देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आपने अभी तक कॉल मिलाया है.

यह उन सभी की Call History रखता है जिन्हें आपने आपके मोबाइल नंबर से कॉल किया था यहां पर आपको उनके लोगों के कॉल भी देखने को मिलते हैं जिन्हें आपने किसी और प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कॉल किया था लेकिन किया इसी फोन से था.

Home: यहां पर आपको आपके फोन में जितने भी लोगों के नंबर सेव है उन सभी कल लिस्ट आपको देखने को मिल जाता है.

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह खुद से ही उन सभी लोगों की पिक्चर जहां कहीं भी उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड उसे इकट्ठा कर आपको यहीं पर एक जगह दिखाने लगता है.

इस एप्लीकेशन की मदद से उन सभी लोगों का रियल नाम एवं वह कौन कौन से प्लेटफार्म पर उपलब्ध है इन सभी चीजों की जानकारी आपको यहां देखने को मिल जाती है.

Dialer: इसकी मदद से हम किसी उसके नंबर पर डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं उसका नंबर मिला कर.

इसकी मदद से हम उन लोगों को ज्यादातर कॉल करते हैं जिनका कांटेक्ट हमारे फोन में सेव नहीं है.

Photos: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का एक बहुत बेहतरीन फीचर जहां पर आपको हर किसी के द्वारा अपडेट किया गया प्रोफाइल पिक्चर यहां से देखने को आपको मिल जाता है.

यह एप्लीकेशन खुद से ही हर किसी के कांटेक्ट से जुड़े हुए जितने भी पिक्चर उपलब्ध है किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन सभी को इकट्ठा कर यहां पर लाकर आपको दिखा देता है.

Eyecon App – FAQs

Eyecon App Kya Hai

Eyecon App एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम किसी भी अनजान यूजर का रियल नाम उसके फोन नंबर की मदद से जान सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Eyecon App Kya Hai और Eyecon Se Kya Hota Hai | Eyecon App Download Apk, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Antivirus Kya Hota Hai

Antivirus क्या होता है – Antivirus को कैसे Install करे

Useful Software
Chrome Remote Desktop

Chrome Remote Desktop क्या है Mobile से Control कैसे करे

Google
New User Add/Remove Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Users Add/Remove कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.