Likee App क्या है, इस्तेमाल, फायदे, Likee App Free Download Apk

Likee App Kya Hai और Likee App Ke Bare Mei Puri Jankari

आज हम जानेंगे की Likee App Kya Hai और Likee App Ke Bare Mei Puri Jankari | Likee App Free Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Likee App Kya Hai

Likee App एक तरह का बहुत ही बेहतरीन Application है जिसका इस्तेमाल कर हम बड़ी आसानी से Short -Videos बना सकते हैं साथ ही उन्हें इस प्लेटफार्म पर Publish ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो सकते हैं.

इस एप्लीकेशन में हम पूरी दुनिया भर में उपलब्ध लोगों से लाइव स्ट्रीम की मदद से बात कर सकते हैं उनसे सब बोल पा सकते हैं उनसे अपनी जान पहचान बना सकते हैं.

Likee App Ke Baare Me Puri Jankari

आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आप दुनिया भर में नए Dost भी बना सकते हैं, लोगों के लाइव ब्रॉडकास्ट से जुड़कर दुनिया घूम सकते हैं, घर बैठे कई सारी Creative Ideas की मदद से एक से एक नए तरीकों के वीडियो बना सकते हैं, उन वीडियोस में बहुत ही आधुनिक फिल्टर जोड़ सकते हैं.

यह एक बहुत ही खास एप्लीकेशन है जिस में आपको हर तरह की एडिटिंग Tools के फायदे फ्री में देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Magic Tool, Stickers, Super Mix, Filters, Beauty, Live Streams इत्यादि.

Likee App Kaise Download Karen

आप Likee App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Likee App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Likee.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Likee App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Likee App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Likee App Account Login

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी एवं आपके स्मार्टफोन डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है.

Likee एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर लॉग इन साइन अप करने को कहा जाता है आप यहां पर आपके गूगल अकाउंट से डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं,

या फिर किसी भी अन्य ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर एवं उसका वेरिफिकेशन कराकर आपकी आईडी आप पर बना सकते हैं.

इसके बाद एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगता है जैसे कैमरा स्टोरेज लोकेशन इत्यादि एवं अपने यहां पर आपका नाम डालना होता है. उसके बाद एप्लीकेशन ओपन हो जाता है.

Likee App Kaise Use Kare

Likee App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्रॉयड वर्जन 4.4 या उससे ऊपर का होगा.

Likee एप्लीकेशन में आपको ढेर ऑप्शन देखने को मिल जाता है:

  • Home
  • Friends
  • Post
  • Chat
  • Me

Home: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का Main Screen है जहां पर आपको अन्य पॉपुलर क्रिएटर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियोस एवं कंटेंट देखने को मिल जाते हैं.

आप यहां पर उन क्रिएटर के कंटेंट को लाइक भेज सकते हैं उनके कंटेंट पर आप कमेंट कर सकते हैं अगर आपको वह कंटेंट बहुत ज्यादा पसंद आता है तो आप सुपर लाइक भी भेज सकते हैं.

अगर आप उनके द्वारा बनाए गए वीडियो की अपडेट सबसे पहले लेना चाहते हैं तो आप उन्हें उनकी आईडी पर जाकर फॉलो भी कर सकते हैं और उनका बेल नोटिफिकेशन चालू कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप यह कंटेंट आपके दूसरे दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो आप उन्हें भी बड़े आसानी से किसी के प्लेटफार्म पर भेज सकते हैं.

Friends: इस सेक्शन में आपको आपके द्वारा फॉलो किए गए सभी अकाउंट की जानकारी देखने को मिल जाती है. अगर आपके किसी दोस्त ने किसी तरह का कोई एक टाइमलाइन अपडेट है सर आपके किसी कंटेंट पर कमेंट या लाइक किया है तो आपको की जानकारी यहां पर देखने को मिल जाती है.

Post: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का बहुत बेहतरीन हिस्सा है जिसकी मदद से हम अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को एक अच्छा Texture देकर उसे Attractive बना सकते हैं.

हम अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को यहां पर Cut कर सकते हैं, Split कर सकते हैं, audio add कर सकते हैं, audio हटा भी सकते हैं, कई स्स्सरे ढेरों फ़िल्टर एवं effects डाल सकते हैं, इत्यादि.

Chat: इस section की मदद से हम अपने दोस्तों से इस प्लेटफार्म पर chat सुविधा का इस्तेमाल कर बातें कर सकते हैं.

जितने भी लोगों से हमने इस प्लेटफार्म पर बातें किए हैं उन सभी की जानकारी हमें यहां पर देखने को मिल जाती है. हमारा कौन सा दोस्त कब ऑनलाइन था एवं उसने लास्ट मैसेज किया बात किया उसकी जानकारी भी यहां पर उपलब्ध लिस्ट में देखने को मिल जाती है.

इस सेक्शन की मदद से हम यहां पर अपने दोस्तों को प्राइवेट वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. हम अपने कई सारे दोस्तों के साथ एक ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, हम वीडियो कॉल के दौरान कई सारे फिल्टर एवं इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने दोस्तों को स्टीकर भेज सकते हैं, सुपर लाइट भेज सकते हैं, Gif भेज सकते हैं.

Me: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का बहुत खास फेक्शन है जहां पर इस एप्लीकेशन में हम अपनी आईडी एडिट एवं मॉडिफाई कर सकते हैं.

अगर हमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है ट्रेस एप्लीकेशन में उपलब्ध Help बटन की मदद से सहायता ले सकते हैं. हमें किसी तरह का यहां पर सुझाव देना है तो हम वह भी दे सकते हैं.

अगर हमें अपनी प्रोफाइल को लेकर किसी तरह की प्राइवेसी सेटिंग बढ़ानी है या हटानी है तो हम वह भी इस सेक्शन में बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

Likee App – FAQs

Likee App Banned in India or Not

Likee App Banned है भारत में. यह App एक Chinese कंपनी द्वारा Launch किया गया है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Likee App Kya Hai और Likee App Ke Bare Mei Puri Jankari | Likee App Free Download Apk, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Tami Pro App Kya Hai और Tami Pro App Kaise Use Kare

Tami Pro App क्या है, कैसे Use करे, Tami Pro App Download

Apps
Indiamart Kya Hai और Indiamart Par Business Kaise Kare

Indiamart क्या है, Business कैसे करे, पैसे कैसे कमाए, APK

AppsKaiseKya HaiMake Money
Antivirus Kya Hota Hai

Antivirus क्या होता है- Laptop में Antivirus कैसे डाले,Download

Useful SoftwareAndroidHow to GuideKaiseKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *