Likee App क्या है, Likee App इस्तेमाल कैसे करें, Login, Download

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी आपके खाली समय में बातें करने के लिए Online दोस्त ढूंड रहे है? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Likee App Kya Hai और Likee App Istemal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से,,,

इसके साथ ही हम आपको Likee App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Likee App Download Kaise Kare, Likee App Me Account Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें…

तो चलिए शुरू करर्ते हैं आर्टिकल Likee App क्या है के बारे में जानने से…

Likee App Kya Hai

Likee App एक Short-Videos Creation एवं Sharing Platform जो Users को Short Videos को बनाने के साथ साथ उन्हें Publish करने की सुविधा देता है. यह App Android एवं IOS दोनों ही तरह के Platforms के लिए उपलब्ध है. इस App को Singapore की एक Sub Company BIGO Technology चला रही है.

Likee App के Founder का नाम Jason Hu है. यह JOYY Company के Ex Employee हैं. BIGO Technology इसी की Child Company है. इस एप्लीकेशन में हम दुनिया भर में उपलब्ध लोगों से लाइव स्ट्रीम बातें कर सकते हैं और अपने खाली वक़्त में नए दोस्त बना सकते हैं.

Likee App Ke Baare Me Puri Jankari

आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आप दुनिया भर में नए Dost भी बना सकते हैं, लोगों के लाइव ब्रॉडकास्ट से जुड़कर दुनिया घूम सकते हैं, घर बैठे कई सारी Creative Ideas की मदद से एक से एक नए तरीकों के वीडियो बना सकते हैं, उन वीडियोस में बहुत ही आधुनिक फिल्टर जोड़ सकते हैं.

यह एक बहुत ही खास एप्लीकेशन है जिस में आपको हर तरह की एडिटिंग Tools के फायदे फ्री में देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Magic Tool, Stickers, Super Mix, Filters, Beauty, Live Streams इत्यादि.

Likee App Me Account Kaise Banaye

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी एवं आपके स्मार्टफोन डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है. Likee एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर लॉग इन साइन अप करने को कहा जाता है आप यहां पर आपके गूगल अकाउंट से डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं,

इसके अलावा आप यहाँ किसी अन्य ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके आपकी ID बना सकते हैं. इसके बाद यह App आपसे कुछ परमिशन मांगता है. जैसे कि: कैमरा, स्टोरेज, लोकेशन इत्यादि. फिर आपका नाम, उसके बाद एप्लीकेशन ओपन हो जाता है.

Likee App Kaise Use Kare

Likee App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्रॉयड वर्जन 4.4 या उससे ऊपर का होगा. Likee एप्लीकेशन में आपको ढेर ऑप्शन देखने को मिल जाता है:

  • Home
  • Friends
  • Post
  • Chat
  • Me

Home: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का Main Screen है जहां पर आपको अन्य पॉपुलर क्रिएटर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियोस एवं कंटेंट देखने को मिल जाते हैं.

आप यहां पर उन क्रिएटर के कंटेंट को लाइक भेज सकते हैं उनके कंटेंट पर आप कमेंट कर सकते हैं अगर आपको वह कंटेंट बहुत ज्यादा पसंद आता है तो आप सुपर लाइक भी भेज सकते हैं.

अगर आप उनके द्वारा बनाए गए वीडियो की अपडेट सबसे पहले लेना चाहते हैं तो आप उन्हें उनकी आईडी पर जाकर फॉलो भी कर सकते हैं और उनका बेल नोटिफिकेशन चालू कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप यह कंटेंट आपके दूसरे दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो आप उन्हें भी बड़े आसानी से किसी के प्लेटफार्म पर भेज सकते हैं.

Friends: इस सेक्शन में आपको आपके द्वारा फॉलो किए गए सभी अकाउंट की जानकारी देखने को मिल जाती है. अगर आपके किसी दोस्त ने किसी तरह का कोई एक टाइमलाइन अपडेट है सर आपके किसी कंटेंट पर कमेंट या लाइक किया है तो आपको की जानकारी यहां पर देखने को मिल जाती है.

Post: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का बहुत बेहतरीन हिस्सा है जिसकी मदद से हम अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को एक अच्छा Texture देकर उसे Attractive बना सकते हैं.

हम अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को यहां पर Cut कर सकते हैं, Split कर सकते हैं, audio add कर सकते हैं, audio हटा भी सकते हैं, कई स्स्सरे ढेरों फ़िल्टर एवं effects डाल सकते हैं, इत्यादि.

Chat: इस section की मदद से हम अपने दोस्तों से इस प्लेटफार्म पर chat सुविधा का इस्तेमाल कर बातें कर सकते हैं.

जितने भी लोगों से हमने इस प्लेटफार्म पर बातें किए हैं उन सभी की जानकारी हमें यहां पर देखने को मिल जाती है. हमारा कौन सा दोस्त कब ऑनलाइन था एवं उसने लास्ट मैसेज किया बात किया उसकी जानकारी भी यहां पर उपलब्ध लिस्ट में देखने को मिल जाती है.

इस सेक्शन की मदद से हम यहां पर अपने दोस्तों को प्राइवेट वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. हम अपने कई सारे दोस्तों के साथ एक ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, हम वीडियो कॉल के दौरान कई सारे फिल्टर एवं इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने दोस्तों को स्टीकर भेज सकते हैं, सुपर लाइट भेज सकते हैं, Gif भेज सकते हैं.

Me: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का बहुत खास फेक्शन है जहां पर इस एप्लीकेशन में हम अपनी आईडी एडिट एवं मॉडिफाई कर सकते हैं.

अगर हमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है ट्रेस एप्लीकेशन में उपलब्ध Help बटन की मदद से सहायता ले सकते हैं. हमें किसी तरह का यहां पर सुझाव देना है तो हम वह भी दे सकते हैं.

अगर हमें अपनी प्रोफाइल को लेकर किसी तरह की प्राइवेसी सेटिंग बढ़ानी है या हटानी है तो हम वह भी इस सेक्शन में बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

Likee App Download Kaise Kare

आप Likee App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके आप Likee App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और Likee App टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Likee – Short Video Community App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Likee App Install भी हो जाता है.
App Name:Likee – Short Video Community
App Size:75 MB
Developer:Likeme Pte. Ltd.
Release Date:Jul 26, 2017
Likee App Banned in India or Not

Likee App Banned है भारत में. यह App एक Chinese कंपनी द्वारा Launch किया गया है.

आशा करते हैं आपको Likee App Kya Hai और Likee App Istemal Kaise Kare,पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *