Antivirus क्या है, एंटीवायरस के फायदे, Laptop में कैसे डालें

क्या आप भी आपके Laptop/ PC को किसी भी प्रकार के ऑनलाइन खतरे से बचाने की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Antivirus क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Antivirus से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Antivirus कैसे Download करें, कौन सा Antivirus सबसे अच्छा होता है, Antivirus Install कैसे करें, Antivirus कहाँ से खरीदें, Antivirus कैसे Check करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Antivirus Kya Hai और Laptop Me Antivirus Kaise Dale के बारे में पढ़ने से….
Table of Contents
Antivirus Kya Hai
Antivirus एक तरह का Security Software है जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को Malwares, वायरस, Torjan, Rootkit, Spyware जैसे अन्य कंप्यूटर संक्रमणों से बचाता है. यह सॉफ्टवेर हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के Background में चलने वाले सभी Softwares पर नज़र रखता है.
इस Software को जब भी कोई ऐसे वैसे Malicious Activity, हार्मफुल Programs इत्यादि के बारे में पता चलता है तो ये उस Program को हमारी Permission के बिना काम करने से रोकता है. इसके साथ ही जो Virus Program हमारे कंप्यूटर को Affect कर रहा है उन्हें जड़ से Remove करने में मदद करता है.
इसे Anti Malaware सॉफ्टवेर भी कहते है. यह हमारे सिस्टम में चलने वाले Malicious प्रोग्राम्स को रोकता है और उन्हें जड़ से ख़त्म करने में मदद करता है.
आज कल के Antivirus Softwares हमारे System के Malicious Browser Helper Objects (BHOs), Browser Hijackers, Ransomware, Keyloggers, Backdoors, Rootkits, Trojan Horses, Worms Malicious LSPs, Dialers, Fraud Tools, Adwares, Spywares जैसे Viruses को हामरे सिस्टम में आने से रोकता है.
Antivirus Kaise Download Karen
मार्किट में बहुत सारे Antivirus Softwares हैं. जिन्हें अप आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें कोई भी Antivirus Download करने के लिए उसके Official Website से ही उसे Download करें.
इसके अलावा अगर आप कहीं और इसे Free में इस्तेमाल करने के लिए Download करते हैं तो ये आपके System को बचाने की जगह और नुक्सान पहुंचा सकता है. आप निचे दिए Button की मदद से कुछ Top 5 Antivirus इस्तेमाल कर सकते हैं.
Note: अगर आप सस्ते में कोई भी Antivirus लेना चाहते हैं तो आप Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसे Platform से इसकी Key खरीद सकते हैं. पर ध्यान रखने आप यह Appliaction हमेशा इसके Official Site से ही Download करते हैं.
Laptop Me Antivirus Kaise Dale in Hindi
एंटीवायरस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के लिए आप सबसे पहले उस File Loacation पर जाना होता है जहाँ अपने इसे Download कर रखा है. इसके बाद इसपर 2 बार जल्दी जल्दी Left Click करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपसे Run होने की Permission लेती है.
इसके बाद installation प्रोसेस शुरू हो जाता है. अब आपको Next –> Next –> Next –> Install पर Click करना होता है. यह थोड़ा सा Time लेता है Install होने के लिए. एक बार Install होने के बाद आपको आखिरी Ok Button पर Click करना होता है.
इसके बाद आपको इस Application का Icon आपके Desktop पर देखने को मिल जाता है. आप इसपर Double Click करके इसे Open कर सकते हैं.
Antivirus Kaise Update Kare
Antivirus को Update करने के लिए आप या तो इसके Official Website से समय समय पर इसके Latest Application Updates डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप उस Antivirus Software की Settings में जाकर आपके antivirus को Update कर सकते हैं.
इससे आपको हर बार न्य Application Install नहीं करना पड़ता है.
Antivirus Disable Kaise Kare
एंटीवायरस को डिसेबल करना बहुत ही आसान है. इसको आप 2 तरह से डिसेबल कर सकते हैं:
1. आप आपके System के Antivirus को अपने System से Uninstall करके इसे बंद कर सकते है.
2. इसके अलावा आप आपके Antivirus में उपलब्ध Protection Settings को Off करके भी Antivirus Disable कर सकते हैं.
सबसे पहले आपके Antivirus Application को Open करें, उसमें उपलब्ध Settings >> Protection Settings >> Disable Antivirus पर Click करें.
इसके बाद आपसे Duration पूछा जाता है. की आप कब तक के लिए इसे Off रखना चाहते हैं. यह Confirm करते ही आपका Antivirus Disable हो जाता है.
Antivirus Ka Matlab Kya Hota Hai
एंटीवायरस का मतलब एक एसा सॉफ्टवेर होता है, जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को वायरस के अटेक से बचाता है और हमारे सिस्टम में जो वायरस है उनको भी यह ख़तम करता है.
Antivirus Kaise Banaye
एंटीवायरस बनाने के लिए आपको कोडिंग लैंग्वेज का आना बहुत जरुरी है. अगर आपको एंटीवायरस बनाना है तो आपको इसके लिए C++, C# जैसे कोडिंग भाषा से Appliation बनाना सीखना होता है. इसके बाद आप एंटीवायरस को बना सकते हैं.
- Anydesk App क्या है – Anydesk App से क्या होता है | कैसे Use करे
- IOS क्या होता है, इतना महंगा क्यों होता है, विशेषताएं, फायदे
- Xampp क्या है – Xampp Download कैसे करे Install
आशा करते है आपको Antivirus Kya Hai और Laptop Me Antivirus Kaise Dale Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.