Google Family Link क्या है, Family Link इस्तेमाल कैसे करें,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Family Link Kya Hai और Family Link Kaise Hataye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Family Link App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Family Link App Download Kaise Kare, Family Link App Me Account Kaise Banaye, Family Link App Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Family Link क्या है के बारे में पढ़ने से…

Family Link एक Parental Control की सुविधा देने वाला Application है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बच्चों के Device में इंटरनेट Content की Visibility पर Parameters लगा सकते हैं. इस App का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल Teenage उम्र में बच्चों पर नजर रखने के लिए किया जाता है, ताकि वह किसी तरह की गलत संगत में ना पड़े.

यह App गूगल द्वारा लांच किया गया है जिसमें एक मैनेजर होता है जो चाइल्ड अकाउंट को मैनेज करने का काम करता है. इस मैनेजर के पास चाइल्ड अकाउंट की हर जानकारी दिखाई जाती है. (Screen Time, App Installed, New App Installed, Web History, Location, App Usage इत्यादि).

Family Link App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह हर तरह के एंड्राइड डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध हैं. इसे ओपन करते ही आपको इसे इस्तेमाल करने की जानकारी दी जाती है. इसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Gmail Account, Smartphone एवं इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.

आप यहाँ यह पता कर सकते हैं कि आपका बच्चा किस तरह की जानकारी ढूंड रहा है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको आपकी Gmail ID लॉगिन करना होता है. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं:

1.Parent Mode
2.Child Mode

1. Parent: अगर आप पैरंट की तरह है इसमें लोगिन करते हैं, तो फिर आपको चाइल्ड आईडी का वेरिफिकेशन कराना होगा एवं उसके बाद ही आप आपके बच्चे के फोन का Access देख पाएंगे. पैरंट मोड फैमिली लिंक का मैनेजर होता है. आप यहां पर और अन्य Parents Add कर सकते हैं.

2. Child: अगर आप Child Mode इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Login के एक Unique Code दिया जाता है. आपको यह Code Parent ID में डालना होता है. जब तक यह कोड Parent ID से Verify नहीं  कर लेता, तब चाइल्ड फोन की Information नहीं Access कर सकते हैं.

Google Family Link App को कभी भी Child अपनी मर्जी से Delete/ Uninstall नहीं कर सकता. इसके अलावा आपका Child बिना परमिशन के अन्य Apps इंस्टॉल भी नहीं कर सकता.

Family Link App को डिलीट करने के लिए पहले आपको Parent ID ओपन करनी होगी. फिर आपको चाइल्ड अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिससे यह डिलीट करना चाहते हैं. इसके बाद चाइल्ड अकाउंट में आपको Top-right 3 Dot Menu पर जाना होगा. वहां पर आपको Account Supervision का बटन दिखेगा, इसके बाद आपके पास एक पेज खुल जाता है.

इसमें आपको बताया जाता है कि अगर आप Account Supervision बंद कर देते हैं तो आपको इंफॉर्मेशन दिखना बंद हो जाएगी. इसके बाद आप चाइल्ड अकाउंट की Policy Agree करके आप Supervision कर Access बंद कर सकते हैं

इसके बाद वह चाइल्ड फ्री हो जाएगा और अपनी इच्छा अनुसार ऐप को डिलीट कर सकता है.

आप Family Link App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके Family Link App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Family Link टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Family Link – Culture, Art, Chaos App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Family Link App Install हो जाता है.
App Name:Google Family Link
App Size:48 MB
Developer:Google LLC
Release Date:15-Mar-2017

आशा करते हैं आपको Family Link Kya Hai और Family Link Kaise Hataye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *