WordPress Posts vs Pages, वर्डप्रेस Page और Post में अंतर

आज हम आपको इस Article की मदद से बातएंगे WordPress Post और WordPress Page में अंतर क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको WordPress से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: WordPress Post क्या है, WordPress Page क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article WordPress Posts vs Pages के बारे में पढ़ने से….
WordPress Post Kya Hai
WordPress Post एक Empty Dynamic Page है जिसमें हम किसी भी तरह के Content लिखकर एवं Upload करके Publish कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ज़्यादातर Blogs, News, Dynamic Content इत्यादि Publish करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप Pages में आपकी इच्छा अनुसार Date, Event, Themes इत्यादि Add/ Modify कर सकते हैं.
WordPress को जब से Launch किया है, तब उसे सिर्फ Blogging Platform की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. Post Content को Dynamic इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें मौजूद Content को हम समय के साथ Change कर सकते हैं. वक़्त वक़्त पर हम यहाँ पर दी गई Information को Update कर सकते हैं.
Word Press Platform पर Post Option को इस तरह से Organize किया गया है, की जब भी कोई User, New Blog Post को Publish करता है तो वह Blog, Descending Date Order में आपको Show होती है. आप WordPress में Posts को Categories और Tags में भी Group कर सकते हैं, जिससे Users उन्हें आसानी से ढूँढ सकते हैं.
- WordPress में Google Font Add कैसे करें, इस्तेमाल कैसे करें
- Windows में Web Development Environment Set कैसे करें, Scratch
- WordPress में Post Reading Time कैसे Add करें, Estimated Time
WordPress Page Kya Hai
WordPress Page एक तरह का Static Page है जिसे बार बार Update करने की जरुरत नहीं होती है. ज्यादातर Sites इसका इस्तेमाल About Us, Contact, Terms of Pages, Home, Category इत्यादि बताने के लिए करती हैं. इनका Content बहुत कम Change किया जाता है.
WordPress Pages, Posts से इसलिए अलग हैं, क्योंकि इनका Content Timeless होता है. इसका मतलब यह है कि Posts का Content वक़्त के साथ पुराना हो जाता है एवं पुर्राने Article नए Articles के निचे चले जाते हैं पर Pages का Content हमेशा नया रहता है.
इसके अलावा आप WordPress Pages को Latest Content की List में नहीं Show कराया जा सकता है और ना ही आप इन्हें Categories, Tags, Group इत्यादि के हिसाब से Manage कर सकते हैं. इन्हें हम सिर्फ अपने Menu Bar या Footer Area के Link में Add कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Read: WordPress Menus Me Font Awesome Icons Kaise Add Kare?
- WordPress Theme Install कैसे करें, वर्डप्रेस में Theme कैसे जोड़ें
- Font Awesome क्या है, Font Awesome Add कैसे करें, Download
WordPress Posts vs Pages
WordPress Posts | WordPress Pages |
Posts का उपयोग Dynamic Content Publish करने के लिए किया जाता है. | Pages का Static Content publish करने के लिए. |
Posts को Categories and Tags में Group कर सकते हैं. | Pages को Group में नहीं Publish कर सकते हैं. |
Posts New to Old Order में Show होती हैं. | Pages को Menu or Footer में Link की तरह Add किया जाता है. |
Posts में किसी भी Old Posts को आप Sticky करके Top पर Show कर सकते हैं. | Pages को Sticky नहीं किया जा सकता है. |
Posts के Examples: News Articles, Reviews, Stories, Blogs इत्यादि हैं. | Pages के Examples: About Me, Contact, Terms, Category इत्यादि होते हैं. |
- WordPress में Backup कैसे लें, MySQL में Backup कैसे लें
- WordPress क्या है, वर्डप्रेस Website कैसे बनाए, फायदे, Plugins
- WordPress Theme Development Tutorial in Hindi, Part 1
Page का मतलब पृष्ठ होता है, इसका उपयोग WordPress में Web Page बनाने के लिए किया जाता है.
Post का मतलब चिट्ठी होता है, इसका उपयोग WordPress में Blog Post बनाने के लिए किया जता है.
आशा करते हैं आपको WordPress Post Or Page Me Antar Kya Hai Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने
Thanks Buddy, keep visiting ~
मुझे लगता है किसी हिंदी ब्लॉगर द्वारा पहली बार पोस्ट और पेज के बारे में इतना अच्छा और विस्तार से पोस्ट पब्लिश किया है। पोस्ट पढ़ कर न्यू ब्लॉगर को काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।
Aapke comments muje humesa motivate karte hain.. thanks for support ~~
Wow brother boht hi achhi jankari di hai aapne ????
Thank you ~
Which font u have used may i know please
Google Laila ~