Gmail का Password कैसे Change करे, New Password कैसे बनाए

ऐसा कई बार होता है की हम दूसरों से या किसी Cyber Cafe से Gmail ID बनवाते हैं. ऐसे में हो सकता है, हमारी ID बनाने वाला व्यक्ति हमारे Sensetive Information किसी प्रकार की छेड़खानी करे. अगर आप भी इस समस्या का समाधान धुन रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Gmail Ka Password Kaise Change Kare और Gmail Ka Password Kaise Banaye की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Gmail का Password कैसे Change करे पढ़ने से…..
Table of Contents
Gmail Ka Password Kaise Change Kare
अपनी Gmail ID का Password Change करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी Documents का होना जरुरी है. जैसे की: Smartphone/ PC/ Laptop, Internet Connection और Registered Mobile नंबर.
अगर आपके पास यह तीनों उपलब्ध है तो आप आसानी से आपकी ID का Password बदल सकते हैं. तो चलिए अब विस्तार में जानते है Gmail का Password कैसे Change करे:
Step 1: सबसे पहले अपने Browser के Address Bar में Gmail Type करके Search करें. इसके बाद Gmail की Official Site पर जाएँ.
Step 2: यहाँ पर उपलब्ध Sign In Button पर Click करें. इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Form की तरह एक Form नजर आ जाता है.
Step 3: यहाँ पर आपको आपका Email ID Type करना होता है.

Step 4: इसके बाद Next Button पर Click करके अपना Password Type करें और Sign in Button पर Click करें. अब आप Successfully Logged in हो जाते हैं.

Step 5: Sign in होने के बाद आपको Gmail का Dashboard नजर आने लग जाता है. यहाँ से आप किसी को भी आसानी से Mail Send अथवा Receive कर सकते हैं.
Step 6: Gmail के Dashboard के Right Top Corner पर आपको एक Icon देखने को मिल जाता है. इसपर Click करने पर आपको दिखाए गए Image की तरह आपकी ID देखने को मिल जाती है.
Step 7: यहाँ पर आपको Manage Google Your Google Account पर Click करना होता है.

Step 8: इसके बाद आपके सामने आपके Gmail ID का Dashboard खुल जाता है. आपको यहाँ पर उपलब्ध Personal Info Botton पर Click करना होता है.

Step 9: इसके बाद आपको Scroll Down करके Password वाले Section में जाना होता है. इसपर Click करते ही यहाँ पर आपको आपका Current Password डालना होता है.
Step 10: इसके बाद आप यहाँ पर एक नया Password डाल सकते हैं. ध्यान रखे आपके Password में हर तरह के Special Characters अथवा Numeric भी उपलब्ध होने चाहिए.
Step 11: जैसे ही आप आपका Password Confirm करके Continue Button पर Click करते हैं. आपका Password Change हो जाता है.
- Google Duo क्या है – Google Duo कैसे Use करें | कैसे डाउनलोड करें
- Gmail ID कैसे बनाए, Gmail Account कैसे बनाए, Complete Guide
- Gmail कैसे करते हैं, Email कैसे लिखते हैं, Unsend कैसे करें
Gmail Ka Password Kaise Banaye
Step 1: Gmail का Password बनाते वक़्त आपको कम से कम 8 Charecters का इस्तेमाल करना होता है.
Step 2: इसके बाद आपको कभी भी आपका Mobile Number, DOB, आपकी Girlfriend का Number या फिर ऐसा कुछ जो आपकी लिए सबसे प्रिय हो अथवा जिसका अंदाज़ा लगाना आसान हो. ऐसा कोई भी Password नहीं रखना चाहिए.
Step 3: आपको आपके Password में Special Charecters का भी इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे की: @, #, $, %, ^ इत्यादि.
Step 4: आपका Password किसी के भी द्वारा Guess करना जितना कठीन होता है, आपका Account उतने ज़्यादा लम्बे समय तक Secure रहता है. Example के तौर पर: अगर हम हमारी ID का Password
आशा करते है की आपको ये Gmail ID Ka Password Kaise Change Kare और Gmail Account Ka Password Kaise Change Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.