Dhani App क्या है, Loan कैसे लें, इस्तेमाल कैसे करें, APK

Dhani App Kya Hai और Dhani App Se Loan Kaise Le

आज हम जानेंगे की Dhani App Kya Hai और Dhani App Se Loan Kaise Le इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Dhani App Kya Hai

Dhani App एक तरह का Loan Lending App है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से कम से कम ₹1,000 से लेकर ₹15 लाख रूपए तक का Loan बस कुछ Clicks में ले सकते हैं. यह एक भरोसेमंद App है, इसका इस्तेमाल 1 करोड़ से भी ज़्यादा लोग कर रहे हैं.

Dhani App की Parent Company का नाम IndiaBulls है. इस App में आपको आपके Credit Score के Basis पर Loan धनराशि की Limit दी जाती है. इसकी मदद से आप अपने रोजमर्रा की जरूरतें को Short Term पूरी कर सकते हैं. यह एक भारतीय App है जिसका इस्तेमाल कर हम किसी भी UPI, बैंक अकाउंट इत्यादि में Payment Transfer कर सकते हैं.

Dhani App Download Kaise Kare

आप Dhani App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए Steps को Follow करके Dhani App Download कर सकते हैं.

  • सबसे पहले Play Store App Open कर लें.
  • फिर Top Search Box में Dhani लिखकर Search करें.
  • इसके बाद आपके फ़ोन में Dhani: Online Shopping App आने लग जाता है.
  • आप Install बटन पे Click करते ही आपका Dhani App डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है.
  • इसके बाद कुछ ही देर में Dhani App ऑटोमेटिकली Install हो जाता है.

Dhani App Se Loan Kaise Le

Dhani App से Loan बहुत आसान है. इस App से Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल या उससे ऊपर की होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास एक Active Mobile नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट जैसे जरूरी कागजात होना आवश्यक है.

इस App को ओपन करते ही आपको इस App के बारे में एक Short Information दी जाती है. इसके बाद आपको यहां पर कॉल, एसएमएस, स्टोरेज इत्यादि की Permission देनी पड़ती है. इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है.

OTP Verification होते ही आपको यहाँ पर एक Unique Password Set करना होता है. ध्यान रखें इस Password का इस्तेमाल हर बार Login करने के लिए करना अनिवार्य है. इसके बाद आपके सामने कुछ Forms आते हैं जिनमें आपको आपकी Details डालनी होती है. जैसे की PAN Card, आधार Card, आपके Job Details इत्यादि.

यह सभी इनफार्मेशन Verify होने के बाद यह App ओपन हो जाता है. आपको यहाँ पर आपका Dhani Wallet देखने को मिल जाता है. इस Wallet में आपको आपके CBIL Credit Score के बेसिस पर एक Fixed Amount की लोन दे दी जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतना ही ज्यादा यहाँ से लोन Amount ले सकते हैं.

इसके अलावा आप जितने अच्छे से यह Account Manage करते हैं, आपकी Credit Limit वक़्त के साथ बढ़ाई भी जाती है.

Dhani App Kaise Chalate Hain

इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है:

  • Home
  • Shopping
  • My Card
  • Services
  • Profile

Home: यह App का Main स्क्रीन में जहां पर आपको इससे जुड़े कई सारे टास्क देखने को मिल जाते हैं एवं आप यहां से बड़ी आसानी से किसी भी  तरह लोन ले सकते हैं.

आप यहां पर आपका वॉलेट बैलेंस एवं आपका Daily Credit Limit भी चेक कर सकते हैं. एवं उस पर नजर रख सकते हैं अगर वह काम होता है तो आप उसको उसकी डेडलाइन खत्म होने से पहले भर दे अन्यथा आप को जुर्माना देना पड़ जाता है.

आप यहां पर आपके दोस्तों को यह एप्लीकेशन रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, इसके बाद अगर आप यहां पर इस एप्लिकेशन का उपलब्ध प्राइवेट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस पर हर ट्रांजैक्शन पर दो से तीन परसेंट का कैशबैक हर बार मिलता ही है.

आप यहां पर अगर गेम्स खेलने में काफी अच्छा शौक रखते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर के पेमेंट बड़ी आसानी से यहां से कर सकते हैं.

अगर आप किसी तरह का इंश्योरेंस या Mutual फंड मार्केट में कोई स्टॉक लेना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी यहां से लोन लेकर वहां पर Stock खरीद सकते हैं और एक अच्छा रिटर्न पाकर पैसे कमा सकता है.

आप अगर अक्सर बीमार रहते या फिर आपको किसी तरह की कोई बड़ी बीमारी है जिसकी इलाज भी काफी ज्यादा पैसे लगने वाला है तो आप यहां से आपकी एवं आपके घर की पूरी सुरक्षा के लिए फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस भी ले सकते हैं.

इस इंश्योरेंस की सबसे खास बात यार की या आपके साथ साथ आपके घर वालों का भी पूरा ध्यान रखता है एवं सारे खर्चे, दवा एवं हॉस्पिटल के बिल Pay करने में यह ऐप आपकी बहुत मदद करता है.

आप इस ऐप की मदद से प्राइवेट डॉक्टर से भी कंसल्ट कर सकते हैं. एक प्राइवेट कंसलटेंसी होती है जिसमें डॉक्टर आपके लिए उपलब्ध होते हैं और आपके लिए एक Slot बुक किया जाता है जिसमें आप आपके बारे में डॉक्टर से बात कर आपकी परेशानी का समाधान ले सकते हैं.

Shopping: इस section का इस्तेमाल कर आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अगर शॉपिंग करने जाते तो आपको इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की वजह से वहां पर कई सारे ऑफर देखने को मिल जाते हैं इनके लुफ्त उठा कर आप एक अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं

My Card: अगर आपने इस प्लेटफार्म पर कोई भी प्लैटिनम यह प्रीमियम कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई है तो आपको इस सेक्शन में आपके वह सभी कार्ड की जानकारी विस्तार में देखने को मिल जाती है.

आप यहां पर आपके कार्ड की पूरी डिटेल्स जैसे कि नाम, कार्ड नंबर, Expiry एवं Cvv की डिटेल्स विस्तार में जान सकते हैं तथा वह कार्ड आप यहां से किसी भी प्लेटफार्म पर पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Services: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके कोई भी ऑनलाइन बिल पेमेंट बड़ी आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं एवं यहां पर मिलने वाले कई सारे डिस्काउंट का बढ़िया लुफ्त उठा सकते हैं.

आप यहां पर आपके रिचार्ज, वॉटर बिल पेमेंट, बिजली बिल, रेंट, फास्टैग इत्यादि जैसे ढेरों पेमेंट ऑनलाइन कर उन सभी पर कैशबैक पाकर काफी धनराशि बचा सकते हैं.

Profile: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपके प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं एवं उसे वक्त के साथ मॉडिफाई कर सकते हैं.

आपको यहां पर इस एप्लीकेशन से जुड़ी कई सारे सेटिंग्स एवं हेल्प की जानकारी मिल जाएगी और आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप FAQ सेंटर से पता कर सकते हैं.

Dhani App Me KYC Kaise Kare

आप आपके आधार कार्ड का उपयोग कर, आपका मोबाइल नंबर से OTP Verify करा कर आपका KYC प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. जैसे ही आप आपका आधार कार्ड का नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाता है. उस OTP को डालने के बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है जिसको भरते ही आपकी KYC Complete हो जाती है.

Dhani Account Close Kaise Kare
  • Dhani App को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले Consumer Helpline पर Call करना होगा +91 1800-114-000.
  • वहां आपको Customer Care अधिकारी से शिकायत करनी है अथवा आपको आपका Dhani Account Delete करने को कहना होगा.
  • इसके बाद Document मे आपको Aadhar Card एवं PAN Card की एक कॉपी Attach कर आपको Mail करना होता है.
  • इसके 48 घंटे मे आपका Dhani का Account Permanently Delete कर दिया जाता है.
धनी लोन न चुकाने पर क्या होगा

Dhani App में Loan न चुकाने पर पहले आपसे वजह पूछा जाता है, इसके बाद आपको काम किस्तों में Loan चुकाने की राय दी जाती है. इसके बाद अगर आप Loan चुकाने में असमर्थ हैं तो आपको Warning दी जाती है. इसके बाद भी अगर आप Loan नहीं चुका पाते हैं तो आपके विरुद्ध Official कारवाही की जाती है, उपजा Credit Score Blacklist कर दिया जाता है. इसके उपरांत आपके ऊपर और कड़े से कड़े कारवाही ली जाती है.

Dhani App Se Paise Kaise Kamaye

Dhani App से आप आपके दोस्तों और प्रियजनों को यह App Refer करके पैसे कमा सकते हैं.

Dhani App Loan Customer Care Number

Dhani App Loan Customer Care Number: +91 0124-6555-555 है आप यहाँ पर Mon – Fri 8:00 A.M. से 8:00 P.M. के बिच कभी भी कॉल कर सकते हैं.

Dhani App Share Price

Dhani App Share Price आप दिए हुए Link से जान सकते हैं.

Dhani App Brokerage Charges

Dhani App Brokerage Charges आप दिए हुए Link से जान सकते हैं.

Dhani App Age Limit

धनि App इस्तेमाल करने के एलिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.

Dhani App Ka Malik Kaun Hai

Dhani App के मालिक(CEO): Mr. Sameer Gehlaut हैं.

Dhani App Wallet to Bank Transfer Time

Dhani App से कम से कम 24 घंटे, में आपके Account में पैसे भेज दिए जाते हैं.

Dhani App Se Loan Kaise Le

Dhani App में आपको Instant Credit Line का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर आप आपके Dhani account में बड़ी आसानी से लोन पा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Dhani App Kya Hai और Dhani App Se Loan Kaise Le, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
BYJU's App Kya Hai और BYJU's Me Job Kaise Paye

BYJU’s App क्या है, इस्तेमाल कैसे करे, Job कैसे पाए, Salary

AppsHow to GuideKaiseKya HaiMake Money
Chrome App Kya Hai - Chrome App Se Kya Hota Hai

Chrome App क्या है – Chrome App से क्या होता है | Chrome App Download

Apps
O Level Ka Result Kab Aayega - O Level Ka Result Kaise Dekhe

O Level का Result कब आएगा- O Level का Result कैसे देखे,ओ लेवल रिजल्ट

How to GuideEducationKaiseKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *