O Level का Form कैसे भरे – Exam, Fees, Qualification

आज इस post में हम सीखेंगे की O Level Ka Form Kaise Bhare और O Level Form Kaise Bhare कैसे NIELIT O Level Exam Form को fill-up किया जाता है. O level exam form fill करने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाइये और O level examination application form भरने पर कितनी fees लगती है.
अब लगभग सभी govt. jobs में apply करने के लिए आपके पास computer certificate होना जरुरी हो गया है यदि आपके पास कोई govt. certified computer certificate नही है तो आप govt. jobs के लिए apply तक नही कर सकते हो.
इसलिए India govt. संस्था NIELIT जिसका पुराना नाम DOEACC था बहुत से computer courses run (संचालित) करती हैं जैसे CCC, O Level, A Level, B Level इत्यादि. A और B grade की लगभग सभी govt. jobs में O level course जरुरी है ठीख इसी तरह C और D की लगभग सभी govt. jobs में CCC course जरुरी है.
हमारी कुछ last posts में आपको CCC और O level की पूरी जानकारी दी थी अगर आपने मेरी वो posts नहीं पढ़ी है तो नीचें दिए गये links पर click करके आप मेरी उन posts को पढ़ सकते हैं और अगर आपको उन सभी topics पर पूरी जानकारी है तो आप इस post को आगे पढ़ना continue करें.
- Read: CCC Course Syllabus, Fees, Exam इत्यादि की पूरी जानकारी हिंदी में
- O Level क्या होता है – Syllabus, Fees, Exam Form, Job की पूरी जानकारी
Table of Contents
O Level Ki Fees Kitni Hai
O level examination application form fill up करने से पहले मैं आपको बता दूँ जैसा की आप जानते है की O level में 4 exams और 1 practical होता हैं और अब अगर आप चाहो तो सिर्फ 1 exam के लिए apply कर सकते हो या आप एक साथ 2 या एक साथ 4 exams के लिए भी apply कर सकते हो practical के साथ.
हर एक theory exam paper की 500 Rs./- fee लगती है यानी अगर आप चारो exam papers एक साथ apply करते हो तो total fees 500 x 4 = 2000 Rs./- होगी और अगर आप practical के लिए भी apply करते हो तो उसकी fee है 300 Rs./- है और इसके अलावा 100 Rs./- exam form processing fee है.
इसका मतलब ये हुआ की अगर आप एक साथ चारो exam papers और practical के लिए एक साथ apply करते हो तो आपको 2000 Rs./- theory exam fee, 300 Rs./- practical fee और 100 Rs./- exam processing fee यानी total 2400 Rs./- fees लगेगी.
O level के सभी exam papers एक-एक दिन बाद होते है यानी अगर पहला paper 23 तारीख को है तो दूसरा 24 को होगा और ऐसे ही 25 को next exam होगा और इसके अलावा कुछ दिन बाद practical होगा.
- Apna App क्या है – Apna App में Job कैसे ढूंढे | Apna App Download
- Read Along App क्या है – Bolo App क्या होता है
O Level Ka Form Kaise Bhare
Step 1: सबसे पहले NIELIT की site को open कर लें और फिर right side में मौजूद Login Form में सबसे पहले User Type में आपको student select करना है उसके बाद आपको अपनी User ID और Password enter करना है और फिर last में Captcha enter करके Login button पर click कर दीजिये.

Step 2: अब सामने Dashboard open हो जायेगा जिसमे आपको exam notifications show होगा जिसमें आपको click on this link to apply for exam link show होगा जिस पर आपको click करना है.

Step 3: अब आपके सामने O level online examination form show होगा जिसमे आपको सबसे पहले Exam Medium select करना है यानी आपको O level exam Hindi में देना है या English में.
इसके बाद आपको Exam Center select करना है और इसके लिए आप कोई 2 city select कर सकते हो जहाँ आप आसानी से जाकर exam दे सकते हो.
इसके बाद आपको वो सभी theory papers और practical select करने है जिनके लिए आपको apply करना है और जैसे ही आप modules select करेंगे उसकी fee details आपको नीचें show होगी और फिर आपको declaration को select करके proceed button पर click करना है.
O Level Form Kaise Bhare

Step 4: अब आपके सामने आपका पूरा O level online examination form show होगा जिसे एक बार फिर से review करके आपको सबसे नीचे दिए Final Submit button पर click करना है.

Step 5: अब आपके सामने O level examination application की payment details show होंगी जहाँ आपको Online payment option select करना है और फिर Pay Online link पर click करना है.

Step 6: अब आप अपने Debit Card की information fill करके online payment process को पूरा कर दें. Payment होते ही आपके सामने O level examination application online payment response page show होगा जिसपर आपकी payment details show होंगी यानी आपका O level exam form fill up पूरा हो गया.

O Level Exam – FAQ
O Level Ka Full Form
O Level का Full Form Ordinary level होता है.
O Level Kya Hai
O Level एक Ordinary Level का computer course होता है जिस में हम computer की basic से ले कर mediator level की चीजे सीखते है
O Level Ke Fayde
O Level का course कर के आप बढ़ी ही आसानी से किसी भी कंपनी में data entry, computer operator, accountent की नौकरी कर सकते है.
O Level Ka Result Kab Aayega
इसका result हर 6 महीने में आता है जिसे आप online website पर जा कर देख सकते है. पोस्ट में हमने इसकी वेबसाइट दी है.
O Level Karne Ke Bad Job
data entry, computer operator, accountent, Telly Caller आदि के level की नौकरी कर सकते है.
O Level Project Kaise Banaye
आप अपने course में जो सीखते है उसके आधार पर अपना o level का project बना सकते है. या फिर हमरी website पर o level का project कैसे बनाये इसकी जानकारी पढ़ सकते है.
आशा करते है की आपको ये O Level Ka Form Kaise Bhare और O Level Form Kaise Bhare Post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
Sir ji exam from fill karne ke bad nieliet bhejana hota hi ke nahi
Yes …
Sir O level exam se future scope kya hai . Kya career growth mil skti hai please share.
For computer starting knowledge and govt jobs O Level best course hai …
kay mai 11th ke baad yani 12th me hu tho o level ya a level kar sakata hu
Aap O Level 12th ke baad hi kar skte ho …
Thanks..
Kya hum o level Ghar baithe kr skte h kya
Yes… aap ghar bethai bhi Direct O Level form fill karke kar skte ho ..
Sir kya O level ke liye 1 year experience necessary hai jaisa ki registration mein mangta hai.
Wo sirf mangte hai aap usme 1 likh dijiye uske liye kisi tarah ke certificate ki jarurat nhi hoti hai …
Sir, Maine as a direct student ‘O’ level ke liye apply kiya tha , maine uska examination form bhar diya hai aur payment bhi kar diya hai ab kya us examination form ko kis institute ko bhejna hoga. ?? examination form me neeche side NOTE me institute ko bhejne ko kaha gya hai….
Exam form ko kahin nhi bejna hai brother… registration form beja jaata hai NIELIT HQ me .. aur iski adhik
kya c level me bhi hard copy send karna hota hai