Read Along App क्या है, Read Along App Download कैसे करें,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Read Along App Kya Hai और Read Along App Download Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Read Along App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Read Along App Kaise Use Kare, Read Along App Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Read Along App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Read Along App Kya Hai

Read Along एक Online Reading App है, जो बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाने एवं सिखाने का काम करता है. इसमें Diya नाम की एक Assistant AI है जो आपके बच्चों को पढ़ाने का काम करती है. यह App खास तौर से बच्चों की रीडिंग Skills को ठीक करने के लिए बनाया गया है. इस App में आप खुद से कंटेंट पढकर सिख सकते हैं.

यह App आपको हर Word के Pronounciation के साथ साथ उसे कैसे इस्तेमाल करना है की जानकारी विस्तार में सिखाता है. इस App की AI आपके लिए सभी शब्दों के स्वक्ष व स्पष्ट उच्चारण करती है. इस App को बोलो App के नाम से भी जाना जाता है.

Read Along App Download Kaise Kare

आप Read Along App को निचे दिए Button पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके भी Read Along App डाउनलोड कर सकते हैं:

  • पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Read Along टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Read Along नाम का एक App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Read Along App Install भी हो जाता है.

Read Along App Kaise Use Kare

Read Along App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में बस Internet की सुविधा होना अनिवार्य है.

इस Application को Start करते ही आपके सामने एक एक Animated कार्टून Bot आपके मदद कनरे के लिए उपलब्ध रहेगी. आपको बीएस उसके बताये हुए निर्देशों का पालन करना है और आप इस App को चलाना सिख जायेंगे.

इस App में किसी भी तरह का कोई Login/Sign Up का झंझट नहीं है, इस App में बस कुछ Permission लगेंगे जैसे की Mic Permission ताकि जब आप बोले तो ये App समझ पाए आप सही बोल रहे हैं या गलत.

इस App में 3 सेक्शन उपलब्ध हैं:

  • Library
  • इनाम
  • गतिविधि

Library: इस सेक्शन में आपको ढेरों किताबें पढने को मिल जाएँगी जिन्हें पढ़ – पढ़ आप हर शब्द को पढने का सही उच्चारण सिख सकते हैं. इस सेक्शन में रोज़ अनेकों अच्छी अथवा रोचक बच्चों की किताबें जुडती रहती हैं.

यह App अभी Market में नया है तो हो सकता है अभी आपको इसे इस्तेमाल करने में कुछ परेशानियां आए पर इसके Final Version तक के लिए ये App बेस्ट है अगर आप शुरू से आपके किसी भी लोकल Language से English सीखना चाहते हैं.

इस App में फिलहाल में ऐसी कोई किताबें नही है जिनमें अंग्रजी के बड़े बड़े शब्द हो जिन्हें अपने कभी सुना तक भी नही. यह App Reading हैबिट के साथ साथ बच्चों को हर शब्द का सही उच्चारण करना भी सिखाता है.

इनाम: इस सेक्शन में आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं आपको उन प्रैक्टिस के उपर Stars मिलते हैं. आप इन Stars को इकठ्ठा कर के कई अच्छे इस App में उपलब्ध Virtual इनाम जित सकते हैं.

हर इनाम को जितने के लिए आपको Stars कमाने होंगे साथ ही उन Stars के साथ आपके English सिखने की ख़ुशी वाली Pic लेके आपको यहाँ पे भेजनी होगी.

गतिविधि: इस सेक्शन में आप आपकी सिखने के गति विधि देख सकते है की आपने कितना कुछ सिखा रोज़ यहाँ पे बोल बोल के पढने में. इस सेक्शन में आप आपके रोज़ के लक्ष्य अथवा आपके एक हफ्ते पुरानी गतिविधि का पूरा विवरण कर सकते हैं.

इस सेक्शन में आप आपका दैनिक लक्ष्य, आपके पिछले हफ्ते का लक्ष्य, एवं आपके द्वारा पढ़ी गयी सरे दिन भर में किताबों के बारे में यहाँ पे आपकी गतिविधि उपलब्ध रहेगी.

Read Along App Ke Fayde
  • इस App में आप हर शब्द का सही उच्चारण सिख सकते हैं.
  • Read Along App सभी के लिए Free में उपलब्ध है.
  • Read Along App में आप किसी भी लोकल भाषा से अंग्रजी बोलना सिख सकते हैं.
  • इस App में कई सरे इंटरैक्टिव Games उपलब्ध हैं जो आपको खेल खेल में अंग्रजी सिखाने में मदद करते हैं.
  • इस App का रोज़ इस्तेमाल के लिए आपको Internet Connection की कोई जरुरत नही.
  • इस App में किसी भी तरह के Ads उपलब्ध नही हैं.
  • इस App में आपकी किसी भी तरह की कोई Personal जानकारी नही ली जाती है.
  • यह App खुद से Confirm करता है की हमारे द्वारा बोला गया Pronounciation सही है या नहीं.
  • यह हमारी बातों को कभी भी किसी सर्वर पर नही भेजता है.
रीड अलोंग ऐप में कितनी भाषाएं हैं

इस App में भारत में उपलब्ध हर तरह की जानी मानी भाषाओँ का इस्तेमाल किया गया है. 

आशा करते हैं आपको Read Along App Kya Hai और Read Along App Download Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *