Apna App क्या है, Apna App में Job कैसे पाए, Apply कैसे करें,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी 10वीं/ 12वीं के बाद काम करके पैसे कमाने की जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Apna App Kya Hai और Apna App Me Job Kaise Paye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Apna App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की Apna App इस्तेमाल कैसे करें, Download कैसे करें, इस्तेमाल करने के फायदे, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Apna App क्या है पढ़ने से………

Apna App Kya Hai

Apna App, Jobs ढूंढ़ने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक भारतीय Online Platform है जिसका इस्तेमाल कर हम घर बैठे Job के लिए Apply कर सकते हैं. इस App की मदद से आप अपने Skills एवं योग्यता अनुसार आस पास के Area में Job ढूंड सकते हैं. आप यहाँ पर उन Jobs को Post करने वाले लोगों से बात करके Job पा सकते हैं.

अगर आप एक College Student हैं या 10वीं पास हैं तो आप यहां पर आपके Skills एवं योग्यता अनुसार Job Search कर सकते हैं. इस Platform की मदद से Blue Collar Jobs के काम दिए जाते हैं. यह का Contract Based होते हैं. आपको यहाँ पर आपकी योग्यता अनुसार Contract Based, Part Time, Work From Home एवं Full Time जैसे सभी तरह के Jobs मिल जाते हैं.

इस Application की मदद से Job पाने के लिए आपको किसी एक Skill में माहिर होना जरुरी है. इसके बाद आप बिना ज़्यादा Interveiw के उस Job को करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आपका काम Job देने वाले व्यक्ति को पसंद आता है तो वह आपको अच्छी Salary के साथ साथ अच्छी Rating भी देता. आपकी Rating जितनी अच्छी होती है आपको उतने ज़्यादा लोग Hire करते हैं.

Apna App Me Job Kaise Paye

Apna App ओपन करें. इसके बाद इस Application के होम स्क्रीन पर आपको ढेरों Job Vacancy देखने को मिल जाती हैं. आप आपके Location अथवा Skills Set Interest के अनुसार यहाँ पर किसी भी फील्ड की कंपनी में Job ढूंड सकते हैं अथवा Apply कर सकते हैं.

इस प्लेटफार्म पर किसी भी Job में Apply करने के बाद आपको उस Job में Required स्किल पर एक Short टेस्ट देना होता है. अगर आप इस टेस्ट में पास हो जाते है तो आपको HR की तरफ से एक इंटरव्यू के लिए Message/ Call आता है.

अगर आप वह Test के बार में पास नही कर पाते हैं तो आपको वह टेस्ट फिर से देने का मौका दिया जाता है. इसके अलावा आगे के प्रोसेस के लिए आपको सबसे पहले यह टेस्ट पास करना अनिवार्य है. इस टेस्ट आपसे आपके Skill एवं उस Job से जुड़े कुछ Basic सवाल पूछे जाते हैं. अगर आपको उस फील्ड की अच्छी जानकारी है तो आप यहाँ पर कई सारी नौकरियां पा सकते हैं.

Apna App Par Account Kaise Banaye

Apna App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप ही एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में तब इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए.

इस Application को Open करते ही आपके सामने एक Flash Screen आती है इसके बाद आप यहाँ पर आपके Mobile Number का OTP Verify करा कर आसानी से Account बना सकते हैं. इसके बाद आप यहाँ पर या तो पहले आपकी Profile अपडेट कर सकते हैं या आप Direct Job Search कर उसपर Apply कर सकते हैं.

Apna App Istemal Kaise Kare

इसके अतिरिक्त आप इस एप्लीकेशन में आपका ऑनलाइन विजिटिंग कार्ड भी बना सकता हैं. अगर आप उसका हार्ड कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए यहाँ आपसे कुछ अमाउंट Pay करना होता है उसके बाद आपके घर वह Card पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है.

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन का Main स्क्रीन देखने को मिल जाता है. यहां पर ढेरों सेक्शन उपलब्ध हैं. जैसे की:

  • Jobs
  • Groups
  • Connect
  • Card
  • Notification
  • Chats

Jobs: यहां पर आपको उपलब्ध ढेरों वैकेंसी एवं कितने कैंडिडेट की रिक्वायरमेंट है जैसी सभी तरह की जानकरी विस्तार में मिल जाती है. आप यहां पर आपका Skill सेट कर बड़ी आसानी से Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको यहां पर उस जॉब से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे कि: वह किस पोस्ट की Job है, उसमें कितनी इनकम आपको मिलने वाली है, जॉब में काम करने का वक्त, जॉब की लोकेशन अथवा कौन सी बिल्डिंग/एड्रेस पर यह जॉब मिल रही है की पूरी जानकारी विस्तार में देखने को मिल जाती है.

Groups: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर कई सारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर लोगों को बल्क में Hire किया जाता है. आप यहां पर उन लोगों से भी जुड़ सकते हैं जो कि आपकी ही तरह जॉब ढूंड रहे हैं. आपको यहां पर ढेरों Groups देखने को मिल जाता है. उन Groups के एक्टिव Members, आमतौर पर जॉब Vacancies डालते रहते हैं.

अगर आप Government सेक्टर में काम करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर कई सारे Free Groups मिल जाते हैं. इनसे जुड़कर आप आपकी तैयारी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. आपके यहां पर कई सारी परीक्षा के Solved Important Questions की जानकारी भी दी जाती है.

Connect: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध कई सारे HR Executive/ Admin से डायरेक्ट बातें कर सकते हैं एवं उनसे जॉब के लिए सजेशन मांग करते हैं एवं उनके बताए हुए जगह पर जाकर जॉब पा सकते हैं.

आप यहां पर और भी अन्य लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं आप यहां पर आपके दोस्तों को जोड़ सकते हैं एवं से भी चैट कर बातें कर सकते हैं और उन्हें अगर किसी जॉब की बेहद जरूरत है तो आपने इस प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं.

Card: इस एप्लीकेशन पर आपको आपके बारे में बताने के लिए कोई ज्यादा जानकारी नहीं देनी पड़ती है आप यहां पर एक छोटा सा शॉर्ट डिस्क्रिप्शन Online Visiting Card बड़ी आसानी से बना सकते हैं.

आपको यहां पर बस आपका नाम आप किस राज्य में रह रहे हैं आपका डेट ऑफ बर्थ आपका एड्रेस आपकी पढ़ाई इत्यादि जैसे बेसिक जानकारी डालनी होती है इसके बाद आपका यह कार्ड बड़ी आसानी से तैयार हो जाता है.

आप जितने अच्छे तरीके से यहां पर काम करते हैं आपको उस बेसिस पर यहां पर हर काम में रेटिंग दिया जाता है.

उस रेटिंग से आपकी प्रोफाइल और ज्यादा अच्छी होती है एवं आप जहां पर भी अप्लाई करते हैं उन्हें पता चलता है कि आप कितने अच्छे कैंडिडेट है एवं कितनी मैंने आपका काम करते हैं

Notification: अगर आपका कहीं पर भी सिलेक्शन हुआ है तो आपको रिकॉर्डिंग इस सेक्शन में इंपॉर्टेंट नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है.

Chats: अगर आपने कहीं पर भी अप्लाई किया है तो वहां के Hr Executive से बात करने के लिए आप इलेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस प्लेटफार्म पर आपके दोस्तों को भी जोड़ सकते हैं एवं उनसे भी इस सेक्शन में बातें कर सकते हैं.

Apna App Download Kaise Kare

आप Apna App निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप नीच दिए स्टेप्स को Follow कर Apna App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर सर्च बार पर क्लिक करें और Apna Type करें.
  • इसके बाद आपको Apna: Job Search, Alerts India App देखने को मिल जाता है.
  • अब आप Install बटन पे Click करके इस App Download एवं Install कर सकते हैं.
App Name:Apna: Job Search, Alerts India
App Size:45 MB
Developer:Apna
Release Date:Jul 26, 2019
Apna App Per Job Kaise Paye

Apna App पर Job पाने के लिए अप्जो यहाँ अकाउंट बनाना होगा और जिस फील्ड में आपकी मास्टरी है उस फील्ड में Job के लिए Apply करना होगा. इसके बाद अगर आप बेस्ट कैंडिडेट होते हैं तो आपको वहां पर बड़ी आसानी से Job मिल जाती है.

Kya Apna App Sahi Hai

Apna App एक सही एवं अच्छा भारतीय Job देने वाला Online प्लेटफार्म है. जहाँ आपको अगर किसी भी एक Skill में अछे से जानकारी है तो आपको यहाँ बिलकुल Job मिल जाएगी.

Apna App Me Kya Hota Hai

Apna App में कई सारे HR Job की ढेरों Vacancy डालते हैं और अगर आपको उस

आशा करते हैं आपको Apna App Kya Hai और Apna App Me Job Kaise Paye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *